Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जोड़ी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जोड़ी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 14 Followers
  • 36 Stories

Rupesh Dewangan

आज सूरज भी अपना बाह फैलाकर आएगा 
क्योंकि करवाचौथ का चाँद जो नजर आएगा

#प्यार #करवाचौथ #जोड़ी

©Rupesh Dewangan #GoldenHour

vs raj

vs raj

Piરાणी N@સरीन !! "Twiનकल"

तेरी मेरी जोड़ी जैसे कलम और डायरी
में तेरा शायर और तू मेरी शायरी!!

©Piરાणी N@સरीन !! "Twiનकल" #जोड़ी

Pankaj Singh Chawla

19-20
(उन्नी-वी)

20 ने कहा 19 नु,
मैं तेरे तो वड्डी आ,
19 ने वी केहा,
ज्यादा गुमां ना कर अपने ते,
तू मेरे तो ही ज़म्मि आ,
पहला आई मैं ते पीछे तू आई आ,
भावे मोल वड्डा तेरा,
पर मेथो ही तेरी वडिआई आ,
मैं ता चलदी 21 नाल वी,
19-21 कर लेंदी हां,
पर तु ता कलहम कली आ,
मेरा बिना वज़ूद नी तेरा,
साड्डी 19-20 दी जोड़ी हमेशा चली आ।। #19-20 #फर्क #difference #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16 #जोड़ी

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

होते हैं दिल अपने आस पास
पर होती नहीं इसकी एहसास
कौन जाने यह बनी ज़िन्दगी 
कब किस के लिए बेहद खास

©Anushi Ka Pitara #जोड़ी 

#Wedding

Sushma Sonu Thakur

तेरे ख्यालो में रहना आदत है मेरी
तुझसे प्यार करना इबादत है मेरी
 कोई कहता है हमे खुदा की रूहानियत
है जोड़ी तुम्हारी।
कोई कहता है हमे राधा कृष्ण सँग
जोड़ी है तुम्हारी। #nojotohindi #nojotoquotes #nojotolife #nojotothoughts #जोड़ी #प्यार #रूहानियत #खुदा
#sushmathakur

sargam

एक दीप तेरे नाम का इस बार हम जलाएंगे 
भगवान सलामत रखे जोड़ी हमारी
ये दुआ हम उनसे मांग कर आयंगे #जोड़ी #सलामत

Krati Singh

Satyaveer Singh Gurjar

कश्मीर पर सरकार को बधाई #कविता

read more
Safar सर ऊंचा कर दिया आपनें, हर्षित बेला आयी है।

मोदी और शाह की बात, ये सबके मन को भाई है।।

थी घायल वो स्वर्ग जमीं, हर कश्मीरी जख्मी था।

घाटी जो फूलों वाली थी, उसका हर रास्ता बारूदी था।।

आस्तीन के सांपों के, बच्चे पढ़ते थे लंदन में।

आम नागरिक लगा दिए थे, पत्थरबाजी धंधे में।।

राष्ट्रवादी सैनिक मेरे पीटते थे, चंद उच्चकों से।

यह काम किये घाटी में, अलगावप्रेमी गुंडो ने।।

थी उम्मीद हर भारतवासी को, कि कोई तो ऐसा आएगा।

जो डरे बिना इन गुंडो की, छाती पर चढ़ चढ़ जाएगा।।

आज किया है तुमने ऐसा कि, एक सलामी बनती है।
सर ऊंचा कर दिया आपनें, हर्षित बेला आयी है।

मोदी और शाह की बात, ये सबके मन को भाई है।।

थी घायल वो स्वर्ग जमीं, हर कश्मीरी जख्मी था।

घाटी जो फूलों वाली थी, उसका हर रास्ता बारूदी था।।

आस्तीन के सांपों के, बच्चे पढ़ते थे लंदन में।

आम नागरिक लगा दिए थे, पत्थरबाजी धंधे में।।

राष्ट्रवादी सैनिक मेरे पीटते थे, चंद उच्चकों से।

यह काम किये घाटी में, अलगावप्रेमी गुंडो ने।।

थी उम्मीद हर भारतवासी को, कि कोई तो ऐसा आएगा।

जो डरे बिना इन गुंडो की, छाती पर चढ़ चढ़ जाएगा।।

आज किया है तुमने ऐसा कि, एक सलामी बनती है।

मोदी और शाह की जोड़ी हर युग मे कहाँ मिलती है।।

है हिम्मत तुममें मान गए, दो फाड़ कर दिए घाटी के।

"वीर" यही कह रहा आज, तुम असली सपूत हो माटी के।।


मोदी और शाह की जोड़ी हर युग मे कहाँ मिलती है।।

है हिम्मत तुममें मान गए, दो फाड़ कर दिए घाटी के।

"वीर" यही कह रहा आज, तुम असली सपूत हो माटी के।। कश्मीर पर सरकार को बधाई
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile