Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खुद ही खुदा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खुद ही खुदा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खुद ही खुदा.

    PopularLatestVideo

Saheb

जब वह खुद ही खुदा से मुझसे दूर जाने की दुआ करेगा #Love #Life #mohabbat #duaa #शायरी

read more
mute video

Abhinay Singh

”मुझे क्या हक़ मैं किसी को मतलबी कहूँ , मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ...!“ #Shayari

read more
” मुझे क्या हक़ मैं किसी को मतलबी कहूँ ,
मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ “ ”मुझे क्या हक़ मैं किसी को मतलबी कहूँ ,
मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ...!“

आयुष पंचोली

सत्य को कोसों दूर छोड़कर, झुठ का आलिंगन कर बैठे। इन्सान बनना था तुमको, तुम खुद ही खुदा बन बैठे। आयुष पंचोली ©ayush_tanharaahi #kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan

read more
सत्य को कोसों दूर छोड़कर,
झुठ का आलिंगन कर बैठे।
इन्सान बनना था तुमको, 
तुम खुद ही खुदा बन बैठे।

आयुष पंचोली 
©ayush_tanharaahi
 #NojotoQuote सत्य को कोसों दूर छोड़कर,
झुठ का आलिंगन कर बैठे।
इन्सान बनना था तुमको, 
तुम खुद ही खुदा बन बैठे।

आयुष पंचोली 
©ayush_tanharaahi

Anuj gurjar101

"खुद को खुद ही खुदा समझ बैठे हैं सत्ता के सिंहासन पर रामरूपी रावण बनें बैठे है, अहंकार में डूब गए हैं ये इस कदर कि अन्नदाता को भी दानव स

read more
"खुद को खुद ही खुदा समझ बैठे हैं सत्ता
 के सिंहासन पर रामरूपी 
रावण बनें बैठे है,
 अहंकार में डूब गए हैं ये इस कदर कि
अन्नदाता को भी दानव 
समझ बैठे हैं...!

©Anuj gurjar101 "खुद को खुद ही खुदा समझ बैठे हैं सत्ता
 के सिंहासन पर रामरूपी 
रावण बनें बैठे है,
 अहंकार में डूब गए हैं ये इस कदर कि
अन्नदाता को भी दानव 
स

i am Voiceofdehati

हम प्रगतिशील से प्रगतिवान हो गए हमारे संस्कार न जाने कहां खो गए हमें अब कोई फर्क नहीं पड़ता किसी के जिंदा होने या मरने से हम खुद ही खुदा के #yqdidi #yqhindi #reality_of_life #मेरीक़लमसे #voiceofdehati #yqlifequotes #प्रगति_की_नयी_सीढ़ी

read more
हम प्रगतिशील से प्रगतिवान हो गए
हमारे संस्कार न जाने कहां खो गए
हमें अब कोई फर्क नहीं पड़ता
किसी के जिंदा होने या मरने से
हम खुद ही खुदा के समान बन गए
पहले सर झुका के जाते थे 
सब मां बाप के पास
अब मां बाप भी हमारे “अरे यार” बन गए
पहले गीता, रामायण पढ़ कर अनपढ़
ही कहलाते थे लोग
हम थोड़ी अंग्रेजी में ही विद्वान हो गए,

“हम प्रगतिशील से प्रगतिवान हो गए” हम प्रगतिशील से प्रगतिवान हो गए
हमारे संस्कार न जाने कहां खो गए
हमें अब कोई फर्क नहीं पड़ता
किसी के जिंदा होने या मरने से
हम खुद ही खुदा के

i am Voiceofdehati

जो लिया निर्णय उसे पूरा करो यूं बंधनों में न पड़ो खुद को पहचान कर, रास्ते तब ही चुनों जब हो भरोसा पूरा, तैरकर पार कर जाओगे दरिया तभी उसमें क #yqdidi #myquote #lifegoals #मेरीक़लमसे #yqinspiration #yqsnatni #voice_of_village #कबिलियत

read more
जो लिया निर्णय उसे पूरा करो
यूं बंधनों में न पड़ो
खुद को पहचान कर, रास्ते तब ही चुनों
जब हो भरोसा पूरा, तैरकर पार कर जाओगे दरिया
तभी उसमें कूदो,
नहीं तो बहुत कुछ है दुनिया में, उसमें खुद को ढूंढ़ो
खुद को कभी बेकार न समझो
जब होने लगो हताश जीवन में तब
कभी बैठो अकेले शांत मन से 
और सोचो
भगवान ने है गर तुम्हें बनाया,तो कोई तो काबिलियत दी ही होगी
बस उसी काबिलियत को पहचानों
सफलता पाने का सूत्र होता है
यह सोचकर कभी हार न मानो
जो करो पूरी ताकत झोंक दो
खुदा के भरोसे न रहो
खुद ही खुदा बनो
मुश्किलों को खत्म करके रास्ते न बनाओ
बल्कि
मुश्किलों पर चढ़कर उसी पर झंडे गाड़ आओ जो लिया निर्णय उसे पूरा करो
यूं बंधनों में न पड़ो
खुद को पहचान कर, रास्ते तब ही चुनों
जब हो भरोसा पूरा, तैरकर पार कर जाओगे दरिया
तभी उसमें क

Shiwalika_SSS

अहले-चमन के खातिर दीवाना वो , अपने घर आंगन को छोड़ चला था, जो धर्म से था नास्तिक वो बन्दा, कर्मों से खुद ही खुदा हो चला था। सिर्फ एक भारत माँ #yqbaba #शहीद #hindipoetry #yqdidi #yqhindi #भगतसिंह #bhagatsingh #bestyqhindiquotes

read more
दीवाने शहीदों की मोहब्बत-ए-वतन की,
तमाम उम्र दास्तान-ए-उल्फ़त कहेंगे,
हम हिंदुस्तान के बाशिंदे जब तक जियेंगे,
"भगत सिंह" तुम्हारे कर्ज़दार रहेंगे ।।

रंग बिखरे हैं हज़ारों ज़माने में लेकिन,
अपना चोला "बसंती" वो रंग कर चला था,
ज़माना दीवाना है हुस्न का वो तो,
मोहब्बत आज़ादी के संग कर चला था।
महफूज़ किनारों की कब चाहत उसे थी,
थे इरादे हम खून की गंगा में बहेंगे।
हम हिंदुस्तान के बाशिंदे जब तक जियेंगे,
भगत सिंह तुम्हारे कर्ज़दार रहेंगे।।🙏
Read the caption....

     अहले-चमन के खातिर दीवाना वो ,
अपने घर आंगन को छोड़ चला था,
जो धर्म से था नास्तिक वो बन्दा,
कर्मों से खुद ही खुदा हो चला था।
सिर्फ एक भारत माँ

ज़िंदादिल संदीप

खुद ही में खुदा मिले ..खुद ही मिलते राम।।।।। #विचार

read more
घट घट में मैं बसु...घर घर मिल्यो राम..
देखा खुद को ढूंढ के ...तभी मिल्यो आराम ।
औरों की स्वीकृति छोड़ दी ..खुद ही मिलते काम..
केवट वो हमारे भयो..सब तो हरि के नाम।।।।। खुद ही में खुदा मिले ..खुद ही मिलते राम।।।।।

Arzoo

खुद के ही खुदा ---- #fourlinepoetry

read more
#FourLinePoetry कुछ इस कदर हम अपनों से जुदा हो बैठे, 
अपनी ही मुस्कुराहटो से खफा हो बैठे ,
मोहब्बत के खुदा को बद्दुआ दे बैठे ,
अब हम खुद के ही खुदा हो बैठे ।

©Arzoo खुद के ही खुदा ----

#fourlinepoetry

ज़िंदादिल संदीप

खुद ही फ़कीर ..खुदा का नूर

read more
लहू का कतरा कतरा है खसलत से भरा..
ज़िंदादिल हूं मैं..मौत से कब मैं मरा..
ख़ुदमुख्त़ियारी मे डूबा हूं हर पल ..
ज़िंदादिली से कुछ पल जी के तो देखो जरा..

अंजान सी राहों को मिला कोहसार का साथ..
बढ़ते थे हौसले मेरे मिला हाथों में हाथ..
इस्तकबाल करता रही हर मंज़िल मेरी ..
खमदार तो हूं मैं..पर ना कभी कदमों में पड़ा..

कैफीयत देने की कभी जुररत ना पड़ी..
इस तेज़ी से चलती रही लम्हों की घड़ी..
खौस देने की फितरत ना थी ना होगी..
तकदीर की हर ताले की चाभी थी मुझमें जड़ी.. खुद ही फ़कीर ..खुदा का नूर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile