Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सहाब Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सहाब Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसहाबी के नाम, हिकायत ए सहाबा, सालारे सहाबा पहला खलीफा, सालारे सहाबा नात,

  • 6 Followers
  • 8 Stories

नवीन बहुगुणा(शून्य)

जगह है सहाब ये सबको सुकून देती है🙏❤🙏❤🙏

read more
वो जगह जँहा सुकून मिलता है, वो जगह जँहा प्यार का फूल खिलता है, जगह खराब नही होती है सहाब आदमी का मन ख़राब होता है, वरना वो जगह के अकेलापन को नही अपने अकेलपन को देख के रोता है, खुसी से एक बार अपनाया होता उस जगह को, दुख भी दूर हो जाते अगर बताया होता उस वजह को, यू ही नही वो जगह हमे रौनक फरमाती है, वँहा से लौट आने के बाद भी,फ़ौरन बुलाती है, जगह है सहाब कभी बच्चो का खिलोना बन जाती है, कभी बड़ो का घरौंदा बन जाती है, उस नंन्हे कदमो की आहट से वो जगह खुशनुमा बन जाती है, जगह ही तो है सहाब जो सबको याद आती है🙏❤🙏❤🙏❤🙏❤ जगह है सहाब ये सबको सुकून देती है🙏❤🙏❤🙏

नवीन बहुगुणा(शून्य)

पानी की बूंदें है सहाब ये कंहा कुछ मानती है😊😊😊😊😊😊

read more
पानी की बूंदों से न पूछो सहाब की वो कैसे और किस तरह से आती है,वो कभी जीवन रूपी सरल जल की तरह तो कभी सुनामी जैसा सैलाब लाती है,प्यास बुझ जाए राहगीर की तो ज़िंदगी बड़ा सुकून पाती है, पानी की बूंदे है सहाब ये तो प्यार का एहसास बताती है, कभी गम के जरिये आँशुओ से मिलाती है, कभी दो दिलो को फिर से पास लाती है, पानी की बूंदे है सहाब ये तो घर मे खुशियां लाती है,बंद कर दु आँखों को तो सुनहरे सपनो से मिलाती है,खोई हुई उमंग हमारी फिर से जगाती है,रास्ता भूल जाए तो एक रोशनी दूर कंही नजर आती है,साहस के साथ चलता हूं तो मंजिल स्वतः मिल जाती है,रुकने से भी न रुके ये मन मेरा इसमे ऐसी अलख उठ जाती है,जब तक बुलंदियों को न छू लू ये कंहा कुछ मानती है,पानी की बूंदे है सहाब इनसे न पूछो की ये कैसे  और किस तरह से आती है पानी की बूंदें है सहाब ये कंहा कुछ मानती है😊😊😊😊😊😊

नवीन बहुगुणा(शून्य)

एक तरफ6है प्यार है सहाब कैसे करूँ😍😍😍😍😍😍😍

read more
एक तरफा प्यार भी बड़ा गजब होता है कंही एक दिल हँसता है तो कंही एक दिल रोता है उसकी हर हाँ में हाँ मिलाना क्या ये प्यार की मजबूरी है उस एक तरफा प्यार में लिखी ये दुनिया पूरी है मोहब्बत भी गजब की होती है सहाब जब देखे लेता हूं अपने मेहबूब के लिए वो सुनहरे ख्वाब रुकती सांसो से ये गहराई नजर आती है एक तरफा प्यार ही सही मगर वो मेरे मन को भाती है करना चाहू भी तो वो इजहार कैसे करूँ एक तरफा प्यार करता हु सहाब पूरा प्यार कैसे करूँ एक तरफ6है प्यार है सहाब कैसे करूँ😍😍😍😍😍😍😍

s.s.lather hr31 wala

thinking

read more
उस तीन साल की लड़की ने क्या बिगाडा था सहाब उनका जो उन्होंने ऐसी दरिंदगी करी रूह कांप उठी थी सहाब मेरी जब मेने ये बात सुनी उन्होंने अपनी हवस मिटाने के लिए दूसरे की बच्ची की बली चढ़ाई 😥 thinking

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile