Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पाऊ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पाऊ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपाऊंगा के पायल निरहू, पाऊंगा के पायल, पाऊंगा में छाला, पाऊ का अर्थ, खोलूंगी तो पाऊंगी तुझे,

  • 25 Followers
  • 111 Stories

chand shayar Saifi

❤ 🌹" #दिल " #कहता हैं कि #लिख #दूँ 
#इक " #नज्म " #तेरे #नाम #की...🌹

🌹#तुझे #खुश #ना #कर #पाऊ #तो #ये 
#ज़िन्दगी #किस #काम #की...🌹."❤

        🌹🌹💕💕🌹🌹 #Zindagi  #shayarilove

@Devidkurre

#LifeSong

read more
ज़िंदगी का गीत    ये जिंदगी का गीत कैसे गांऊ मेै 
यहां जीते कैसे विचित्र क्या बताऊं मै 
जहां जाति धर्म यथार्थ हो चुका है 
उस जिंदगी की मंजिल को कहां बताऊं मै
 भूखे हैं बच्चे फुटपाथों में उनकी भूख कैसे मिटाऊ  मैं
 सुनी गलियों में बैठे उन हैवानो से चलती बच्ची और महिलाओं को कैसे उनसे बचाऊ मेै 
रोजाना अस्वस्थ से मरते गरीबों को इलाज कैसे दिलाऊ मै 
मरते हैं झुल फांसी पर किसान और बिखरते हैं कैसा उनका परिवार 
उनके हारे संघर्ष को कैसे बताऊं मैं
 ढूंढ रहे हैं रास्ते बेरोजगार कमाने के
 न मिले तो अपने आप को मिटाने के 
उनके ऐसे सोच को कैसे बदल पाऊ मै 
बदल तो नहीं उनको कैसे बचाऊ मै
उझड़े इस माहौल को नवनिर्मित कैसे बनाऊ मैं 
मै तो मैं इस मैं वाले सोच को हम मे कैसे बदल पाऊ मैं
लिखित ऐसे गीत जिंदगी के इस पीड़ा रहित गीत कैसे गांऊ मैं 
खत्म हो  जाए जब यह समस्याएं तब जिंदगी का नई गीत लिख गुनगुनाऊ मै #LifeSong

Mohammad Rehan

जज्बात Anushka Verma Akshita Jangid(poetess) नयनसी परमार Shivansh Mishra Anant Radhey Ray

read more
अल्फाज नही मेरे पास 
जज्बात हैं  !🎨

जज्बा नही कहने का 
बस यही बात हैं  !

बिन आपके रह ना पाऊ 
यह कहना चाहु

फिर भी कह ना पाऊ जज्बात  Anushka Verma Akshita Jangid(poetess) नयनसी परमार Shivansh Mishra Anant  Radhey Ray

Girish Saxena

सुनो,

कहते है कोई भी हो हर ख्वाब तो सच्चा नही होता..
बहुत ज्यादा प्यार भी अच्छा नही होता..
मेरे तो हर ख्वाब में तुम हो..ओर मेरे प्यार की तो कोई इंतहा ही नही..इतना है कहू तो कह ना पाऊ.. जताना चाहू तो जता ना पाऊ.. #nojoto #nojotohindi #nojotolove #nojotoshayari #nojotodiary #nojotofriendship #nojotodost

Anupama Mishra

मां का प्यार एक अथाह सागर है, जो कभी कम नही होता!!

read more
मां क्या कहूं तेरे बारे में....
मेरे शब्दों के समन्दर में,
एक भी शब्द ऐसा भी है 
जिससे मैं तुझे परिभाषित कर पाऊ,
तेरा मेरे लिए उस चिंता को,
उस फिकर को परिभाषित कर पाऊ,
बस इतना कहूंगी की,
तू नितांत मम्मत्व की सागर है,
जो अपने मम्मत्व रूपी अमृत,
से हमे सदैव सींचती रहती है...... मां का प्यार एक अथाह सागर है, जो कभी कम नही होता!!

Girish Saxena

में तुम्हे खुशियां दे पाऊ या नहीं..
पर तुम्हे तकलीफ बिल्कुल नही देना चाहता..
में तुम्हारी मुस्कुराहट ना बन पाऊ तो कोई बात नही..
पर में तुम्हारे आँसू नही बनना चाहता..
तुम मुझे मिलो या ना मिलो..
बस में तुम्हे खोना नही चाहता.. #nojoto #nojotohindi #nojotolove #nojotoshayari #nojotopoetry #nojotodiary #nojotopyar

Sonakshi Writes

"जीवन का आधार''
        Maa
मुझमे इतनी बिसात कहां,
जो इस कर्ज को अदा कर पाऊ
बस इतना उपकार हो
उस ईश्वर का की  
फर्ज जो मेरे है आपके प्रति में उन्हें पूरा कर पाऊ!!!!
आपकी बेटी सोना🙏 #NojotoQuote #WomenDaySpecial
#WomenDaysSpecial #ForLifine #Maa

RK Raj Chaure

#RK

read more
बैचेन होता हू,
जब ना देख पाऊ तुझे।
जिने के लिय जैसे सांसो की,
वैसे ही अब तेरी जरूरत है मुझे।
नजरे छुपाय देख,
एक नजर तो देख लेता हू,
पर कब जी भर देख पाउंगा तुझें।
बैचेन होता हू,
जब ना देख पाऊ तुझे।
देख सखता हू मूड के,
पर मंजूर ना तुझे।
कम से कम छुप छुप के तो देखणेकी,
ईजाजत दे तू मुझे।
बैचेन होता हू,
जब ना देख पाऊ तुझे।
 #NojotoQuote #Rk

RAHUL Nitin GUPTA

read more
तुम ज़िन्दगी हो मैं अहसास हु 
तुम फूल हो मैं काटा ,
मैं कहा तुम कहा न जाने कैसे मिल गए 
पर हा मैं कहु या तुम कहोगे 
कुछ तो मैं कहु कुछ तुम कहो 
फिर मैं सोचु कुछ तुम सोचो 
जितना तुम बोलोगे मैं भी कुछ उतना ही बोलूंगा 
फिर भी मैं क्या बोलू तुम्ही बोलो न 
ज़िन्दगी को देखा है बहुत करीब से मैंने 
ये बताना अभी बाकी है तुम्हे 
मुझे अपने बीते दिन जब याद आते है 
तब सिर्फ रोना याद आता है 
न चाहता हु कभी कोई मेरी ज़िन्दगी में ऐसा आये 
जिसे मेरे बारे में कुछ पता न हो 
चाहता हु हर कुछ बता दू तुम्हे 
डरता हु दूर न जाऊ तुमसे 
पर अब वोह मेरे दिन नहीं जो गुजर गए 
अब वोह दिन कभी न लौट कर आये मेरी ज़िन्दगी में 
बस तुम साथ रहो और मैं ज़िन्दगी की हर ख़ुशी दे पाऊ तुम्हे 
खुद मैं जैसा भी रहु लेकिन तुम्हारी आँखों में ख़ुशी केवल देख पाऊ 
मैं खुद से हारा हुआ वोह इन्शान हु 
जो ज़िन्दगी के हर मोड़ पर खड़ा रहा 
खुदा ने बचा के रखा मुझे शायद एक नयी ज़िन्दगी देने के लिए 
अब वोह गुजरे ज़माने न रहे अब वोह गुजरे लोग न रहे 
न कोई शिकायत है ज़िन्दगी से न कोई शिकवा 
बस तुम्हे खुद से ज्यादा देख पाउ खुश 
मेरी यह एक ही ख्वाइश है !! 
तुम ज़िन्दगी हो मैं अहसास हु,तुम ज़िन्दगी हो मैं अहसास हु #NojotoQuote

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile