Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हाला Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हाला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about हाला अर्थ,

  • 9 Followers
  • 17 Stories
    PopularLatestVideo

Anupama Jha

कोरे कागज जैसे खाली प्याला
लिखकर लगे जैसे भर दी हाला
मिलती नही तृप्ति 
बस कुछ शब्दों से
लगती प्यासी अधर 
प्यासी मन की मधुशाला
भावों को जो मेरे 
भर दे लफ़्ज़ों से
घूँट घूँट पिला दे 
अपने हर्फ़ों से 
ऐसी हो कुछ 
मेरे मन की मधुशाला।
लालायित रहती कुछ रचने को
आकुल रहते जो शब्द
 हरपल सजने को
लहरों छन्दों से भरती ,बहती
ये मेरे मन की मधुशाला... #कोरा #कागज़#हाला#प्याला#हर्फ़#लफ्ज़
#YoPoWriMo
#YQdidi

Sachin Ratnaparkhe

तेरे जिस्म को साकी का प्याला बना लूं मैं,
तेरे रसीले होठों को आज हाला बना लू में,
रस्म-ए-मोहब्बत की अदायगी चाहता हूं में,
तुझे हवस के अंधेरे का उजाला बना लूं में। #साकी #प्याला #रसीले_लबों #हाला #रस्म_ए_मोहब्बत #हवस_का_अंधेरा 
#उजाला 
#erotica_hindi

गौरव दीक्षित(लव)

रग रग में पाखण्ड भरा है,#कालनेमि के अवतारी हो व्यासपीठ की मर्यादा के, तुम कलुषित #व्यापारी हो *🙏हर हर महादेव ✍🙏* #शायरी #कुरान #हिन्दू #घड़ा #छल #तुलसी #दर्शन #भृकुटि #वृन्दावन #हाला #अल्ला_मौला #वेद_सत्य #करुणानिधि #शिव_विवाह #खञ्जर #सनातनी_भाइयों

read more
रग रग में पाखण्ड भरा है,#कालनेमि के अवतारी हो
व्यासपीठ की मर्यादा के, तुम कलुषित #व्यापारी हो।

राम कृष्ण की कथा त्याग तुम, #अल्ला_मौला भजते हो!
लाज नहीं आती है तुमको, ईश्वर से #छल करते हो!!

दूर दूर से पैदल चल कर, तुमको सुनने आते थे!
मन में श्रद्धा भरी हुई थी, #दर्शन कर सुख पाते थे!!

सदा समझते रहे तुम्हें हम, #वेद_सत्य के तुम हो ज्ञाता!
व्यासपीठ चढ़ तुमने जोड़ा, पर #कुरान से अपना नाता!!

#करुणानिधि की करुणा भूले, शिव का विष ना दिया दिखाई!
रावण वध की कथा छोड़ कर, हमें #शायरी गई पिलाई!!

#शिव_विवाह का वर्णन छूटा, बिसर गई कौशल्या माई!
चन्द्रमुखी ने व्यासपीठ से, #हाला की महिमा बतलाई!!

भुला दिया अरबी डॉलर ने, #वृन्दावन की माटी को!
लूट लिया फिल्मी गानों ने, #तुलसी की परिपाटी को!!

जिस समाज ने पूजा तुमको, हर प्रकार का मान दिया!
पैसों के लालच में तुमने, उस पर #खञ्जर तान दिया!!

हम से खाया हमसे पाया, यह कैसा उपहास किया!
हिन्दू होकर तुमने आखिर, #हिन्दू का ही नाश किया!!

#भृकुटि हमारी तनी हुई है, हृदय कुण्ड में ज्वाला है! 
और तुम्हारे सब पापों का,#घड़ा फूटने वाला है!!

कोटि कोटि हिन्दू जागा है, यह और नहीं चलने देंगे!
#व्यासपीठ की मर्यादा से, हम खेल नहीं होने देंगे!!

सभी हिन्दू भाईयों बहनों से आग्रह है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है, और जागरूक करना है सभी #सनातनी_भाइयों बहनों को बहिष्कार करना है इन पाखण्डी धूर्तों#_का।

*🙏हर हर महादेव ✍🙏* रग रग में पाखण्ड भरा है,#कालनेमि के अवतारी हो
व्यासपीठ की मर्यादा के, तुम कलुषित #व्यापारी हो

*🙏हर हर महादेव ✍🙏*

Swadesh Chaurasiya

#poem

read more
शोक मधुर सी बातों पर कभी यह अमृत है कभी यह है हाला....
पर फिकर किसे है भरने वाले भरते रहते हैं अपना प्याला....
जीवन का दंभ यही है नीज ही अमृत निज ही हाला....
सब की सुनती प्याला  सब की भरती यह अपनी मधुशाला....

विकास जोधपुरी

Alcohol बहुतेरे मदिरालय देखे, बहुतेरी देखी हाला,
भाँति भाँति का आया मेरे हाथों में मधु का प्याला,
एक एक से बढ़कर, सुन्दर साकी ने सत्कार किया,
जँची न आँखों में, पर, कोई पहली जैसी मधुशाला।।

एक समय छलका करती थी मेरे अधरों पर हाला,
एक समय झूमा करता था मेरे हाथों पर प्याला,
एक समय पीनेवाले, साकी आलिंगन करते थे,
आज बनी हूँ निर्जन मरघट, एक समय थी मधुशाला।। #मारवाड़ी

विकास जोधपुरी

read more
Alcohol जो हाला मैं चाह रहा था, वह न मिली मुझको हाला,
जो प्याला मैं माँग रहा था, वह न मिला मुझको प्याला,
जिस साकी के पीछे मैं था दीवाना, न मिला साकी,
जिसके पीछे था मैं पागल, हा न मिली वह मधुशाला!।

विकास जोधपुरी

#Marwadi

read more
Alcohol मेरे अधरों पर हो अंतिम वस्तु न तुलसीदल प्याला
मेरी जीव्हा पर हो अंतिम वस्तु न गंगाजल हाला,
मेरे शव के पीछे चलने वालों याद इसे रखना
राम नाम है सत्य न कहना, कहना सच्ची मधुशाला।।८२।

मेरे शव पर वह रोये, हो जिसके आंसू में हाला
आह भरे वो, जो हो सुरिभत मदिरा पी कर मतवाला,
दे मुझको वो कान्धा जिनके पग मद डगमग होते हों
और जलूं उस ठौर जहां पर कभी रही हो मधुशाला।।८३।

और चिता पर जाये उंढेला पात्र न घ्रित का, पर प्याला
कंठ बंधे अंगूर लता में मध्य न जल हो, पर हाला,
प्राण प्रिये यदि श्राध करो तुम मेरा तो ऐसे करना
पीने वालों को बुलवा कऱ खुलवा देना मधुशाला।।८४। #marwadi

Shashikant Kendre

मैं तेरा प्यासा प्याला, बनके मूरली वाला, आपने ही अंदर मिली मूझको छन_छनकती मुद्रभाव की हाला, मै गाऊँ कभी कबीरा ओर मिरा बाई की हाला... आपने ही धूंन मै रहती हैं आपनी मन की हाला...!! शशी_Dil.. se.. re..

read more
 मैं तेरा प्यासा प्याला,
बनके मूरली वाला,  आपने ही अंदर मिली मूझको छन_छनकती मुद्रभाव की हाला, मै गाऊँ कभी कबीरा ओर मिरा बाई की हाला... आपने ही धूंन मै रहती हैं आपनी मन की हाला...!!  शशी_Dil.. se.. re..

DINESH SHARMA

चश्म-ए-तर में देखता रहा हूँ, दिन रात जिसका अक्स
हाला दवा में पीता रहा हूँ, कितना खास था वो शख्स
                         दिनेश शर्मा
               17.07.2019, 20:46 PM #tourdelhi #हाला #अक्स #शख्स

Tarun Kumar

read more
मृदु भावों के अंगूरों की आज बना लाया हाला,
प्रियतम, अपने ही हाथों से आज पिलाऊँगा प्याला,
पहले भोग लगा लूँ तेरा फिर प्रसाद जग पाएगा,
सबसे पहले तेरा स्वागत करती मेरी मधुशाला।।१।

प्यास तुझे तो, विश्व तपाकर पूर्ण निकालूँगा हाला,
एक पाँव से साकी बनकर नाचूँगा लेकर प्याला,
जीवन की मधुता तो तेरे ऊपर कब का वार चुका,
आज निछावर कर दूँगा मैं तुझ पर जग की मधुशाला।। #NojotoQuote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile