Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जबकि Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जबकि Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about जबकि साहब की बानी, जबकि से वाक्य, जबकि का मतलब, जबकि का अंग्रेजी, जबकि means in english,

  • 37 Followers
  • 163 Stories
    PopularLatestVideo

Ghumnam Gautam

mute video

Anuj Ray

mute video

SUFIYAN"SIDDIQUI"

#जबकि पूराना वादा निभाया ही नही वो, #लव

read more
देख रही थी वो मदहोश निगाहों से ऐसे,
मानो किसी का दिल कभी दुखाया ही नहीं वो 
कसमे फिर से मुस्कुरा के खिलाई है आज,
जबकि पूराना वादा निभाया ही नही वो।

सुफियान"सिद्दीकी" 
अररिया बिहार ।

©SUFIYAN"SIDDIQUI" #जबकि पूराना वादा निभाया ही नही वो,

Rooh_Lost_Soul

तेरे सिवा, रब से मांगा कुछ भी नही । nojoto #nojotohindi #कविता

read more
तेरे सिवा
क्यूँ मैं चाहूँ, किसी और को, और
क्यूँ तू चाहे, हो जाऊं मैं किसी और की ।

तेरे सिवा 
क्यूँ जियूँ मैं , एक पल भी
जबकि तू मेरे बिना एक कदम
भी ठीक से चल सकता नही।

तेरे सिवा 
क्यूँ मैं किसी और को, अपना बना लू,
जबकि तू, मेरे बगैर,जी सकता नही ।।

तेरे सिवा
मैं कुछ भी नही और 
तू मेरे बिना अधूरा सा है ।।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐 तेरे सिवा, रब से मांगा कुछ भी नही ।
#nojoto #nojotohindi

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

वो कहावत है ना कि प्रेम की न तो समीछा हो सकती है ना ही समय के प्रवल प्रहार से हीं समय घवङा सकती हैं,यह प्रेम हीं तो हैं साहेव,इंसान का सबकुछ लुट लेती हैं फिर भी इंसान परम संतोष की अनुभुति करता हैं!! मदन मोहन(मैत्रेय) मिलते नही वो रोज कहते भी कुछ नही, सब्रे हुजुर समझे बस यह मेरा खयाल है!           सायद इन पंक्तियों मे जीवन की गूढता छिपी हुई है,इश्क का मर्ज ऐसा होता हैं जनाब कि कहें क्या हलकी सी आहट पर भी दिल मचल उठता है!लगता है कि चाहतो के समंदर मे बस गोते लगाते रहें,यह इश्क हीं तो हैं साहेव कि

read more
वो कहावत है ना कि प्रेम की न तो समीछा हो सकती है ना ही समय के प्रवल प्रहार से हीं समय घवङा सकती हैं,यह प्रेम हीं तो हैं साहेव,इंसान का सबकुछ लुट लेती हैं फिर भी इंसान परम संतोष की अनुभुति करता हैं!!

मदन मोहन(मैत्रेय)

मिलते नही वो रोज कहते भी कुछ नही,
सब्रे हुजुर समझे बस यह मेरा खयाल है!
          सायद इन पंक्तियों मे जीवन की गूढता छिपी हुई है,इश्क का मर्ज ऐसा होता हैं जनाब कि कहें क्या हलकी सी आहट पर भी दिल मचल उठता है!लगता है कि चाहतो के समंदर मे बस गोते लगाते रहें,यह इश्क हीं तो हैं साहेव कि

Akram Raza

read more
World Ozone Day  सबसे समझदार लड़के क़स्बे के होते है।
 बारीक सी बात है लेकिन गौर कीजियेगा। गाँव का लड़का जब पहली बार शहर जाता है, शुरू शुरू में शहर वाले उसे जमकर बेवकूफ़ बनाते है। क्योंकि उसे शहर की ज़िंदगी की बहुत सी चालाकियां नही पता होती है और न उनके जोक्स और न उनकी बातें समझ आती है।
शहर के रहना वाला लड़का जब पहली बार गाँव जाता है तो उसे गाँव वाले खूब बेवकूफ बनाते है क्योंकि उसे ये भी नही पता होता कि खेत की पगडंडियों पर कैसे चला जाता है। 
वहीं कस्बे के लड़को को दोनों बेवकूफ नही बना पाते क्योंकि उसे खेती किसानी की भी समझ होती है। उसे शहर की बुनियादी चीज़े सोच रहन सहन भी पता होता है।
शहर में आप कोई भी नैतिक अनैतिक काम करते है तो आस पास के लोगो से कोई मतलब नही होता, क्योंकि आप सबके घर नही जाते सबके आपसे ताआलुक़्कात भी नही होते, मसलन इश्क़ भी कर रहे है जबकि घनी आबादी है लेकिन कोई ध्यान नही देग़ा इसलिये आपको इतना चालाक या समझदार नही होना पड़ता।

दूसरी तरफ़ गाँव मे लोग इतने कम होते है कि आप किसी से भी इश्क़ करे तो कोई देखने वाला नही। एक तो पूरा गांव परिवार है किसी के भी घर मुंह उठाकर चले जाओ लिहाज़ा समझदारी दिखाने की ज़रूरत ही क्या है।
जबकि कस्बे का अजब माहौल है। घनी आबादी है लेकिन आप सबके घर जा नही सकते। मुहल्ले वाले आपसे इतना मतलब नही रखेंगे लेकिन इश्क़ करने की सोचा तो हर आदमी आपके पीछे खड़ा रहेगा। आप न तो गांव की तरह खेत नदियों नालों मैदानों में मिल सकते है और न शहर की तरह पार्क रेस्त्रां मॉल्स में जाकर मिल सकते है।
कस्बे वाले लड़के इश्क़ भी करते है तो भयानक किस्म का दिमाग़ लगाकर। इसलिये मैं हमेशा से मानता आया हूँ कस्बाई लड़का बड़ा दिमागी होता है।

(रजां इन मूड)

Rahul kori (Aasko ke moti)

nojoto nojoto hindi #sayri #Chandryan2 #Love

read more
जिस तरहा किसी को जब प्यार होता है खुद से सम्पर्क टूट जाता है 
ओर उस से संपर्क जुड़ जाता है जिससे बह प्यार करने लगता. 
जबकि उस समय खुद को खुद की भी जरुरत होती है जीने के लिये.. 
इसी तरह शायद विककर्म रोवर को चाँद से प्यार होगया होगा 
शायद इसलिए उसका संपर्क ऑर्विट से टूट गया 
जबकि उस समय उसको खुद की जादा जरुरत थी..... #nojoto #nojoto hindi #sayri #chandryan2 #love

Anita Subhash Deshmukh

आखिर क्यों?

read more
जिंदगी आसान है बहुत,
फिर भी इतनी उलझन है,आखिर क्यों?
औरों पर नजर है सबकी,
खुद के हाथ मे जब दरपन है,आखिर क्यों?

न मिला प्रेम कभी उनसे,
जिनपर किया सबकुछ अर्पण है,आखिर क्यों?

साँसे थम गई है फिर भी,
चल रही जबकि धड़कन है,आखिर क्यों?

न हो पाएंगे वो हमारे कभी,
फिर भी उसे ही पाने की तड़पन है,आखिर क्यों?

न दिखती है चिंगारी भरी रौशनी,
हो रही जबकि इतनी घर्षण है,आखिर क्यों?

न है कुछ पाने की  है लालसा,
पर करते रोज उसी के दर्शन है,आखिर क्यों ?

ये प्यार नही मिलता हर किसी से,
पर  यही चाहता  अपना मन है,आखिर क्यों?

मालूम है हर बेचैनी का हल खुद के है अंदर,
पर उसपर न झाँकता कभी अंतर्मन है,आखिर क्यों? आखिर क्यों?

कवि राहुल पाल 🔵

#हुए_हम_जिनके_लिए_बर्बाद , #वो_समझे_हमको_यूरिया_खाद ! फिर भी फ़ोन पे हम उनसे बतियाये जायेंगे , ये जान रहे है जबकि हम लतियाये जाएंगे ।। जबसे देखी उनकी सुरतिया खुद से हम हो गए है दूर , जबसे जेब हुई कंगाल चन्दा मागे पे हम हुए मजबूर ! #Funny #Rahul #nojotohindi #हास्य #कॉमेडी #kavi_rahul_pal

read more
2 Years of Nojoto 
हुए हम जिनके लिए बर्बाद ,
वो समझे हमको यूरिया खाद !
फिर भी फ़ोन पे हम उनसे बतियाये जायेंगे ,
ये जान रहे है जबकि हम लतियाये जाएंगे ।।
जबसे देखी उनकी सुरतिया
 खुद से हम हो गए है दूर ,
जबसे जेब हुई कंगाल
 चन्दा मागे पे हम हुए मजबूर !
फिर भी उनको फटफटिया पे ऐसे घुमाये जाएंगे 
ये जान रहे है जबकि हम गरियाये जाएंगे 
ये जान रहे है जबकि हम लतियाये जाएंगे•• #हुए_हम_जिनके_लिए_बर्बाद ,
#वो_समझे_हमको_यूरिया_खाद !
फिर भी फ़ोन पे हम उनसे बतियाये जायेंगे ,
ये जान रहे है जबकि हम लतियाये जाएंगे ।।
जबसे देखी उनकी सुरतिया
 खुद से हम हो गए है दूर ,
जबसे जेब हुई कंगाल
 चन्दा मागे पे हम हुए मजबूर !

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

होना क्या है,हम पुरी मुस्तैदी से केस लङेंगे! लेकिन सरकार ने तो जानेमाने अधिवक्ता मधुर सहाय को चुना है!राजीव विचलीत होकर बोला! तो इसमे चिंता की कोई बात नही है!सरकार का नैतीक दाईत्व है कि वो अपना पक्छ दावे के साथ रख्खे!फिर तो यह पहला कदम है!अभी तो हमे बहुत से रुकावटो को झेलना है!त्यागी साहव गंभीर होकर बोले! यस अंकल,आपका कहना विल्कुल ठीक है!अभी हीं हमने हार मान लिया,तो आगे का डगर काफी मुश्किल होगा!सम्यक ढृढता से बोला! हां मै यही बोल रहा हूं!आप लोग निश्चिंत होकर आम चुनाव की तैयारी करें!मै कोर्ट की प

read more
होना क्या है,हम पुरी मुस्तैदी से केस लङेंगे!
लेकिन सरकार ने तो जानेमाने अधिवक्ता मधुर सहाय को चुना है!राजीव विचलीत होकर बोला!
तो इसमे चिंता की कोई बात नही है!सरकार का नैतीक दाईत्व है कि वो अपना पक्छ दावे के साथ रख्खे!फिर तो यह पहला कदम है!अभी तो हमे बहुत से रुकावटो को झेलना है!त्यागी साहव गंभीर होकर बोले!
यस अंकल,आपका कहना विल्कुल ठीक है!अभी हीं हमने हार मान लिया,तो आगे का डगर काफी मुश्किल होगा!सम्यक ढृढता से बोला!
हां मै यही बोल रहा हूं!आप लोग निश्चिंत होकर आम चुनाव की तैयारी करें!मै कोर्ट की प
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile