Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खतों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खतों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 12 Followers
  • 96 Stories
    PopularLatestVideo

Mayaank Modi

अब मेरे खतों के जवाब आते है ।
लगता है नया कोई, किराएदार आया है ।। #खतों #जवाब #नया #किराएदार #yqbaba #yqhindi #yqdidi

savita singh Meera

mute video

Nirankar Trivedi

#प्यार के खतों को मैंने सम्हाल रखा है

read more
वो प्यार के सारे खतों को, मैंने सम्हाल कर रखा है |
खतों में जितना लिखा था, क्या खयाल उतना रखा है |
तेरे जाने की बात भी सच मानकर,
तुझे तस्वीर मे भी उतार रखा है | #प्यार के खतों को मैंने सम्हाल रखा है

rahi_poems

खत! पढ़ते हुए अक्सर तुम्हारे ख़त भीग जाते हैं, ना जाने क्यों उसके एहसास नहीं मिट पाते हैं। अब अच्छा लगता है तुम्हारे खतों से लिपटकर रोना, कम से कम रात में तुम्हारे ख्वाब तो दिखाते हैं।। तुम्हारा इश्क ही है जो जगाता भी और सोने भी नहीं देता, मगर दिल के लफ्ज़ हैं कि जुबां पर ही नहीं आ पाते हैं। अब लगता है कि हमें तुम्हारे खतों से मोहब्बत थी, #Love #Khat #Rahi #Bewafai #alone #kavirameshkumar #rameshkumarrahi #rahikikalamse

read more
पढ़ते हुए अक्सर तुम्हारे ख़त भीग जाते हैं,
ना जाने क्यों उसके एहसास नहीं मिट पाते हैं।
अब अच्छा लगता है तुम्हारे खतों से लिपटकर रोना,
कम से कम रात में तुम्हारे ख्वाब तो दिखाते हैं।।
तुम्हारा इश्क ही है जो जगाता भी और सोने भी नहीं देता,
मगर दिल के लफ्ज़ हैं कि जुबां पर ही नहीं आ पाते हैं।
अब लगता है कि हमें तुम्हारे खतों से मोहब्बत थी,
तभी तो तुमसे से ज्यादा ये खत तुम्हारी याद दिलाते हैं।
तुम्हारे खतों को अब हम सिरहाने रखकर सोते हैं,
जो तुम्हारे पास होने का एहसास कराते हैं।
वो तुम्हारी महक हमें खत में भी महसूस होती है,
एकटक देखूँ इसे तो तुम्हारी तस्वीर बताते हैं।
तासीर होती ही ऐसी है इश्क की मेरे महबूब,
डोली उठ जाती हैं उनकी और हम केवल ख्वाब सजाते हैं । #NojotoQuote खत!
पढ़ते हुए अक्सर तुम्हारे ख़त भीग जाते हैं,
ना जाने क्यों उसके एहसास नहीं मिट पाते हैं।
अब अच्छा लगता है तुम्हारे खतों से लिपटकर रोना,
कम से कम रात में तुम्हारे ख्वाब तो दिखाते हैं।।
तुम्हारा इश्क ही है जो जगाता भी और सोने भी नहीं देता,
मगर दिल के लफ्ज़ हैं कि जुबां पर ही नहीं आ पाते हैं।
अब लगता है कि हमें तुम्हारे खतों से मोहब्बत थी,

Manish Nagar

बे वजह हम खुद को जलाते रहे, #Fire wod #poem

read more
Fire इश्क में हम युं होश गंवाते रहे,
उसके लिऐ घर आग में जलाते रहे,
हम ख्वाबों को पिरोते रहे लफ्ज़ों में,
और हकीकत को आग में जलाते रहे,
वो समझ जाते मतलब मेरे लिखे खतों का,
मगर हम तो खतों को ही आग में जलाते रहे,
वो भी खड़े थे धुप में इंतज़ार मे रकीब के,
हम भी खड़े थे धुप में छांव उसकी बनकर,
जब तक आता महबुब उनका मिलनें उनसें,
हम खड़े बरसती आग में खुद को जलाते रहे,
हम इश्क बन तो नहीं सकते थे कभी उनका,
याद होते हुऐ भी खुद को प्रेम आग में जलाते रहे, बे वजह हम खुद को जलाते रहे,
#fire #wod

Shreeya Dhapola

आज फिर 
पुराने खतों को टटोल कर
उनमें सुकूं के लम्हें तलाशने की कोशिश की है
भूली बिसरी सब यादें
हर लिफाफे में तलाश करने की कोशिश की है
मोहब्बत की दास्तां बयां करते हर्फ
कुछ गुम से होने लगे हैं अब
स्याही के निशान धुंधले पड़ रहे हैं
खामोशी की चारदीवारी में
मैंने जज्बातों की आंधियों को क़ैद कर लिया है
उमड़ते सैलाब को इस कदर अंधेखा किया है
मानो अंधेरी रात में दूर तक देखने की संभावना
बाज़ दफा वक़्त ने कोशिश की वहम की बेड़ियों में मुझे जकड़ने की
मगर दिमाग ने शायद हकीकत से समझौता कर लिया है
इन सियाह रातों को अपना नसीब मान लिया है
ख़ामोश सड़कों में वो आज भी
उस दिन की यादें 
उस लम्हे की यादें 
भुलाने की कोशिश करता है
जिस दिन खतों से भरे लिफाफे
इज़हार- ए- मोहब्बत की वो सारी निशानियां लिए
तुमने मेरी गली के कोने में मुड़ते हुए मुझे देखा
और सामने से तुम्हें कुचलता हुआ
मेरी मोहब्बत का जनाजा निकाले
मय में डूबे हुए 
आंखो पर लापरवाही का परदा लगाए
वो लोग पल भर में ओझल हो गए
और छोड़ गए
उम्र भर की तन्हाई

A_tale_for_you #NojotoQuote #nojotohindi #nojoto #shortstory #kahaniwala #kalakaksh #TST #pod #thoughts #story #love #nojotourdu #writers #poets #dailychallenge #diary 

 Karunjot Kala Ritika Roy

Abhay Jha

खतों का जवाब न देना भी,

खतों का जवाब देना होता है #nojoto #PuraniKalam #love #sad #pyaar #dosti #Relationship

अँकित आजाद गुप्ता

#2liner #Poetry

read more
वो बेवफा अपने खतों में
स्याही को सफेद कर लेती है,

खतों को मेरे पढ़ती भी नही,
मेरे कबूतरों को कैद कर लेती है !
©AV0007 #2liner

Adarsh Singh Parihar

#Poetry

read more




जला ही तो देते हैं खतों को
बातें कितनी लिखी जाय भला
छुपाना सीख ही लेता है हसरतों को 
आशिकी कहां तक पढ़ी जाय भला 
हर मुलाकात को ठुकराते ही तो फिरते हो 
कोशिशें कितनी की जाय भला 
जला ही तो देते हैं खतों को
बातें कितनी लिखी जाय भला...


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile