Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सुनले Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सुनले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 41 Stories

अदनासा-

Manjul

Mohini Mishra

#ख़ुदा#फरियाद#सुनले# #my shayri#नोजोतोहिन्दी#

read more
गरीबों की करो इमदाद सुन ले!
हमारी भी ख़ुदा फरियाद सुन ले!!

बिलखते भूख से बच्चे हजारों!
तुम्हारे ही हैं ये औलाद सुन ले...!!

रहम कर वो  जमाने भर के मालिक!
हमें भी कर कभी तो याद सुन ले!!

ग़मों से भर दिया दिल का खजाना!
लबों पर दे हँसी दिल शाद सुन ले!!

तेरी दुनिया अजब सी मोड़ पर है!
सुनाई दे तो अनहद नाद सुन ले!!

रवायत ज़िंदगी के हम निभाएँ!
दुआ दे या कभी फिर दाद सुन ले!! #ख़ुदा#फरियाद#सुनले#
#my shayri##नोजोतोहिन्दी#

आरिफ बुंदेलखंडवी

जैसे सुन्न पड़ी शाम में कोई पक्षी चहक जाता है उसका नाम भी सुनले तो ये दिल बहक जाता है वो है फ़ूलों से भरी हुई एक चमन सी जिस रास्ते से गुज़र जाए वो रास्ता महक जाता है क्या खूब अता की हैं खुदा ने अदाएं उसको कि देखकर हर कोई उसको ठहर जाता है

read more

आरिफ बुंदेलखंडवी

जैसे सुन्न पड़ी शाम में कोई पक्षी चहक जाता है उसका नाम भी सुनले तो ये दिल बहक जाता है वो है फ़ूलों से भरी हुई एक चमन सी जिस रास्ते से गुज़र जाए वो रास्ता महक जाता है क्या खूब अता की हैं खुदा ने अदाएं उसको कि देखकर हर कोई उसको ठहर जाता है

read more

HANAMANT YADAV (कवीराज)

आल्लहा मेरे.... #कविता

read more
आल्लहा मेरे...

आल्लहा मेरे, मौल्ला मेरे, इल्तिज़ा तू मेरी सुनले
बरसे तेरी रहमत सदके, नजर आपनी कश्मीर करले...

बंदा हूं मैं राम का सच्चा,कर लू तुझसे अरदास फिर भी
सुनले आका मालिक तू मेरे, मांगू दुवा ये तुझसे फिर भी
गर मेरा ईमान है सच्चा, दर्द उनके सारे हरले...
बरसे तेरी रहमत सदके, नजर आपनी कश्मीर करले...

आल्ल्हा मेरे मौल्ला मेरे, इल्तिज़ा तू मेरी सुनले,
बरसे तेरी रहमत सदके, नज़र आपणी कश्मीर करले...


कविराज।
8698845253 आल्लहा मेरे....

vikas vijay singh Tyagi

read more
।।।कश्मीर भारत की जान।।।

हर आतंकी अब कान खोलकर सुनले 
कोई भी अब हक का रास्ता मोड़ा नही जायेगा

अब कोई तिंरगा यदि फटा कश्मीर में
तो कोई भी काफ़िर जिंदा छोड़ा नही जायेगा।।

कश्मीर में बैठे अब दीवाने भी सुनले
भारत की राजनीति के घराने भी सुनले

देखो फिर भारत में किसी ने इतिहास रचाया है
अब तो लगता है कि कोई सरदार पटेल आया है

ये जो सपना वर्षो का साकार हुआ है
कश्मीर पर हमारा जो अधिकार हुआ है

श्यामाप्रसाद के लहु को अब  अमानत रखना
मोदी जी अब कश्मीर को सलामत रखना 

हज़ारो सैनिको का लहू है इस घाटी में
कितनी मागो का सिंदूर है इसकी माटी में

जिस माँ ने यहाँ अपना बेटा भेजा था
उसका धरती से भी बड़ा कलेजा था

कश्मीर भारत की खुशियो का आवतार है
उसकी मिट्टी में सहादत का किरदार है

कुछ जालिमो के पनपने से घाटी बर्बाद नही होगी
सबसे पहले उन्हें मारेगे सहादत जिन्हें याद नही होगी।।
    ।।विकास विजय सिंह त्यागी।।
🌹🌹🙏🏻🙏🏻🌹🌹

vikas vijay singh Tyagi

कश्मीर

read more
।।।कश्मीर भारत की जान।।।

हर आतंकी अब कान खोलकर सुनले 
कोई भी अब हक का रास्ता मोड़ा नही जायेगा

अब कोई तिंरगा यदि फटा कश्मीर में
तो कोई भी काफ़िर जिंदा छोड़ा नही जायेगा।।

कश्मीर में बैठे अब दीवाने भी सुनले
भारत की राजनीति के घराने भी सुनले

देखो फिर भारत में किसी ने इतिहास रचाया है
अब तो लगता है कि कोई सरदार पटेल आया है

ये जो सपना वर्षो का साकार हुआ है
कश्मीर पर हमारा जो अधिकार हुआ है

श्यामाप्रसाद के लहु को अब  अमानत रखना
मोदी जी अब कश्मीर को सलामत रखना 

हज़ारो सैनिको का लहू है इस घाटी में
कितनी मागो का सिंदूर है इसकी माटी में

जिस माँ ने यहाँ अपना बेटा भेजा था
उसका धरती से भी बड़ा कलेजा था

कश्मीर भारत की खुशियो का आवतार है
उसकी मिट्टी में सहादत का किरदार है

कुछ जालिमो के पनपने से घाटी बर्बाद नही होगी
सबसे पहले उन्हें मारेगे सहादत जिन्हें याद नही होगी।।
    ।।विकास विजय सिंह त्यागी।।
🌹🌹🙏🏻🙏🏻🌹🌹 कश्मीर

कवि रंजन सिंह

पंछी पंछी बोले हैं क्या प्राणी सुनले चलो
प्यास बढ़ती रही साँसे मिटने लगी
आज दिल से सदा आ रही है सुनो
बचा लो इन्हें कि अब ये मिटने लगी

इतने दिन हम जिये तो क्या जिये
अब तो जीना है सिर्फ इनके लिए
दिल ने दिल से है ये वादा किया
कि बचा लें इन्हें हम अपने लिए

पंछी बोले हैं क्या प्राणी सुनले चलो
प्यास बढ़ती रही साँसे मिटने लगी

kanchan M D✒

ए चांद तुहि सुनले मेरी बात 
क्या कहता है येह दिल सुनले इसका  हाल
मंजूर थी मुझे उसकी हर एक सर्त और उसे मंजूर ना थी मेरी मोहब्बत
हर खुसी उसके नाम लिख्दी लेकीन उसने मेरे हिस्से मैं लिख दिया गम का समुंदर #NojotoQuote #ए_चांद
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile