Find the Best राष्ट्रीय_बालिका_दिवस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
vinay vishwasi
'राष्ट्रीय बालिका दिवस' पर लिखित दोहा होती है जी बालिका, लक्ष्मी का ही रूप। क्यों मारें हम गर्भ में, जो है बहुत अनूप।।१९।। विनय कुशवाहा 'विश्वासी' देवरिया (उत्तर प्रदेश) #राष्ट्रीय_बालिका_दिवस #विश्वासी
#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस #विश्वासी
read moreAnita Saini
एक गर्भस्थ बालिका शिशु की व्यथा😶😭 (अनुशीषर्क में...) 👇👇👇👇👇 एक गर्भस्थ बालिका शिशु की व्यथा😢😭 अपने लहू की बूँद-बूँद से संचित किया, फिर क्यूँ, बताओ ना माँ.... क्यूँ मुझे जीवन जीने से वंचित किया...? जानती हूँ कि तेरा ना क़ुसूर रहा होगा,
एक गर्भस्थ बालिका शिशु की व्यथा😢😭 अपने लहू की बूँद-बूँद से संचित किया, फिर क्यूँ, बताओ ना माँ.... क्यूँ मुझे जीवन जीने से वंचित किया...? जानती हूँ कि तेरा ना क़ुसूर रहा होगा,
read moreDee . . . . .चातक
राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं💐💐 ईश्वर करें . . . .🙏 हर बच्ची जिए. . .मुस्कुराए. . .उड़े . . और कर पाए अभिव्यक्त खुद को🙏 ना डरे.......ना घुटे...... ना करने पड़े हर कदम समझौते उसे 🙏 ना भुगते सजा उन गुनाहों की .......जो उसने कभी किये ही नही🙏 सब कुछ कर समर्पित अपना ....... ना तरसे कभी अपनों के प्यार और परवाह के लिए🙏 जी पाए वो भी अपने लिए . . . .अपनी तरह. . और अपनों के साथ 🙏 खिल सके ..... उड़ सके ... और मुस्कुरा सके ... ईश्वर करें. . . . . 🙏 हर बच्ची जी पाए बचपन... .... जी पाए हर उम्र अपनी... ... न होना पड़े उम्र से पहले उम्रदराज उसे🙏💕🙏 #राष्ट्रीय_बालिका_दिवस
तुषार "बिहारी"
#Nationalgirlchildday नन्हें नन्हें कदम लेकर आई वो जब इस दुनिया में, सोचा होगा उसने कि देख उसे सब खुश होंगे, पर ऐसा ना था कुछ खुश थे, कुछ नाटक कर रहे थे, फिर भी उसके मासूम चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान थी । क्या कसूर है उसका जो उसके जन्म लेते ही कुछ के जज़्बात बदल गए, इसलिए कि वो बेटी है जिसके कारण कुछ के अंदाज ही बदल गए । ये कैसा समाज है जो इतना भेद भाव करता है, बेटा होने पर बधाइयां बेटी पर ताने कसता है । ये कैसी सोच लिए फिरते है इनको किसका गुमान है, क्या बेटियां कुछ नहीं सिर्फ बेटे ही अभिमान है । शर्म आती है ऐसे लोगों पर जिनकी ऐसी सोच है, बेटे ही सब कुछ है और बेटियां पैर की मोंच है । बेटियों ने जो किया है वो बेटे नहीं कर पाए, सिर्फ ये झूठी शान है कि बेटे ही सब कर पाए । फिर क्यों इसे अपनाने में इतना झिझका जाता है, फिर क्यों इसे दुलारने में इतना सोचा जाता है । क्या इसे हक नहीं इस दुनिया में आने का, क्यों इसके जन्म पर माँ को दुत्कारा जाता है । बेटा हो या बेटी दोनों ही एक समान, बेटा अगर शान है तो बेटी है स्वाभिमान । ©तुषार "बिहारी" नन्हें नन्हें कदम लेकर आई वो जब इस दुनिया में, सोचा होगा उसने कि देख उसे सब खुश होंगे, पर ऐसा ना था कुछ खुश थे, कुछ नाटक कर रहे थे, फिर भी उसके मासूम चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान थी । क्या कसूर है उसका जो उसके जन्म लेते ही कुछ के जज़्बात बदल गए, इसलिए कि वो बेटी है जिसके कारण कुछ के अंदाज ही बदल गए । ये कैसा समाज है जो इतना भेद भाव करता है, बेटा होने पर बधाइयां बेटी पर ताने कसता है ।
नन्हें नन्हें कदम लेकर आई वो जब इस दुनिया में, सोचा होगा उसने कि देख उसे सब खुश होंगे, पर ऐसा ना था कुछ खुश थे, कुछ नाटक कर रहे थे, फिर भी उसके मासूम चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान थी । क्या कसूर है उसका जो उसके जन्म लेते ही कुछ के जज़्बात बदल गए, इसलिए कि वो बेटी है जिसके कारण कुछ के अंदाज ही बदल गए । ये कैसा समाज है जो इतना भेद भाव करता है, बेटा होने पर बधाइयां बेटी पर ताने कसता है ।
read moreSonal Panwar
DaughtersDay आओ शिक्षा की अलख जगाए, इस पर है हर बेटी का अधिकार, ज्ञान के ओज से ही होता है, उज्ज्वल सकल घर संसार। ©Sonal Panwar #राष्ट्रीयबालिकादिवस #राष्ट्रीय_बालिका_दिवस
#राष्ट्रीयबालिकादिवस #राष्ट्रीय_बालिका_दिवस
read moreDilip Singh Harpreet
बेटी घर की स्यान छै बेटी ही अभिमान छै बेटी शिव की गंगा मान बेटी लछमी समान छै बेटा सूं कम को'न बेटी बेटी जै जै गान छै "हरप्रीत" #राष्ट्रीय_बालिका_दिवस #बहादुर_सिंह_चौहान ©Dilip Singh Harpreet #दिलीप_सिंह_हरप्रीत #मायड़भासा #SaveRajasthani #Nojoto #राजस्थान #RajasthanDiwas #RAJASTHANI
Poonam Tahzeeb
#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस हिम्मत रखती हूं मैं अंधेरो में भी मंजिल पाने की, माँ 🤗की दुवाओं ने मुझे बेख़ौफ़ बनाया है, मुझे ना डर लगता है अकेले चलने में अब! मेरे बाबा😍 ने मुझे इतना निडर बनाया है। 💪💪💪 -PP ©Miss Poonam.PP Ajit Bhai Yadav Hiyan Chopda Anshu writer सुरेश'अनजान' dhyan mira Sudha Tripathi
Ajit Bhai Yadav Hiyan Chopda Anshu writer सुरेश'अनजान' dhyan mira Sudha Tripathi
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited