Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वफाई Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वफाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about वफाई के गाने, आएगी याद तुझे मेरी वफाई, वफाई मेरी याद करोगी, वफाई शायरी, वफाई मार डालेगी,

  • 14 Followers
  • 20 Stories

Kanchan Singla

Sachin Pratap Singh

क़ीमत कुछ कीमती लगा देना 
मैं तुम्हे खरीद न सकू ऐसी कीमत बता देना #इश्क़ 
#वफाई 
#कीमत 
#तोहमतें 
#stayhome 
#staysafe 
#staypositive  #YourQuoteAndMine
Collaborating with PRACHI SINGH GAUR

गुमनाम पंछी

#newday #वफाई # तुमसे कहूँगी तो तुम मानोगे नहीं कड़वी सच्चाई से कोसों दूर थेi  कई बार सच्चाई जानते हुए भी आँखें मूंद लेना #निभाओ

read more
तुमसे जितना हुआ तुमने निभा दी गालिब
मगर हम अपनी लफा लेकर कहां जाएं । #newday #Nojoto #वफाई # तुमसे कहूँगी तो तुम मानोगे नहीं #कड़वी सच्चाई से कोसों दूर थेi  कई बार सच्चाई जानते हुए भी आँखें मूंद लेना #निभाओ

तन्हा

बेवफा ने वफाई ही ,कब है किया...? मैं अकेला वफा को , निभाता रहा !! खुद तो रोया ही मैं उस की याद में कोरे कागज को लिख लिख रुलाता रहा..... बेवफा ने वफाई ही , कब है किया....? मैं अकेला वफा को निभाता रहा....!!

read more
बेवफा ने वफाई , ही कब है किया.. ?
मैं अकेला , वफा को , निभाता रहा !
इश्क जितना किया मैंने , मेरे इश्क से
उतनी शिद्दत से वो मुझ को रुलाता रहा !!

मिलने जब भी कभी मुझसे आती थी वो
उलझी जुल्फों को, मैं उसके सुलझाता रहा.. 
नींद उसको अगर जब भी आई कभी ...,
अपनी बाहों में भर के सुलाता  रहा ....!!

मैंने माना नहीं  कर लो तुम यें यकीन
बेवफा बेवफा तुम हो बेवफा .....
बात मुझको जमाना बताता रहा 

खुद तो रोया ही मैं उस की याद में 
कोरे कागज को लिख लिख रुलाता रहा.....
बेवफा ने वफाई ही , कब है किया....? 
मैं अकेला वफा को निभाता रहा....!! बेवफा ने वफाई ही ,कब है किया...?
 मैं अकेला वफा को , निभाता रहा !!
खुद तो रोया ही मैं उस की याद में 
कोरे कागज को लिख लिख रुलाता रहा.....
बेवफा ने वफाई ही , कब है किया....? 
मैं अकेला वफा को निभाता रहा....!!

shahzeb khan

#Love #poem

read more
की इश्क भी अब मैखाना सा लगता है |
में करुँ या ना करुँ  बेगाना सा लगता है|||
वफाई की बात तु मुझसे ना कर|
 वफाई की बात तु मुझसे ना कर||
अब ता उमर सबकी इश्क मुझे बेवफाई सा लगता है |||
shahzeb ali khan #love

Piyush singh

read more
तू मुझसे बेवफाई कर तभी तो मैं अपने इन अंगुलियों से लिपटे  इस कलम से वफाई करूँगा,
फिर भी तेरी बेवफाई तुझे मुबारक हो मेरा क्या मैं तो अपनी वफाई के सहारे भी जीलूंगा।

Kaifff Ansari

महफ़िल अब महफ़िल मे #दोस्तों कि मुस्कुराहट को तरसता हुँ,😫

#वफाई कि उन्हों ने पतंग जो उणा रखि है. #कैफफफ34

katib_official

follow my thoughts

read more
वो यूँ भी रूठ जायेगी मुझे लगा न था इस कदर भूल जाओगी,
किसी और की बाहों से एक दिन लिपट जाओगी।।

ये इश्क़ तुम्हारा महज़ एक खेल ही लगता है,
ये बाजी जीतकर भी तुम हार ही जाओगी।

हमें पता है किसी की बे-वफाई का दर्द,
किसी की बे-वफाई से तुम मर ही जाओगी।

किसी की याद में जब कभी पलके भीग जाए,
हमारा हाल उस दिन जाना,तुम जान जाओगी।

मुझे छोड़कर जा रही तो कभी वापस न आना,
एक क़त्ल का इल्ज़ाम है तुम पर,जान जाओगी।

 #NojotoQuote follow my thoughts

priyansh

कैसे बयां करूं अपने उन गमगीन बातों को एक टीस सा उठता है, तभी अपने अरमानों को शब्दों में पीरों कर लिख लेता हूं,उससे थोड़ा सुकून तो मिलता है, थामें हाथ वफाई का बढ़ा इतरा कर चल दिया, जब छूटा हाथ वफाई का तो बेवफाई ने मुझ को अपना लिया, सारी बात समझ आई जब ठोकर खाई हमने, वफाई-बेवफाई पर दोष नहीं जो लिखा था नसीब में बस वही पाया हमने। #नसीब#वफाई#बेवफाई#nojoto#nojotoquotes#nojotohindi#thought

Teena Agase

उनकी वफाई याद थी, पर वो हमारी वफाई भूल गए..
मोहब्बत तो कर बैठे, मगर निभाना भूल गए..

माना अधूरी थी मुलाकात हमारी,
और हम सताना भूल गए..

कोई किसे कितनी शिद्दत से चाहे, ये बताना आसान नहीं,
हम तो बस तुम्हें चाहते हैं, यही जताना भूल गए..

अशरफ़िया बेकार है, उस मोहब्बत के सामने,
इसी उलझन में हम अपनी औकात बताना भूल गए..  #NojotoQuote #बेवफ़ाई
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile