Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वोही Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वोही Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about वोही पलकों का झपकना, फिर वोही, जीतेगा वोही, वोही,

  • 11 Followers
  • 45 Stories

Narendra kumar

#Truth

read more
समय का क्या है अपना ।
जो देते है वोही देता है अपना।

न थोड़ा कम न थोड़ा ज्यादा।
देता है वोही जो देते है ज्यादा। #Truth

Vipul Mohan

read more
सब कुछ  मेरे  साथ  है  मगर,  
तू  नही
वोही   दिन  वो  रात  है  मगर,  तू  नही    
वोही   शाम  का ढलता  सुरज ,
वो ही टूटते  सितारे ,फिर  तन्हा  मेरी  रात  है  मगर,  तू  नही 
जिन्दगी  के  जिस मोड  पर  साथ  छोड  गया  ,खडा हुँ आज  भी  उसी मोड  पर  मगर,
तू   नही 
वो  वक्त  जो  गुजरा  था  तेरा  साथ  कभी  मेरे  दोस्त  
रुके  वही   लम्हात  हैं मगर, तू  नही 
तू  नही 
तू  नही 
              😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔

Aasim Saquafi

Indu Pooja Goyal Shruti Deshraj Wadi Gyandev Kumar Sarita Rani

read more
तुमसे मिलकर बातें करना अच्छा लगता था
वोही महफ़िल वोही समा अच्छा लगता था।
हाँ अच्छी लगती थी हर बात तेरी 
और तेरा अन्दाज़े बयाँ अच्छा लगता है। Indu Pooja Goyal Shruti Deshraj Wadi Gyandev Kumar Sarita Rani

Jatin Kumar

read more
वो कहती थी की बहुत प्यार करती हूँ आपसे 
वोही एक छोटी सी बात पर भूल भी गयी ।
जो कहती थी आपसे बात किये बिना अच्छा नही लगता है 
वोही आज कहती हैं की आपसे तो बात करने की नही होती।।

Qalb

#Neend

read more
वोही रात भर तज़किरा था तुम्हारा,
वोही नींद बैठी रही मुँह बना के। #Neend

anil kumar y625163

एक कवि गरीबी से तंग आके डाकू बन गया . डकैती करने वो बैंक गया और जाके सबके ऊपर पिस्तौल तान दिया और बोला “अर्ज़ किया है … तकदीर में जो हैं , वोही मिलेगा तकदीर में जो है, वोही मिलेगा ..

read more
एक कवि गरीबी से तंग आके डाकू बन गया . 
डकैती करने वो बैंक गया और जाके सबके ऊपर पिस्तौल तान दिया और बोला 


“अर्ज़ किया है … 
तकदीर में जो हैं , वोही मिलेगा 
तकदीर में जो है, वोही मिलेगा 
..

vikrajgill

खिलखिलाती हंसी कहाँ है

read more
Couple quotes मुद्दत बाद मिल रहे हम वोही आलम और वोही समां है 
कमी सिर्फ इस बात की है के वो तुम्हारी खिल खिलाती हंसी कहाँ है खिलखिलाती हंसी कहाँ है

Ram Pujari

फिर वोही शाम वही ग़म वही तनहाई है 
दिल को समझाने तेरी याद चली आई है 
फिर तसव्वुर तेरे पहलू में बिठा जाएगा 
फिर गया वक़्त घड़ी भर को पलट आएगा 
दिल बहल जाएगा आखिर ये तो सौदाई है
 फिर वोही शाम ... 
जाने अब तुझ से मुलाक़ात कभी हो के न हो 
जो अधूरी रहे वो बात कभी हो के न हो
 मेरी मंज़िल तेरी मंज़िल से बिछड़ आई है
 फिर वोही शाम ... 
 #NojotoQuote #rampujari #pain #sorrow #separation #love #tears #dreams

राजन गोत्रा ( समर )

read more
Night sms quotes messages in hindi  मरने की आरज़ू से हैं बहला रहे खुद को
ये महज़ फज़ीहत है ये जतला रहे हैं लोग
ये खेल तमाशा तो सिर्फ चार दिन का है 
इक दूसरे को बस यही समझा रहे हैं लोग
तमाशा बने न हम न तमाशाई बन सके
किसी की आँख की न हम बीनाई बन सके
हमसे हुआ ये जुर्म कि ज़िंदा हैं अब तलक
हम अपने इश्क की फक्त रुसवाई बन सके
उस पर कमाल ये कि जिन्हें कुछ हुनर नहीं 
जीने का हुनर हमको सब बतला रहे हैं लोग
कितने संगीन जुर्म हैं इल्ज़ाम दें हमें
जो बुतपरस्त हैं वोही काफिर कहें हमें
काफिर सही हम मगर जाहिल न बन सके
रस्मों के ठेकेदार तो जाहिल कहें हमें
खुद दर ब दर भटकते हैं दिल के सुकून को
हमको निजात खुद से ये दिला रहे हैं लोग 
माना कि हमने ज़िंदगी में कुछ नहीं किया
न ताजो तख्त जीते न लालो गौहर लिया
अपने लहू से सींचा है ख्वाबों को दम ब दम
ये ज़िंदगी का ज़हर हमने झूम कर पिया
वो जिनको पारसाई से कुछ गरज़ नहीं 
हमको सदाकत वोही समझा रहे हैं लोग #NojotoQuote

Bharat Sharma Vats

नया नया हुआ प्यार है रब्बा
नया नया चढ़ा खुमार है रब्बा

मोहोब्बत की जिस दिल-ए-जान से
वोही मेरी अब सरकार है रब्बा

हमारे मिलन की खबर छपी है जिसमें
ये दिल वोही अमुल्य अखबार है रब्बा

उसकी मुस्कान मेरी भूख प्यास मिटाए
आंखें उसकी मेरा घर बार है रब्बा

उसके लिए मैं बाकियों जैसा
मेरे लिए तो वोही संसार है रब्बा #Rabba
#PoetInMe #ShayarInMe #KaviBhitar #Kalakaksh #Pyaar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile