Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रुकते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रुकते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 18 Followers
  • 45 Stories

Ramkishor Azad

pawan jangid

# #विचार

read more
” कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है  और..विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है ।”
      🖌️Pawan jangid #

Niharika Shukla

हम रुकते ना रुकते,ये थी बात दूजी 
मगर तुमको लिहाजन रोकना था

kashish Gupta

Internet Jockey Chirag Gouswami Prabhaker Kumar Singh Amit Kumar Shaw Nirmal Kumari

read more
ताल्लुक सिर्फ लफ़्ज़ों से है तो इतने करीब हो,,,
जब मिल के बातें कर पाएंगें ना जाने वो दिन कब नसीब होंगे।।।

मौसम भी होगा जरा शायराना सा,,,रुख हवाओं का भी जरा सा रसिक होगा,,,,
देख कर उसको ना जाने मैं क्या बोलूगीं,,, 
लफ्ज़ साथ देगें भी मेरा या फिर बस माहौल खामोशी सरीख होगा।।। 
मुझे चुप देख कर तब तुम ही कुछ बोल देना,,, 
कुछ बातें करना अपनी आंखों से कुछ लफ़्ज़ों में घोल देना।। 
तेरी बातें सुन मैं हल्का सा मुस्कुरा दूँगी,,, 
मुस्कुराते मुस्कुराते धीमे से तेरी नज़रों से नज़रें अपनी मैं मिला दूँगी।।। 

इस तरह से चलते रुकते रुकते चलते कुछ ऐसे हमारी बातें होगीं,,, 
एक के बाद एक फिर बार बार मुलाकातें होगीं।।। 
कुछ इसी धीमी रफ्तार से बड़ चलेगा ये सिलसिला,,,, 
तब ना दिन तन्हा काटेंगे ना वेबुनियाद रातें होगी,,,, 
कुछ तुम अपना लिखा सुनाओगे मुझे, उनमे कुछ मेरी ही बातें होगीं,,,, 
हर राह कट जाएगी बड़ी आसानी से, हर दिन आसमानी और हर रात बरसातें होगीं।।। 
बस एक ही इल्तजा होगी तुझसे ये मेरी,,, 
नाम देकर के उन लम्हों को कैद ना करना कभी,,,, 
जो जैसा है वैसा ही रहने देना बदनाम ना करना कभी।।। 
क्यूँ कि कुछ रिश्ते नाम के मोहताज नहीं हुआ करते,,, 
वो दूर होकर भी साथ ही रहा करते हैं,,, 

बस इतनी सी ही डोर है तेरे और मेरे बीच,, 
कभी मैं आजाऊंगी तुझ तक कभी तुझको बुला लूंगी।। Internet Jockey Chirag Gouswami Prabhaker Kumar Singh Amit Kumar Shaw Nirmal Kumari

Dippriya

बेचैन मन !
कहो क्या करूँ ?
भावनाओं के तूफान.... 
नही रुकते... 
अश्कों  के सैलाब 
वही रुकते... 
याद है 
चिता का धुआँ धुआँ होना
और मैं असहाय
निर्मेष तुझे देखती
गुजर रही हूँ 
फिर उसी दौर से
उप्फ! 
ये पीर 
असहनीय 
कैसे कहूं? 
बेचैन मन!
कहो क्या करूँ?
ये दुःख जाते क्यो नही #येदुःखजातेक्योंनही #nojoto #nojotohindi

Mithilesh Rai

तेरी यादों के क़दम रुकते नहीं कभी।
तेरी ज़ुल्फ़ों के सितम रुकते नहीं कभी।
रोशनी ज़लती है हर दम अरमानों की-
तेरी चाहत के वहम रुकते नहीं कभी।

मुक्तककार- #मिथिलेश_राय

Mithilesh Rai

तेरी यादों के क़दम रुकते नहीं कभी। तेरी ज़ुल्फ़ों के सितम रुकते नहीं कभी। रोशनी ज़लती है हर दम अरमानों की- तेरी चाहत के वहम रुकते नहीं कभी। मुक्तककार- #मिथिलेश_राय

read more
 तेरी यादों के क़दम रुकते नहीं कभी।
तेरी ज़ुल्फ़ों के सितम रुकते नहीं कभी।
रोशनी ज़लती है हर दम अरमानों की-
तेरी चाहत के वहम रुकते नहीं कभी।

मुक्तककार- #मिथिलेश_राय

beyond infinity खुद से खुद तक का सफर

रमता जोगी बहता पानी ,
रुकते कहाँ है ।
अंजान सा बचपन , परियो की कहानी ,
वो कांच के टुकड़े , यादों की निशानी ,
रुकते कहाँ है ।
अपनों से तकरार , लफ़्ज़ों का प्यार ,
बदलने का करार , सुधरने का इकरार ,
रुकते कहाँ है ।।
बर्फ के सख्त टुकड़े ,
हमारी शिकायतों के दुखड़े ,
ख़ुशी के आंसू , हँसी की फुहार ,
रुकते कहाँ है ।।
आने वाले कल की उम्मीद ,
और गुज़रे कल की सिख ,
दुनिया का डर ,
और हर रात के बाद सहर ,
रुकते कहाँ है ।।
ऊपर वाले पर विश्वास , 
एक दिन आयेगा जब सब
ठीक हो जाएगा ,
ये वाली आस ,
रुकते कहाँ है ।।
घडी की टिक टिक ,
प्रॉब्लम्स की चीक चिक ,
सूरज का आना ,
और आकर फिर जाना ,
रुकते कहाँ है ,।।
मेरा मेरा मेरा 
तेरा तेरा तेरा      
हर वक़्त हो रहे ये ,
शब्दो के वार ,
रुकते कहाँ है ।।
हमारे न चाहते हुए भी ,
हर पल चल रहे विचार ,
रुकते कहाँ है ,
यही तो जीवन चक्र है ,
किसी को जाना है ,
तो किसी को आना है ,
आने और जाने के ये कारोबार 
रुकते कहाँ है ,
लोग सोचते है ,
रुक जाएगा सब कुछ ,
अगर वो न रहे तो ,
कोई समझाइए उन्हें ज़रा ,
वो उसकी और उसका बनाया संसार ,
रुकते कहाँ है ।।

#Ravi Malviya

#Badtameez

read more
चलते चलते हुआ इश्क़,
न ख़बर न कोई दुआ।
रुकते रुकते थमी सांसे,
न शहर न वहां कोई धुआं।
#Badtameez

Sambhav jain

मेरे सवालों मेरे ख़यालों में तुम्हारी इन यादों का आना लगा रहता है.... हां तुम से ही मोहब्बत कुछ ख़ास थी😊 nojoto #nojotohindi #nojotoshayri #Love #nojotosummer Internet Jockey Satyaprem Shruti Jaiswal Peehu Kashyap Anukriti Mishra

read more
चलते चलते हुआ इश्क़, न ख़बर न कोई दुआ।
रुकते रुकते थमी सांसे, न शहर न वहां कोई धुआं। मेरे सवालों मेरे ख़यालों में तुम्हारी इन यादों का आना लगा रहता है....
हां तुम से ही मोहब्बत कुछ ख़ास थी😊


#nojoto #nojotohindi #nojotoshayri #love #nojotosummer
 Internet Jockey Satyaprem Shruti Jaiswal Peehu Kashyap  Anukriti Mishra
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile