Find the Best BatayeinTumhe Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttumhe koi aur dekhe to jalta hai dil shayari, tumhe yaad ho k na yaad ho poetry in urdu, tumhe koi aur dekhe to jalta hai dil status, tumhe koi aur dekhe to jalta hai dil lyrics, tumhe koi or dekhe to jalta h dil 320,
kunti sharma
की प्यार की हद जहां खत्म होती है मेरा प्यार वहां से शुरू होता है की तुम अपने कदम भी मेरे आस पास रखती हो तो अहसास मेरे दिल को तुम्हारी मौजूदगी का होता है ©kunti sharma #BatayeinTumhe
Bhanwarlal Meghwal
लफ्ज़ों में अहसासों को समझना पड़ता है, आँखों ही आँखों में बातों को कहना पड़ता है...! दूर तलक तुम से कितना ही रहे, आँखों में आँसू हो फिर भी मुस्कुराना पड़ता हैं...!! PBhanwar..... ©Bhanwarlal Meghwal #BatayeinTumhe #muskurahat #Love #pyaar #Heart #New #viral #shayri #Aankho #Aansu
#BatayeinTumhe #muskurahat Love #pyaar #Heart #New #viral #shayri #Aankho #Aansu
read morenada.dil
किस कदर ये दिल चाहे तुम्हे तुम जो रूठो तो ये भी रूठ जाए तेरे बिना इसे एक पल भी चेन न आए हर पल तेरी यादें सताए मुझे कभी मिलो तो हम बताये तुम्हे ©Robinaroy ❤️😊 #याद #BatayeinTumhe
❤️😊 #याद #BatayeinTumhe
read moreRiti sonkar
अगर तुम्हारा साथ है तो जिंदगी का हर पल खुबसूरत है। ©Riti sonkar #BatayeinTumhe
Sonu Goyal
तुमसे दूर रहकर तुम्हें दिल कितने पास रखें हैं तुम मिलो तो सही एक बार दिल में मिलने की आस जगाये रखें हैं कहाँ सो पाते हैं हम दिन हो रात खुली आँखों से ही तुमसे मिलने के सपनें सजाये रखें हैं सज सँवर के बैठे हैं तेरे इंतज़ार में तुम आओगें मिलने ये सोच के हमने आईने से अब तक अपना चहेरा छुपाये रखें हैं कभी आओ तुम मिलने हमसे तो बताए तुम्हें हमनें साँसों की धड़कनों में तुम्हें किस क़दर बसाए रखें हैं ©Sonu Goyal #BatayeinTumhe #waiting #someone #Meet #Happy #Love #Shayari #Quote #Nojoto
Sagar Anant Jog
kabhi milo to ham bataye tumhe ki tum ab ishq se ibadat ban gayi ho ©Sagar Anant Jog #BatayeinTumhe
maher singaniya
बेशुमार मोहब्बत करती हूं इतना प्यार की किसीने किसी को नहीं किया हो कभी किसी मोड़ पर मिलोगे तो बताएंगे कितना है तुमसे... ©maher singaniya #BatayeinTumhe
ℕᴀsʏᴀɴ Sʜᴀʜ
حساب عمر کا اتنا سا گوشوارہ ہے، تمہیں نکال کے دیکھا, تو سب خسارہ ہے ©Ali Ammad Kazmi #BatayeinTumhe
Shalini Singh
कभी भी...... कहीं भी अक्सर यू , आँखे भर आया करती है तो लगता है कि , तुम आ कर बस गले लगा लो.... बस बात इतनी है कि _ कारण भी तुम और उपचार भी तुम दर्द की शुरुआत भी तुम , दर्द का अंत भी तुम आँखे भर आने की वजह भी तुम , आँसू पोछने की वजह भी तुम दिल की धड़कन तेज होने की वजह भी तुम , दिल टूटने का कारण भी तुम जिन्दगी में पहला गुलाब देने वाले भी तुम , जिन्दगी का बगिया उजाड़ने वाले भी तुम पहली मुहब्बत भी तुम , नफरत की वजह भी तुम किताब में रखी तस्वीर भी तुम , दिल में छपी मूरत भी तुम -✍शालिनी सिंह ©Shalini Singh #BatayeinTumhe
Atul choudhary
मिलो कभी तो बात करू गा बहुत सारी,जो गुजरी दिल पे जो कहानी लिखी टूटे दिल से खुदा से भी मांगा था यह भी बताऊंगा तुमको हर मंदिर में जाकर अपने बनाने की मन्नत मांगी थी । चलो जानें दो इन बातों को कहा खुदा ने दुआ कबूल की मेरी मैं तो तन्हाई में रोता हूं तुम्हारी म्होबत में बस यहीं बात नहीं बताऊंगा बाकि जो पूछो बो सब एक एक करके बताऊंगा मैं डरता हूं तुम्हारी नज़र के सामने आने से । चुप चाप सुनता हूं तुमको मगर डरता हूं मैं तुमसे बाते कर पाने से तुम जब भी पूछ लेना कोई कसम खिला देना दिल मेरा चाहें सीने से निकाल लेना उफ्फ भी ना करू गा मगर दिल तोड़ा तो जीते जी मर जाऊंगा मैं 💔😭🥺 ©Atul choudhary #BatayeinTumhe