Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best धब्बे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best धब्बे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about चेहरे के दाग धब्बे, आँखो के नीचे काले धब्बे, रंग के धब्बे, चेहरे पर दाग धब्बे, दाग धब्बे चेहरे पर,

  • 8 Followers
  • 67 Stories
    PopularLatestVideo

Shashank Rastogi

प्यार एकदम सिगरेट के जैसा है
पीते समय तो नशा देता है
ख़तम होने के बाद,धुएं की तरह उड़ जाता है
लेकिन, जाते जाते भी, बुझी हुई सिगरेट की तरह,ज़िन्दगी में काले धब्बे छोड़ जाता है #काले#धब्बे#सिगरेट

pradeepti sharma

mute video

shayar_dillwala

उसे थोड़ी #मुहल्लत मुहैय्या करा देना ए जिंदगी, मेरे #कतल के सबूत उसे मिटाने होंगे। दिल चीरने वाले का भी दिल किसी पे आया होगा, उसे खुदपर लगे #खून के #धब्बे भी हटाने होंगे।

read more
उसे थोड़ी मुहल्लत मुहैय्या
करा देना ए जिंदगी,
मेरे कतल के सबूत 
उसे मिटाने होंगे।
दिल चीरने वाले का भी
दिल किसी पे आया होगा,
उसे खुदपर लगे खून के
धब्बे भी हटाने होंगे। उसे थोड़ी #मुहल्लत मुहैय्या करा देना ए जिंदगी,
मेरे #कतल के सबूत उसे मिटाने होंगे।
दिल चीरने वाले का भी दिल किसी पे आया होगा,
उसे खुदपर लगे #खून के #धब्बे भी हटाने होंगे।

ᴠɪᴋᴀ🅢 ᴋᴜᴍᴀʀ

#दाग़ दाग-धब्बे साफ-सुथरी जगहों पर आना चाहते हैं जहाँ कहीं भी कुछ होने को होता है भले ही हत्या होनी हो किसी की दाग-धब्बे प्रकट होने को आतुर हो उठते हैं और जब कोई नहीं आता आगे हत्यारों के खिलाफ, गवाही देने

read more
दाग़ दाग-धब्बे
साफ-सुथरी जगहों पर आना चाहते हैं

जहाँ कहीं भी कुछ होने को होता है
भले ही हत्या होनी हो किसी की
दाग-धब्बे प्रकट होने को आतुर हो उठते हैं
और जब कोई नहीं आता आगे
हत्यारों के खिलाफ, गवाही देने
दाग-धब्बे ही आते हैं

त्वचा तक सीमित नहीं होता उनका आना
वे स्मृतियों और आत्मा तक आते हैं
हादसे की तरह
और हमारे सबसे प्रिय चेहरे, बस्तियाँ और शहर
धब्बों में बदल जाते हैं
जहाँ जहाँ होता है जीवन
हवा, पानी, मिट्टी और आग जहाँ होते हैं
धब्बे और दाग
जरूर वहाँ होते हैं
वे जीवन की हलचल में हिस्सा बँटाना चाहते हैं
वे बच्चों को देते हैं चुनौती
कि हमारे बिना जरा खेल कर दिखाओ
(बच्चे तो अच्छी तरह जानते हैं
कि जिनके हाथों, किताबों और कपड़ों पर
लग जाते हैं स्याही के दाग
वे जरूर पास हो जाते हैं)

जीवन से जूझते जवान हों
या बूढ़े और बीमार
दाग-धब्बे किसी को नहीं बख्शते
महापुरुषों की जीवनियों में
उनके होने का होता है बखान

कौन से बचपन पर
यौवन पर या जीवन पर वे नहीं होते
हाँ कफन पर नहीं होना चाहते
दाग-धब्बे, मुर्दों से बचते हैं

गंदी-गंदी जगहों पर कौन रहना चाहता है
दाग-धब्बे भी साफ-सुथरी जगहों पर
आना चाहते हैं। #दाग़ दाग-धब्बे
साफ-सुथरी जगहों पर आना चाहते हैं

जहाँ कहीं भी कुछ होने को होता है
भले ही हत्या होनी हो किसी की
दाग-धब्बे प्रकट होने को आतुर हो उठते हैं
और जब कोई नहीं आता आगे
हत्यारों के खिलाफ, गवाही देने

Qalb

#OpenPoetry 


मैं अपने जिस्म के धब्बे छुपाए फिरता हूँ

मेरे लिबास से महँगी मिरी धुलाई है #धब्बे

Durgesh Jayam

मिलना तो होता रहता है.         
  बस मिलन नहीं हो पाता है 
जख्मों पर जख्म लगते रहते हैं 
     बस मरहम नहीं मिल पाता है 
अगर मरहम भी मिल जाए.      
  तो जख्मों के धब्बे रहते हैं
चलो धब्बे भी मिट जाएंगे,      
 पर यादें साथ में रहती हैं 
इन यादों को मिटाने का,       
       कोई नुस्खा नहीं मिल पाता है  #NojotoQuote #dkpatelpoetry

विवेक कुमार सिंह

धब्बे #Vks

read more
जो ख़ून के धब्बे होते,
तो मैं ख़ुद धो लेता साहब।
ये तो आँसुओं के धब्बे हैं,
इन्हें ख़ुदा ही मिटाएगा।। धब्बे 
#VKS

Shubham Singh (Awaretalks)

यहां बात सूरज के माध्यम से कही जा रही है लेकिन आप किसी अन्य सकारात्मक और उचित संदर्भ में Relate कर सकते हैं । उम्मीद है आप इन पंक्तियों को एक नई दिशा दे पायेंगे..... चमकीले सूरज पर धब्बे शुरू से समझे जाते हैं, सच में हों या नहीं लेकिन मान‌ लिए जाते हैं । फर्क सिर्फ नजरिए का है जो न न प्रकार का होता है, वरना धब्बे का तो पता नहीं लेकिन उसकी रोशनी से ही सारा जहां रोशन हो पाता है ।

read more
चमकीले सूरज पर धब्बे शुरू से समझे जाते हैं,
सच में हों या नहीं लेकिन मान‌ लिए जाते हैं ।
फर्क सिर्फ नजरिए का है जो न न प्रकार का होता है,
वरना धब्बे का तो पता नहीं लेकिन
उसकी रोशनी से ही सारा जहां रोशन हो पाता है ।
    - ©Shubham Singh

Like || Share || Comment||

Follow me on Instagram - @skysensor_ यहां बात सूरज के माध्यम से कही जा रही है लेकिन आप किसी अन्य सकारात्मक और उचित संदर्भ में Relate कर सकते हैं ।
उम्मीद है आप इन पंक्तियों को एक नई दिशा दे पायेंगे.....

चमकीले सूरज पर धब्बे शुरू से समझे जाते हैं,
सच में हों या नहीं लेकिन मान‌ लिए जाते हैं ।
फर्क सिर्फ नजरिए का है जो न न प्रकार का होता है,
वरना धब्बे का तो पता नहीं लेकिन
उसकी रोशनी से ही सारा जहां रोशन हो पाता है ।


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile