Best वस्लकीरात Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वस्लकीरात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 1 Stories

Anurag Mankhand

ज़माने से गुफ़्तगु का असर तुझ पर ये है 
वस्ल की रात में बदल जाती हो तुम 

मुकम्मल इश्क से मसला रहा है ज़माने को 
कितने बयाबान गवाह है इसके 

आसमां पर कहीं दूर एक शहर है ख़ूब-रू सा 
कबूल होते वहां सभी रूह वाले 

मैं तुझमें मिलना चाहता हूँ इस कदर 
के ख़ाक होकर भी रहना चाहता हूँ तुझ में 
और हिज्र में मरना कौन चाहता है 
फ़क़त गोद में हो सर मेरा और 
बुझ जाऊँ तेरे आँसू से वहीं 

दूर ही रहा करों इस शहर से इल्तिजा है मेरी 
ख़ालिक-ए-कुल ने हमें 
बारिश और बादल सा जुफ़्त बनाया है 

उन किनारों पर फिसलन है बहुत 
मेरे हाथों को थाम लो तसल्ली रहेंगी 
मुझमें होसला है डूबने का 
मैं मर भी जाऊँ तेरे काम से 
ऐसी मौत पर दिल को तसल्ली रहेंगी

©Anurag ELahi #वस्लकीरात 

#Darknight
Home
Explore
Events
Notification
Profile