Find the Best बच्चियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबच्चियों के नाम बताएं, बच्चियों के नाम बताइए, बच्चियों के इस्लामिक नाम, बच्चियों के इस्लामी नाम, बच्चियों के नाम,
Anupama Mishra
आज फिर हमने देखा दो छोटी सी बहुत प्यारी सी बच्चियों को एक बड़े आदमी के पैरों पर गिरते हुए... और वो बड़े आदमी अपनी बड़ी सी गाड़ी से उतरें ही चश्में को बड़े ही अलग अंदाज से आंखो से उतारा, शायद वो अपने रईसी का एहसास लोगों को करवाना चाहते थे, देखने में रईस लग भी रहें थे, पर जब उन्होंने बड़े ही क्रूरता भरे आवाज में उन बच्चियों को धुक्करा ना बस वहीं उनकी सारी रईसी धरी की धरी रह गई... और फिर वो तो चले गएं जहां जाना था, पर उनमें से एक बच्ची ने उस रास्ते को थोड़ी देर तक देखती रही पता नहीं वो क्या सोच रही थी... पर उसके सामने जब दो पैकेट बिस्किट अाएं ना तो अगल ही खुशी दिखी उनकी आंखो में और हमने पूछा क्या हुआ बाबू... तो उसने कहा "कुछ नहीं दीदी बस बहुत भूख लगी थी" उसके इन चंद शब्दों के बाद ना मैं अपने आंसू रोक पायी और ना वो........ हमने ये कोई कहानी नहीं लिखी है,ये कुछ देर पहले की ही बात है जब मैं बाहर चाय पीने गई थी। कोई क्यों नहीं समझता कि इंसान पैसों से कितना भी अमीर क्यों ना बन जाएं, अगर वो किसी की सहायता नही कर सकता तो वो अमीरी किस काम की?? #nojotohindi #nojotoshayari #nojotoquotes #nojotostory #nojotothought
हमने ये कोई कहानी नहीं लिखी है,ये कुछ देर पहले की ही बात है जब मैं बाहर चाय पीने गई थी। कोई क्यों नहीं समझता कि इंसान पैसों से कितना भी अमीर क्यों ना बन जाएं, अगर वो किसी की सहायता नही कर सकता तो वो अमीरी किस काम की?? #nojotohindi #nojotoshayari s #nojotostory #nojotothought
read moreAnushka Verma
चीरहरण कर बच्चियों का , कैसी मर्दानगी दिखाते हो ऐसी हरकतें कर बस , कलयुगी गंदगी दिखाते हो । ना उम्र का लिहाज़ , ना मायने रखते ज़ज़्बात बस दोष कपड़ों का तुम हर बार हमपे लगाते हो । चीरहरण कर बच्चियों का , कैसी मर्दानगी दिखाते हो । इज़्ज़त कुत्तों की ऎसे मर्दों से ज़्यादा है कर्म कुत्तोँ से भी बत्तर है , कहने को मर्द ये कहलाते है ऎसी हरकतें कर बस , कलयुगी गंदगी दिखाते है । #Woman #Women
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited