Find the Best सजन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहै मुझे सजना, सलोना सा सजन है, सजना क्यों रूठे है, कबले आई है सजनवा, सजना रात मिलन की,
Dr. of thuganomics
टूटने और बिखरने का चलन मांग लिया ,,हमने हालात से शीशे का वतन मांग लिया ।। अपने कालर में जो फूल था ,,उसके बदले ,, हमसे इक श्कश में खुआबो का चमन मांग लिया ।। जब सुना आयेंगे कुछ लोग नसीयत करने ,,एक दूजे से वहीं हमने बचान मांग लिया ।। वो मुसलमान थी अल्लाह से शरमाती रही ,, और भगवान से गोरी ने सजन मांग लिया ।। जोर था शेख और ब्राह्मण का हर एक बस्ती में ,,हमने रहने को अलग शहर ए सुखन मांग लिया।। हम भी मोजूद थे तकदीर के दरवाजे पर ,,लोग दौलत पे गिर ,,हमने वतन मांग लिया ।। जिसकी तहरीर में हमे होना था दफन , कतील,,उसने वापस वही कागज का कफन मांग लिया। वो मुसलमान थी ,, शरमाती रही ,,और भगवान से गोरी ने सजन मांग लिया ।। (कतील शफाई) ©Dr. of thuganomics #सजन मांग लिया ।।
#सजन मांग लिया ।।
read morepuja udeshi
मेरा वाला हैं काला कृष्णा जैसा पर दिल से हैं दिलवाला, दिल से दूर रहता भी हैं तो जब बुलाऊ पास आ जाता हैं, ऐसा मेरा सजन मतवाला हैं ❤️👌🏻👌🏻👌🏻 ©Puja Udeshi #ddlj #सजन #POOJAUDESHI
Tarun Dogra
मुरझा गए फूल भी इंतजार में, सजन तो न आया, पर समझ आ गई। ©Tarun Dogra #सजन #समझ #Roses
"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)
"कजरी" हरे रामा बारिश की बूँदे गिरे मतवाली, सजन लाये साड़ी हे हरि! हरे रामा बारिश में यौवन की चढ़ी है खुमारी, सजन लाये साड़ी हे हरि! हरे रामा बारिश में दिन कटे बड़ा भारी सजन लाए साड़ी हे हरि! हरे रामा कैसे कटे ये मुश्किल घड़ी सजन लाए साड़ी हे हरि! हरे रामा सजन न समझे मजबूरी सजन लाए साड़ी हे हरि! हरे रामा सास देखे, ननद देवें गाली, सजन लाए साड़ी हे हरि! हरे रामा निकला सावन बड़ा अनाड़ी सजन लाए साड़ी हे हरि! ©️किसलय कृष्णवंशी"निश्छल"
aamil Qureshi
बेखौफ़ फिरूं मैं नीलगगन तितली सा मेरा चंचल मन जुल्फ की बदरी बिखराये हुए उड़ उड़ जाये मौरा बैरी मन शर्म से नज़र झुकाऊँ मैं लुक छुप ताके मोहे सजन संदेश सजन को पहुंचाए कोई आग लगाये अब मौरा यौवन आमिल #बेखौफ़फिरुमैं Kajal Kapoor Sachika Gupta Pooja Poonam Shakuntala Choudhary Deepika Dubey
#बेखौफ़फिरुमैं Kajal Kapoor Sachika Gupta Pooja Poonam Shakuntala Choudhary Deepika Dubey
read moreKailas Tidke
बिना इजाजत के सच्ची महोब्बत कर बैठे.. इसी गुस्ताखी पे सजन हमसे रुठे.. ®कैलास #सजन
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited