Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ritu_singh_ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ritu_singh_ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love you ritu name wallpaper, poem on basant ritu in hindi for class 7, basant ritu poem in hindi by famous poets, short poem on grishma ritu in hindi, poem on basant ritu in hindi,

  • 1 Followers
  • 13 Stories

Ritu Singh

अपने ही होठों पर मुस्कान देखने को तरसे हम,
जिंदा भी रहे और शमशान देखने को तरसे हम,
ये मोहब्बत भी क्या कहर बन कर बरसा,
कातिल की आंखों में ईमान देखने को तरसे हम ।।

©Ritu Singh #biharan_ritu #ritu_singh_ #bajjikanchalkibeti 

#NationalSimplicityDay

Ritu Singh

फूल सरीखी कुछ लड़कियां
इतनी कोमल होती है
कि रास्तों में पड़े पत्थरों में भी
देख लेती है खूबसूरती
और चुनकर उन्हें घर तक ले आती है
फिर घर के सबसे खूबसूरत कोने में
रखती है संभालकर
अमानत की तरह,
पत्थरों को चुनते किसी रोज
किसी मोड़ पर चुन लेती है 
वो अपने लिए
पत्थर - सा ही एक प्रेमी 
और ढूंढ लेती है 
उनके हृदय की गहराइयों में 
छिपी संवेदनाएं,
बारिश - सी ये लड़कियां
बचाए रखती है प्रेम .....।।

©Ritu Singh #biharan_ritu #ritu_singh_  #bajjikanchalkibeti 

#OneSeason

Ritu Singh

सिर्फ स्वयं की तलाश में ही नही
वरन् परिवार और संतान के 
सुख की तलाश में
प्रायः पिता बन जाया करते हैं बुद्ध।
घर से दूर
अजनबियों के बीच
दिन रात अकेले संघर्ष करता तपस्वी
और परिवार के बीच
सामंजस्य बनाने की कोशिश में
शांत,स्थिर योगी ।
यकीनन 
पिता से बड़ा योद्धा कोई नहीं ।।
रितु सिंह

©Ritu Singh #biharan_ritu #ritu_singh_ #bajjikanchalkibeti

#FathersDay2021

Ritu Singh

उदास थी आंखे बिछड़ते वक्त
जाने क्यों बिछड़ना हमें कभी आया नहीं ।।

©Ritu Singh #biharan_ritu #ritu_singh_ #bajjikanchalkibeti

#vacation

Ritu Singh

दहेज
दरअसल 
बेटी के सुख और खुशियों के लिए
एक पिता के द्वारा किया गया...असफल सौदा है ।

©Ritu Singh #biharan_ritu #ritu_singh_ #bajjikanchalkibeti

#dryleaf

Ritu Singh

हमारे समाज में 
लोगो को गिनती बस इतनी ही आती है
जिससे वो गिन सके
एक लड़की की उम्र,
एक पुरुष की कमाई,
दहेज में मिली रकम,
दूसरो की गलतियांँ ।
दरअसल पूरी उम्र 
वो खुद भी नही जान पाते
कि वो स्वयं
किसी बड़े मदारी के हाथों की 
एक छोटी - सी कठपुतली भर है 
जिसकी गिनती एक मत से अधिक 
कुछ भी नही ।।

©Ritu Singh #biharan_ritu #ritu_singh_  #bajjikanchalkibeti

#Corona_Lockdown_Rush

Ritu Singh

मत करो मुझसे इश्क़ ,एहसान कर दो
गले लगा लो मुझे,और बस ये बार - बार कर दो ।।

©Ritu Singh #biharan_ritu #ritu_singh_ 

#standAlone

Ritu Singh

मैं कभी नहीं चाहती 
कि जब मुझसे तुम मिलो
तब अपने साथ लाओ
कोई महंँगा तोहफा ।
दरअसल 
कोई भी भौतिक तोहफा
कभी नहीं भर सकता 
मेरे हृदय में
तुम्हारे लिए प्रेम ।
अतः तुम जब भी आओ
अपने साथ लेते आना
उम्र भर का वक्त,
मेरे हाथों को थामकर
मेरे माथे पर देना एक चुम्बन
और जाने से ठीक पहले
मुझे अपने बाहों में यूंँ भरना
जैसे बिछड़ना 
कभी भी हमारी कहानी का
हिस्सा ही न रहा हो ।

©Ritu Singh #biharan_ritu #ritu_singh_ #bajjikanchalkibeti 

#Light

Ritu Singh

#5LinePoetry 
कितने ताज्जुब की बात है ना
कि जब भी 
मैं तुम्हारे सीने से लगकर
बेतहसा रो लेना चाहती थी
तुमने दूर से ही
बहुत दूर चले जाना तय किया ।

©Ritu Singh #biharan_ritu #ritu_singh_ 
#5LinePoetry

Ritu Singh

आज फिर भीगा है ये शहर
या नमी है जो आंखों में उतरी है ।
कोई गम है जो पसरा है दूर तक
या तन्हाइयों ने फिर उंगली पकड़ी है ।।

ये मंजर है खौफ का
या वक्त को गुजर जाने की जल्दी है ।
ये विरह है जो असह्य है
या तेरी मौजूदगी में कोई कमी है ।।

वो दरिया है जो बैठा बहुत दूर
या ये रास्ते है जो खत्म होते नही है।
वो दर्द है जो घटता नहीं 
या वो सुकून जिसके हम होते नही है।।

कोई मांझी है जो पतवार थामे
या कोई साहिल जिसको लहरे भिगोती नही है ।
ये मन कि जो चंचल बहुत है
या ये दिल कि जिसको बस तेरी तलब लगी है ,
तेरी तलब लगी है ,
तेरी तलब लगी है ।।

©Ritu Singh #biharan_ritu #ritu_singh_ #रितु_सिंह
#Rose
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile