Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ज़िदंगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ज़िदंगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 15 Followers
  • 171 Stories

Tarun Dogra

झरोखे से तकती है ज़िन्दगी,
नज़ारे कुछ बागी उड़ान के  ,
यूं पहरों में है परेशान सी,
चाहती है पल कुछ इत्मीनान के।

©Tarun Dogra #ज़िदंगी #Zindagi #Life #Life_experience #Zinda

Krishna Verma

#ज़िदंगी

कुछ इस कदर चल रही हैं ज़िदंगी
कि कट रहीं है जी रहे है
फट रही है सी रहें है।
#krishna_verma #ज़िदंगी 

#Failure

Abhi

Rakhee ki kalam se

#बड़ी कीमत चुकाई #ज़िदंगी #सरल होना बहुत कठिन है

read more
असाधारण होने की होड़ लगी हो जहाँ वहां साधारण होने की बड़ी कीमत चुकानी होती है 
**********

कुछ अलग ही हमने भी शख्सियत है पाई 
बेगुनाह हो कर भी 
नज़रे अपनी ही झुकाई 

परवाह की अगन में नींदे अपनी ही झुलसाई 
उलझी हुई दुनिया हमें समझ नहीं आई
बस यही वजह है कि हमने हर बार
सरल होने की बड़ी कीमत है चुकाई

खुद के मुरझाने की न की फिक्र कभी
कुछ इस तरह हमने, अपनी बगिया महकाई 

हुआ अंधेरा तो समझ आया कि 
किसी और से गिला बेमानी है
हो न पाई जब अपनी ,खुद अपनी ही परछाई 

रिश्तों ने खेली शतरंज कदम कदम 
और हर बार हमने मात ही खाई
लाख ढाला खुद को हालात के सांचे में 
मगर फिर भी ,कृत्रिमता की झलक 
छलक ही आईठ

हाँ ये सच है कि ये दुनिया हमें रास नहीं आई 
मगर एक सुकून नज़र आया ,खुद से जब भी नज़रे मिलाई

मिला हर बार जबाब यही कि हाँ इसी की खातिर 
हमने बड़ी कीमत चुकाई (राखी की क़लम से) #बड़ी कीमत चुकाई 
#ज़िदंगी 
#सरल होना बहुत कठिन है

||स्वयं लेखन||

तुम मुझ में थोड़ा - थोड़ा खोने लगे हो, लगता है अब जैसे दूर जाने लगे हो, मगर दूर जाओगे कैसे, भुला पाओगे कैसे,

read more
तुम 
मुझ में थोड़ा - थोड़ा 
खोने लगे हो,
लगता है अब जैसे 
दूर जाने लगे हो,
मगर
दूर जाओगे कैसे, 
भुला पाओगे कैसे,

दिल में जो रहते हैं 
हम आपके। तुम 
मुझ में थोड़ा - थोड़ा 
खोने लगे हो,
लगता है अब जैसे 
दूर जाने लगे हो,
मगर
दूर जाओगे कैसे, 
भुला पाओगे कैसे,

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile