Best लेके Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लेके Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआँखों में आँसू लेके होतो से मुस्कुरा, अपने देवर की बारात लेके, लेके पूजा की थाली, अश्कों के लेके धारे वीडियो, अश्कों के लेके धारे अत्ताउल्लाह खान,

  • 82 Followers
  • 554 Stories

Neeraj Vishwakarma

#ChineseAppsBan Nisha Dhiman secret Shikha Sharma devil queen

read more
#जमाने की #नजर 👀में #थोडा़ #अकड़ 😎के #चलना 🚶🏻‍♂️ #सीख ले 
 »»»»»»»#ऐ #दोस्त,👫👭 

        #मौम 🧨#जैसा #दिल💛 #लेके 🚶🏻‍♂️ #फिरोगे तो #लोग 👥#जलाते 💥#रहेंगे.. !!! #ChineseAppsBan  Nisha Dhiman secret Shikha Sharma devil queen

jagmag

ab tasveer b na dekhe 🤨hu mai to dekhegi

read more
आज फुर्सत में बैठे है 
तेरी तस्वीर लेके हम
आज बस तुझको देखेंगे
अपनी तकदीर लेके हम। ab tasveer b na dekhe 🤨hu mai to dekhegi

silentguri

#SilentGuri तुम क्या लेके आये थे क्या लेके जाओ गे जैसे आये थे वैसै ही जाओ गे घमण्ड पैसे का है ना फिर साथ भी न ले जा पाउ गे सब यहा धरा का धरा रहे जायगा तुम सोच - सोचकर ही वापिस लौट जाऊ गे ।

read more
तुम क्या लेके आये थे 
क्या लेके जाओ गे
जैसे आये थे 
वैसै ही जाओ गे 
घमण्ड पैसे का है ना 
फिर साथ भी न ले जा पाउ गे 
सब यहा धरा का धरा रहे जायगा 
तुम सोच - सोचकर ही वापिस लौट जाऊ गे     ।         SilentGuri~ #SilentGuri तुम क्या लेके आये थे 
क्या लेके जाओ गे
जैसे आये थे 
वैसै ही जाओ गे 
घमण्ड पैसे का है ना 
फिर साथ भी न ले जा पाउ गे 
सब यहा धरा का धरा रहे जायगा 
तुम सोच - सोचकर ही वापिस लौट जाऊ गे ।

Anjali Srivastav

read more
लेके हाथ हथेली में हर बात स्वीकार करती हूं।
अधरों से लेके नाम तेरा नैनो से दीदार करती हूं।
है कंवल सी रूप तेरी जो बरसो से उर में समाई है,
जिसको देख रात- दिन मधुर मनुहार करती हूं।।

अंजली श्रीवास्तव

Anjali Srivastav

read more
लेके हाथ हथेली में हर बात स्वीकार करती हूं।
अधरों से लेके नाम तेरा नैनो से दीदार करती हूं।
है कंवल सी रूप तेरी जो बरसो से उर में समाई है,
जिसको देख रात- दिन मधुर मनुहार करती हूं।।

अंजली श्रीवास्तव

Viswa Sachan

read more
'कत्ल' का कभी अपनें भी सर 'इल्जाम' लेके देखो।

 कितना सुकून मिलता है कभी 'परमात्मा' का 'ओउम' 'नाम' लेके देखो।


✍️"Viswa Sachan"✍️

Tarun Dogra

काग़ज़ की नाव 
बरसात के नालों में,
चुरा के लाए वो आम
पड़ोसियों के बगीचों से,
वो निकल जाना साइकिल 
लेके , अनजान रास्तों पे,
वो धूप में निकाल देना
 टीचर का,
और हंसते हुए चले आना
एक दूजे का।
चुपके से खा जाना टिफिन 
दूसरों का,
ना होता था कभी होमवर्क 
पूरा सा।
नाम लेके एक दूसरे का घर से 
भागते थे,
बहुत पिट ते सब , जब इकट्ठे 
फंसते थे।
यूं स्टाइल में गैंग बना चले आना,
कैसे बोला तूने मेरे दोस्त को?
बोलके सबसे लड़ जाना।
तूने नहीं किया तो  मैं भी नहीं 
करूंगा, 
देख लेंगे कल , कोई हमारा क्या करेगा।
मां भी अक्सर डांटती थी, दोस्तों 
के पीछे भागा रहता है,
पर कहां मालूम था किसीको, ये दिल ही 
उनमें रहता है,
एक को पसंद थी जलेबी , और दुकान पे 
सब पहुंच जाते थे, 
नाम से थोड़ी, सब अपने पिताजी के
नाम से बुलाए जाते थे।
स्कूल चला गया, कॉलेज बीता,
कल तक जो अलमस्त थे,
आज जिम्मेदारियों में चूर हैं,
हैं तो आज भी जिंदा वो नादान सबमें
पर अब सब मजबूर हैं।
कल जहां कभी शामें सजती थीं
आज वो इलाके सुनसान है,
दोस्तों क्या बताऊं तुमको,
सालों तुम बिन ज़िन्दगी 
कितनी बीरान है। #friendshipday #दोस्ती

Eklakh Ansari

WOD #शहर #gorakhpur

read more
शहर  हम नहीं चाहते इस "शहर" में रहे
इस "शहर" ने हमें सिर्फ़ ग़म ही दिए
आये थे हम यहाँ लेके सपने हज़ार
जा रहे हैं यहाँ से लेके  ग़म हज़ार


Gorakhpur #WOD
#शहर 
#Gorakhpur

Vivek Dadheech

read more
सफ़र आज निकल पड़ा हूँ सफ़र पे कुछ ये सामान लेके 
एक उसकी याद लेके
एक उसका ख्वाब लेके 
😔    😔

Pramod Padhy

read more
#DearZindagi खुशी जिसने खोजी वो धन लेके लौटा
हंसी जिसने खोजी चमन लेके लौटा
मगर प्यार को खोजने जो चला वो
न तन लेके लौटा न मन लेके लौटा...
good evening
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile