Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सकू Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सकू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसकू बाई के गाने, सकू बाई के भजन, सकू बाई का गाना, सकू बाई का भजन, सकू का अर्थ,

  • 42 Followers
  • 177 Stories

s....ishu

nojoto hindi# four liner'sthought

read more
उड़ती रहूं बेफिक्र गगन में ऐसे मेरे हालात नहीं
छू लूं उन चांद तारो को इतने लंबे मेरे हाथ नहीं

कैद कर सकू इन हवाओं को अपनी मुठ्ठी में मेरे बाजुओं में वो बात नहीं
समुंदर की लेहरो में पांव रख सकू इतनी अभी मेरी औकात नहीं।
sm,❤️✍️ #nojoto hindi# four liner's#thought

Sweety Mamta

घुँघरु कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया। मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी। तब तक रवि ने आवाज लगाई ,, "अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना

read more
 घुँघरु

कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया।
मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी।
तब तक रवि ने आवाज लगाई ,,
"अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना

RajVin

उस चांद की तरह दूर बैठो,
या ऐनक की तरह मेरी नाक पर,
बस तुम मेरे नज़रो के सामने रहो।
तुम्हारी धड़कने मैं सुन सकू
सांसो को महसूस कर सकू,
ज्यादा नही बस मेरे इतने ही पास रहो।

 #NojotoQuote #nojoto #moon #specs #love #close #ask

Anand Mohan Jha

read more
अब मैं भी चाहता हूँ
 कि कोई तो हो
 जिसके साथ मैं भी क्रिसमस मन सकू।
कोई तो हो जिसके साथ में भी गुनगुना सकू।
कोई तो हो जिसको देख मुस्का सकू।
कोई तो हो जिससे दिल लगा सकू।।
मैं अकेला हूँ अगर कोई और भी अकेली है।
तो चलो दोनों मिल कर अकेलापन दूर करती हैं ।।

Sonu Delhi

देखा ना कर ऐसे के नजरे मिला ना सकू तेरे दीदार के बिना भी तनहा रह ना सकू क्यू इतनी मासूम हो तुम के कुछ गलत कहना चाहूं भी तो कह ना सकू।।

read more
देखा ना कर ऐसे के  नजरे मिला ना सकू
 तेरे दीदार के बिना भी  तनहा रह ना सकू
क्यू इतनी मासूम हो तुम
के कुछ गलत कहना चाहूं भी तो कह ना सकू।।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile