Find the Best jai_writes Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutjai ojha poetry lyrics in hindi, jai shri ram quotes in hindi, jai hind in hindi font, anjali and jai 320, jai ganesh jai ganesh pahimam lyrics in hindi,
Jayesh gulati
अब दिल को मेरे, कुछ भाता नहीं । लोग हैं हज़ार, मगर कोई अपनाता नहीं ।। कौन समझे अब हाल-ए-दिल हमारा ये । सुनता है हर कोई, मगर कोई समझता नहीं ।। अकेला हूं मैं यहाँ, काफी लंबे अरसे से । काफी लंबे अरसे से, यहाँ कुछ ठीक भी नहीं ।। हमसे बिछड़ कर शायद वो खुश हैं बहुत । उनके बाद हालात ये, कुछ ठीक भी नहीं ।। करते हैं लोग अब, बातें उनके लौट आने की । मुझे उनके आने की, अब कोई उमीद ही नहीं ।। लौट आए अगर फिर भी वो, तो उनसे कहना । मर गया वो, जो तुम्हारा कभी था ही नहीं ।। और हाँ ! "जय" बुरा हैं बहुत मेरी जाना । होता नहीं नाम,अगर वो तुम पर लिखता नहीं ।। ©Jayesh gulati लौट आए अगर फिर भी वो, तो उनसे कहना । मर गया वो, जो तुम्हारा कभी था ही नहीं ।। . . . . . .
लौट आए अगर फिर भी वो, तो उनसे कहना । मर गया वो, जो तुम्हारा कभी था ही नहीं ।। . . . . . .
read moreJayesh gulati
कुछ बातें बिना कहे ही समझते हैं ꫰ मोहब्बत केे दायरे, आँखों से झलकते हैं ꫰꫰ करते नहीं मुलाक़ात यूँ बेवजह हमसे ꫰ हमको बस यूँ वो दूर से ही तकते हैं ꫰꫰ हाँ यार ! हम अब भी सर झुका कर मिलते हैं ꫰ वो हमारे लेहजा अब भी कहाँ समझते हैं ꫰꫰ मतलब नहीं करते, हम मोहब्बत उनसे ꫰ सुना है, ये सवाल वो खुद से ही करते हैं ꫰꫰ और रखते हैं लिहाज वो बस "जय" की ꫰ वरना इस दुनिया से, वो कहाँ डरते हैं ꫰꫰ और समझो मैं तो हूँ, एक शायर आम ꫰ मोहब्बत में उनको, हम आम कहाँ दीखते हैं ꫰꫰ यार कुछ तो बात हैं उन सूटों में भी ꫰ वो कुछ भी पहने, हर रंग में जचते हैं ꫰꫰ ©Jayesh gulati और समझो मैं तो हूँ, एक शायर आम ꫰ मोहब्बत में उनको,हम आम कहाँ दीखते हैं ꫰꫰ Jai ©jayesh_gulati . . .
और समझो मैं तो हूँ, एक शायर आम ꫰ मोहब्बत में उनको,हम आम कहाँ दीखते हैं ꫰꫰ Jai ©jayesh_gulati . . .
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited