Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best KKC535 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best KKC535 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkkc status, kkc pvt ltd pune, kkc, kkc edits, kkc pvt ltd,

  • 9 Followers
  • 9 Stories

Anita Saini

मैं भी प्यारे-प्यारे बच्चों की माँ हूँ, मगर आज भी जब घर जाती हूँ माँ की ममता के छाँव तले, मानो दस-बारह साल वाली बच्ची बन जाती हूँ। माँ! आगे-पीछे घूमती रहेंगी दिनभर, जैसे नासमझ बच्ची हूँ,

read more
मैं भी प्यारे-प्यारे बच्चों की माँ हूँ,
मगर आज भी जब घर जाती हूँ
माँ की ममता के छाँव तले,
मानो दस-बारह साल वाली बच्ची बन जाती हूँ।

माँ!
आगे-पीछे घूमती रहेंगी दिनभर,
जैसे नासमझ बच्ची हूँ,
मैं बोलूँ कि माँ ! 
परेशान न हुआ कर मैं कौनसा बच्ची हूँ।

हँस के बोलेगी है कि मेरे लिए तो,
सदा तू वही छोटी बच्ची है,
नासमझ, नादान, नींदों में खिलाया करती,
 तू नींद की बड़ी कच्ची है।
 
मेरी हर चीज़ आज भी वैसे ही करती है,
जैसे बचपन से करती आई,
चाय से लेकर खाने तक का ख़याल,
पानी भी पीने जाऊँ तो बोलेंगी, तू बैठी रह मैं लाई। मैं भी प्यारे-प्यारे बच्चों की माँ हूँ,
मगर आज भी जब घर जाती हूँ
माँ की ममता के छाँव तले,
मानो दस-बारह साल वाली बच्ची बन जाती हूँ।

माँ!
आगे-पीछे घूमती रहेंगी दिनभर,
जैसे नासमझ बच्ची हूँ,

अभिलाष सोनी

♥️ Challenge-535 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

read more
मेरी माँ की ममता और उसकी ममता की छाँव।
याद आता है मुझे आज भी मेरा घर मेरा गाँव।

भूल नहीं सकता किस तरह माँ ने मुझे पाला है।
गलती भी करता तो कहती तू मेरा प्यारा लाला है।

खुद धूप सहकर मुझे अपनी आँचल की छाँव दी।
क्या खूब माँ ने परवरिश दी और मेरी परवाह की।

माँ तेरी ही उँगली पकड़कर है मैंने चलना सीखा।
आज भी मुझे भाता है तुम्हारा सिखाया तरीका।

मैं जब तकलीफ में होता था माँ ही मुझे सुलाती थी।
डर किसी का न लगे इसलिए आँचल में सहलाती थी।

माँ मैं किस तरह तेरे दूध का कर्ज अदा कर पाऊँगा।
क्या कभी मैं सच में तेरा प्यारा लाला बन पाऊँगा। ♥️ Challenge-535 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

DR. SANJU TRIPATHI

♥️ Challenge-535 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

read more
  

माँ के कदमों में ही हमारी दुनियांँ है, माँ से ही सारी दुनियांँ जन्नत है। 
माँ तो सभी खुशियों की चाबी है, माँ से ही तो पूरी होती हर मन्नत है।

फरिश्ते भी प्यार पाने को तरसते हैं, माँ तो साक्षात ममता की मूरत है।
औलाद का हर दु:ख-दर्द हर लेती है, माँ की बड़ी महान शख्सियत है।

माँ सारे गमों को खुशियों में बदल सकती है, माँ पर खुदा की नेमत है।
माँ सारी मन की बातें जान जाती है, माँ तो धरा पर ईश्वर की सूरत है।

माँ हर रूह में हर धड़कन में है, माँ जीवन के हर कण-कण में बसती है।
माँ हर दुःख दर्द से बचा कर रखती है, माँ की जान बच्चे में ही बसती है।

माँ बलैय्या ले हर बुरी नजर से बचाती, माँ की नजरों में इतनी ताकत है।
माँ है तो यहांँ हर राह आसान है, माँ ही तो इस धरती पर सबसे महान है।

माँ निश्छल प्रेम और त्याग की प्रतिमूर्ति है, माँ ईश्वर की अद्वितीय कृति है
माँ की ममता की छांँव में बीते सारा जीवन, माँ के हाथों में होती बरकत है।

-"Ek Soch"


 ♥️ Challenge-535 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

Writer1

♥️ Challenge-535 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

read more
ममता की छाँव‌, है मेरे गाँव,
गली  गली  है  ममता भाव ,
कहीं ना मिले ऐसी शीतल ठाँव,
पवित्र पावन भूमि जैसे नंदगाँव,
किसी के मन में बैर भाव ना कुदाँव,
पशुओं को करें प्यार,ना बांधे गरांँव।

माँ बता क्यों तेरी गलियाँ, सकूं भरी,
क्यों डाल- डाल है ममता भरी ,
खिलखिला जाता है बचपन मेरा,
जब जब आऊँ ,ए माँ मैं तेरी गली। ♥️ Challenge-535 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile