Find the Best merakhayaal Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthey mera india i love my india, love mera hit hit, mera vidyalaya poem in hindi for class 2, mera dard tum na samajh sake shayri in hindi 0, few lines on mera ghar in hindi,
Raman rawat
आज सुबह की शुरुआत में कुछ यूं हुआ एक हल्की रिमझिम बारिश ने मुझे छुआ फिर भी पूरा शरीर था शांत लेकिन मन में एक शोर सा हुआ ©Raman rawat #Ocean #merakhayaal #think
Shayan Danish
Sahi Hai Na (Comment Please) #Shayari #viral #Trending #merakhayaal #BreakUp #Broken #urdupoetry
read moreRaman rawat
जिंदगी पता नहीं क्या सिखा रही है जिसे नहीं अपना ना उसी को अपना रही है जो जिंदा है उसकी कोई इज्जत नहीं जो मुर्दा है उसको शान से दफना रही है पहले प्रकृति के जल्लाद हम खुद है इसीलिए एक आफत अब हमारी ओर आ रही है ©Raman rawat #Anhoni #merakhayaal #vichar #prakrati #toofan #ghatna #aafat #love #life Rakesh Srivastava Anjani Upadhyay Sejal Gupta Farhan Shaikh ✔️ Sujata jha
Broken Angel
कारवां गुजरते हैं मंज़िल की तालाश में, पर रहें खत्म नहीं होती। कुछ कदम चलकर हमराही जुदा हो जाते है, पर यादें खत्म नहीं होती। कुछ लम्हे जो साथ गुजरे थे हमने वो फ़िर लौट कर नहीं आते, पर ख्वावो भारी राते खत्म नहीं होती। लाख कह लो, लाख सुन लो, पर कुछ बातें खत्म नहीं होती। क्यों पतझड़ झुलसाए, कक्यों ना सावान रुलाए, पर कुछ बरसाते खत्म नहीं होती। कुछ मिले , कुछ बिछड़े, कुछ मुंह मोड़ कर चल दिए, पर साथ बताई यादें कभी खत्म नहीं होती। ©Broken Angel #merakhayaal #MereKhayaal
Priya Prasad
तारे हैं बाराती जगमगाती आकाश जगमग जगमग है रोशनी नत्य रचाती रात तारे हैं बाराती भू मंडल संग आकाश शर्मा रही है रोशनी नाच रही बारात तारे हैं बाराती नृत्य रचाती रात घूंघट डाल रहे हैं बदरा लगन बरसा रही बरसात तारे हैं बाराती संपूर्ण साक्षी आकाश फेरा कराती अग्नि जयमाला है चांदनी कायनात तारे हैं बाराती जगमगाती आकाश सिंदूरी हो चली रोशनी मांग सजाता प्रकाश तारे हैं बाराती स्वर्ण प्रभात दे रहा आशीर्वाद संग मेरे चंद्रमा चल रहा ससुराल तारे थे बाराती विदाई कराता प्रभात मांग में सजी रोशनी मैं सुहागन आज तारे थे बाराती संपूर्ण साक्षी कायनात।। Priya ✍️❤️ ©Priya Prasad #Merakhayaal #MereKhayaal
Rishika Srivastava "Rishnit"
डूबकर में वो बेखबर हो गए* *देखा उसने एक नज़र तो इस कदर खो गए* *की आंखों ने आंखमिचौली....* *नज़रों का दीदार हुआ,वो हमपे मर गए* ©rishika khushi #MereKhayaal #MeraKhayaal
परवाज़ हाज़िर ........
प्रकृति के तीन कड़वे नियम , जो सत्य है !!! 1. प्रकृति का पहला नियम : यदि खेत में बीज न डालें जाएं , तो कुदरत उसे घास - फूस से भर देती है !! ठीक उसी तरह से दिमाग में अगर सकारात्मक विचार न भरे जाएँ , तो नकारात्मक विचार अपनी जगह बना ही लेते हैं !! 2. प्रकृति का दूसरा नियम : जिसके पास जो होता है , वह वही बांटता है !! सुखी सुख बांटता है !! दुःखी दुःख बांटता है !! ज्ञानी ज्ञान बांटता है !! . भ्रमित भ्रम बांटता है !! • भयभीत भय बांटता हैं !! 3. प्रकृति का तीसरा नियम : आपको जीवन में जो भी मिले , उसे पचाना सीखो क्योंकि भोजन न पचने पर , रोग बढ़ते हैं पैसा न पचने पर , दिखावा बढ़ता है । बात न पचने पर , चुगली बढ़ती है । प्रशंसा न पचने पर , अंहकार बढ़ता है । निंदा न पचने पर , दुश्मनी बढ़ती है । राज़ न पचने पर , खतरा बढ़ता है । दुःख न पचने पर , निराशा बढ़ती है सुख न पचने पर , पाप बढ़ता हैं । यही जीवन के सत्य हैं ©G0V!ND DHAkAD #MeraKhayaal#sabkakhyaal #Threebitterlawsofnature, which are true!!! 1. The first law of nature:
#merakhayaal#sabkakhyaal #Threebitterlawsofnature, which are true!!! 1. The first law of nature:
read moreShilpa Yadav
रौशनी में अंधेरा बहुत है जंगल भी घनेरा बहुत है हैरानी तो होती है उसे देखकर जो रात को भी हौंसले से कहता है उठकर जागो तो सही , अभी सवेरा बहुत है।। ©Shilpa yadav #merakhayaal #MereKhayaal mansi sahu Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Raj Yaduvanshi Sandip rohilla vks Siyag jp Lodhi
#merakhayaal #MereKhayaal mansi sahu Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Raj Yaduvanshi Sandip rohilla vks Siyag jp Lodhi
read more