Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kavyamela Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kavyamela Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about keechad ka kavya pdf, keechad ka kavya, kichar ka kavya, muskil hai apna mel priye kavita lyrics, kavyam meaning in hindi,

  • 4 Followers
  • 6 Stories

xyz

तेरा ये मासूम चेहरा🌻 #kavyamela #competitionwriting #innocent love poetry #तेरा_चेहरा #tishiyapa

read more
तेरा ये मासूम चेहरा उस पर छाया ग़ज़ब का नूर,
देखकर तेरी ये मुस्कान, हो जाए वो चाँद भी बेनूर।

एक तेज़ है तेरी आँखों में; चमक रही हो जैसे बिजली,
तेरी एक नज़र से हो जाएं आशिक़ों के दिल चकनाचूर।

दिल की बात ज़ुबां पर लाकर; कर भी दो अब इज़हार,
कितना सताओगी अपने इस आशिक़ को ऐ मेरे हुज़ूर।

तुझे पलकों पर बिठाकर रखूँगा; दूँगा सारी खुशियाँ,
बदल कर रख दूँगा मैं दुनिया के सारे के सारे दस्तूर। तेरा ये मासूम चेहरा🌻

#kavyamela
#competitionwriting
#innocent
#love
#poetry
#तेरा_चेहरा

Insprational Qoute

एक बार कैप्शन अवश्य पढ़ें. #kavyamela #competitionwriting साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता (प्रतियोगिता-5) #YourQuoteAndMine

read more
ये नार रहती परेशान,अपनी सुंदरता पर करती बड़ा अभिमान,
करती रोज पिया जी क़ी जेब खाली,रचती हैं बड़े बड़े अभियान,
पत्नियों के रोज के नाटक से बेचारे पति हो जाते रोज परेशान,
लगा मस्का पति को करती ख्वाहिश पूरी,कहती तुम मेरे भगवान,

रोज साड़ियों की लगाती दुकान,आज शॉपिंग, कल पार्लर जाना,
कहिं थोड़ी सी भी मोटी न हो जाऊं,बार बार दर्पण की निहारना,
रोज सन्डे को किटी पार्टी हैं होती,काम न करना अच्छा है बहाना,
नटखट सी चुलबुली पति की ये रानी,बस पति को ही हैं सताना,

कुछ भी हो नाटकबाजी में ये सबकी नानी हैं यही घर की महारानी हैं
मत सताना कभी इनका दिल,यही तो मां लक्ष्मी स्वरूप पटरानी हैं,
अपने हिस्से का भी दे देती हैं, ये दिल की बड़ी रुहानी मस्तानी हैं,
सब पति की जान है होती,नटखट होती बच्चों सी इनकी शैतानी हैं,

नखरे इनके हीरोइन को भी फेल करे,खुद को विश्व सुंदरी बताती हैं,
लगा महँगे क्रीम पाउडर बेचारे गंजे पति के सामने बड़ी इतराती हैं,
कहती तू बुड्डा मैं जवान नार, कर नोकझोंक बड़ा ही सताती हैं।
 एक बार कैप्शन अवश्य पढ़ें.

#kavyamela
#competitionwriting

साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता  (प्रतियोगिता-5)

Insprational Qoute

एक बार कैप्शन अवश्य पढ़ें. #kavyamela #competitionwriting साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता (प्रतियोगीता-4) #YourQuoteAndMine

read more

शब ए महताब की भांति चमक उठता हैं तेरा मायूस चेहरा,
बन दीवाना दिल तेरी गिरफ्त हो जाता है चाहे हो कड़ा पहरा,

इतनी सादगी मानो ख़ुदा ने बड़ी ही फुर्सत में बैठ  बनाया हो,
न हार न किया सोलह श्रृंगार ,बस आँखों मे है काजल गहरा,

देख तबियत ठीक हो जाती है, नीला समुद्र भी हो जाता हरा,
अप्सरा ए आफरीन लगती हो रंग रूप भी है इतना सुनहरा,

नजर जो झुकी तो मानो पूरी की पूरी कायनात ही शर्मा जाये,
तुम पर ही दिल हारे हैं तो तुम्हें छोड़कर अब बता कहाँ जाए 

देख ये मासूमियत कर न जाये कोई फ़क़त ही सियासत,
मन को तो मना हम लेते हैं, पर दिल करता तेरी हिमायत।


 एक बार कैप्शन अवश्य पढ़ें.

#kavyamela
#competitionwriting

साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता  (प्रतियोगीता-4)

DR. SANJU TRIPATHI

एक बार कैप्शन अवश्य पढ़ें. #kavyamela #competitionwriting साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता (प्रतियोगिता-5) #YourQuoteAndMine

read more


दुनियां का हर पति परेशान रहता है पत्नियों के रोज-रोज के नए नाटक से।
पैसा कमाने में लगा रहता है रात दिन, बचाने घर को आर्थिक भूकंप से।

रोज ही बताती रहती हैं नई-नई ख्वाहिशें करवाती है पूरी सारी ही फरमाइशें।
भरी होती हैं कपड़ों से अलमारियां, फिर भी कहती कम हैं,करती है नुमाइशें।

पार्टी में जाने को सजने संवरने की तैयारी में लगाती है न जाने कितने घंटे।
मायके जाने को हमेशा तैयार, बनाती हैं बहाने घूमने के रोज नए-नए बाजार।

करती सदा मनमर्जियां, कहती आज्ञाकारी हैं, बात-बात में बनती बेचारी हैं।
भरी रहती हैं ढेरों लिपस्टिक, पाउडर, क्रीम फिर भी नई-नई डिमांड रहती हैं।

आजमाती रोज नए-नए नुस्खे सुंदरता बढ़ाने को हरदम ही परेशान रहती हैं।
खाने पीने पर कोई कंट्रोल नहीं रखती किटी पार्टी में रोज ही जाया करती हैं।

मेकअप करके सजे सांवरे पार्लर जाएं,रिझाएं निकलवाने को अपने काम।
मन की ना हो तो पल में बन जाती दुर्गा, काली, अंत में आते हैं आंसू काम।
-"Ek Soch"

 एक बार कैप्शन अवश्य पढ़ें.

#kavyamela
#competitionwriting

साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता  (प्रतियोगिता-5)

DR. SANJU TRIPATHI

एक बार कैप्शन अवश्य पढ़ें. #kavyamela #competitionwriting साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता (प्रतियोगीता-4) #YourQuoteAndMine

read more
प्यारा सा तेरा ये मासूम चेहरा, उस पर तेरा ये रंग सुनहरा।
काली जुल्फों की घटायें, नजरों पर शर्म-ओ-हया का पहरा।

माथे की बिंदिया दिल चुराए, भोली सी सूरत दीवाना बनाए।
तेरी ये शोख अदाएं, उस पर मृगनयनी आंखों में काजल ठहरा।

तीखे तेरे नैन नक्श, पहली नजर में ही सबको अपना बनाए।
गुलाबी तेरे होंठ लगे हैं, जैसे जाम का प्याला कोई गहरा।

कानों के झुमके गालों को चूमें, हमको अपना आशिक बनाए।
गालों की लाली गजब है ढाए, उस पर दिल की सादगी वल्लाह।

मासूमियत से भरी है तेरी बातें, बोले तो बरसे फूलों की झड़ियां।
सांसो की महक महकाए तन मन, तू पास आए तो महके जीवन।

तेरी नजर में वो जादू है, देख ले नजर भरके तो कर दे बेकाबू।
गालों पर लटके लट घुंघराली, सीरत तेरी दिल में ताजगी भर दे।

खुदा बचा कर रखे तुझे, दुनियां की हर बुरी बला, हर बुरी नजर से।
नूर-ए- खुदा बरसे तुझ पर हरदम, खुदा महफूज रखे तुझे हर सितम से। एक बार कैप्शन अवश्य पढ़ें.

#kavyamela
#competitionwriting

साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता  (प्रतियोगीता-4)

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

एक बार कैप्शन अवश्य पढ़ें. #kavyamela #competitionwriting साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता (प्रतियोगिता-4) #YourQuoteAndMine

read more
जब हमारा दिल  और दिमाग, दोनों थक जाता है,
देखता हूँ  बसंत  बहार, पर  खिजां  नज़र आता है।
तब  मेरे  अंतर्रात्मा  में, एक  उम्मीद  सी  जगती है,
तेरा ये मासूम चेहरा, खुशियों के फूल खिलाता है।

विधाता भी  तुझे देखकर, अपना दिल हारा होगा,
अपने हाथों  से गढ़कर, तेरे  रूप को  संवारा होगा।
चाँद सितारे  ग्रह  नक्षत्र  सारे भी, मायूस  हुए होंगे,
जब  सौंदर्य की  देवी को, जमीं  पर  उतारा  होगा। एक बार कैप्शन अवश्य पढ़ें.

#kavyamela
#competitionwriting

साप्ताहिक काव्य प्रतियोगिता  (प्रतियोगिता-4)


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile