Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best DaadiJi Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best DaadiJi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutchor ki daadi mein tinka hindi meaning, daadi in english, daadi maa songs download, daadi maa songs, daadi maa movie,

  • 5 Followers
  • 5 Stories

Prisha Priya

क्या मैं फिर से उनसे मिल पाऊंगी.....🥺🥺 #DaadiJi nojoto s #nojotohindi #hindiwriters #hindiwritings #feelings #story #prishapriyaquotes

read more
वो शाम मुझे आज भी याद है जब मैं दुविधा में फंसी  शांति की तलाश में आगे बढ़ती जा रही थी । चलते-चलते बहुत दूर निकल चली । मैं कुछ अलग ही दुनिया में प्रवेश कर रही थी मन में सुकून और शांति थी । वह सारी बातें जो मुझे अंदर ही अंदर झकझोर रही थी । धीरे 

धीरे जैसे-जैसे मेरे कदम आगे बढ़ते गए इन सब से मैं जैसे मुक्त हो रही थी। 
सहसा मुझे रास्ते में एक वृद्ध महिला नजर आई । हाथों में लाठी लिए हुए वो धीरे धीरे चल रही थी। मैं भी चलते चलते उनके कदमों के बराबर आ गई थी और फिर उन्हीं की कदमों की लय में आगे बढ़ती चली गई। बातों ही बातों में उन्होंने मुझसे मेरी परेशानी  का कारण पूछा और चलते हीं चलते उन्होंने उसका निदान भी कर दिया । फिर उन्होंने मुझे घर लौट जाने को कहा क्योंकि रात होने वाली थी ।मैंने भी उन्हें प्रणाम  किया और फिर उनसे आशीर्वाद लेकर घर चली आई।
फिर वक्त गुजरा गुजरता गया।बंद पड़े रास्तों से भी  उम्मीद की नई किरण की झलक दिखाई पड़ रही थी।मेरी जिंदगी में एक अलग ही बदलाव नजर आ रहा था। हारी हुई उम्मीद में न जाने उन्होंने उम्मीद का कैसा दिया जला दिया था हर वो काम जिसे करने में दिल मेरा डरता था, कतराता था। आज उसे भी  बड़े सुकून से किए जा रहा था।सब कुछ बढ़िया चल रहा था। इन सभी  का धन्यवाद करने के लिए मेरा मन उस वृद्ध महिला से एक बार फिर से मिलने के लिए व्याकुल हुआ जा रहा था ।

 पहली मुलाकात में तो दुविधाओं में जकड़ा हुआ मेरा मन था... लेकिन इस बार खुशी में सराबोर मन लिए एक दिन निकल पड़ी , उनसे मिलने। ना पता था न उनका  ठिकाना रास्ते में चहलकदमी करते हुए बना था हमारा याराना... इसी आस में मैं आगे बढ़ती जा रही थी कि शायद उनसे मुलाकात फिर से हो जाए  ...बहुत दूर गई ...लेकिन... "आज वह बूढ़ी दादी वहां नहीं दिखी तो...." मेरा मन फिर से उदास हो गया ।आज भी मैं बीच-बीच में जाकर उन रास्तों पर उन्हें ढूंढा करती हूं कहीं किसी रोज़ फिर वो मुझसे मिल जाए और मैं उनका दिल से शुक्रिया अदा कर पाऊं..... !!!!!!!!!!!!

©Prisha Priya क्या मैं फिर से उनसे मिल पाऊंगी.....🥺🥺 #DaadiJi #nojoto #nojotoquotes #nojotohindi #hindiwriters #hindiwritings #feelings #story  #prishapriyaquotes

Hyboy_rapper

आज वो बूढ़ी दादी वहाँ नहीं दिखी तो
कुछ शांति मिली रोज ज्ञान दे देती थी
बेटा ये मत करना वो मत करना मंदिर जाया करो
ये वो कितना यार चलो आज के लिये तो बच गया
ये दादी भी ना मेरी किसी जग्गा जासूस से कम नहीं
जब देखो पीछे पड़ी रहती है 😁
 मैं तो उनकी उन सहलियो से भी तंग हुँ 😑
 उनकी मित्र मण्डली तोबा तोबा भगवान बचाये
उस झुण्ड से सबको तुम्हें लग रहा होगा
 मै ये क्या कैसी बात कर रहा हुँ
तो यारो तुम नहीं जानते.. तभी तो बता रहा हुँ
खैर छोड़ो कुछ भी हो दादी मेरी बड़ी स्वीट है
आज भी मै तो बोल देता हुँ दादी आप मिसवर्ल्ड जैसी सुंदर है बिलकुल परी जैसी वो जो एंजेल होती है जो विश पूरी करती है बिलकुल वैसी 😁 अब एक पप्पी ले लू दादी आपकी वहां मै तो गया दादी 😄 I love u😇

©Hyboy_rapper #DaadiJi 

#short_storty #काल्पनिक 😁

Khayal-e-pushp

#DaadiJi WritingPrompt

read more

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile