Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तरफदारी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तरफदारी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 5 Stories
    PopularLatestVideo

Rabindra Kumar Ram

" ये शिकायत कर रही हो ना वफ़ा की वकालत कर रही है , शिकवे है बेशक तुम्हें मुहब्बत में साथ में एक तरफदारी भी कर रही हो ." --- रबिन्द्र राम #शिकायत #वफ़ा #वकालत #शिकवे #बेशक #मुहब्बत #तरफदारी

read more
" ये शिकायत कर रही हो ना वफ़ा की वकालत कर रही है ,
शिकवे है बेशक तुम्हें मुहब्बत में साथ में एक तरफदारी भी कर रही हो ." 

                                               --- रबिन्द्र राम " ये शिकायत कर रही हो ना वफ़ा की वकालत कर रही है ,
शिकवे है बेशक तुम्हें मुहब्बत में साथ में एक तरफदारी भी कर रही हो ." 

                                         --- रबिन्द्र राम 

#शिकायत #वफ़ा #वकालत
#शिकवे #बेशक #मुहब्बत #तरफदारी

somnath gawade

तेरे तरफ देख के तेरी
 तरफदारी करनेवाले
लाखों मिलेंगे; लेकीन
तेरे मुड़ने के बाद तेरे
बारे मे अच्छे बोलनेवाले
हम जैसे कम मिलेंगे। #तरफदारी

Gumnam Shayar Mahboob

मतलब के लिए यारी भी ठीक नहीं होती
नाहक तरफदारी भी ठीक नहीं होती 
गलत इल्जाम पर भी कुछ न बोला जाए
यार इतनी खुद्दारी भी ठीक नहीं होती #मतलबी_लोग #नाहक़ 
#तरफदारी #इल्जाम 
#खुद्दारी #गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

जय श्री राम ANIL SIDHU

☑️मायके बैठी #अबलाओं का हाल ऐसा भी हो सकता हैं  #संस्कारवादी_महिला के कुछ अंश :-

☑️लड़की जब अपने ससुराल की कोई भी बात अपने मायके में करती है तब मायके वालों को लगता है के लड़की के ससुराल वाले न जाने उसके साथ कैसा व्यवहार करते हैं, ओर इसी वजह से जा मिलते हैं अपने किसी जानकार वकील को, अब पढ़िए वकील ओर अबला के बीच की बातचीत

☑️अबला : सर, वो लोग बोहत परेशान करते हैं मुझे
☑️वकील : क्या हुआ शुरुआत से बताओ
☑️अबला : सर, रोज़ सुबह सास मुझे जल्दी उठा देती है और नहा-धो कर ज़बरदस्ती मंदिर ले जाती है
☑️वकील : जल्दी उठना ओर मंदिर जाना तो अच्छी बात है, इसमे क्या बुरी बात है?
☑️अबला : सर, जब मैं अपने घर थी तो आराम से 9-10 बजे उठती थी, इतनी जल्दी उठने की आदत नहीं है और सुबह-सुबह किच-किच तो सुनी नहीं जाती बेकार की
☑️वकील : अच्छा और क्या परेशानी है?
☑️अबला : सर, जब मैं बीमार थी तो मेरी सास ही मेरे साथ हॉस्पिटल जाती थी, पति कभी भी नहीं  गए
☑️वकील : सास साथ जाती है, ये तो अच्छी बात है, उनको ही ले कर जाना चाहिए, आपके पति काम करेंगे या हॉस्पिटल जाएंगे?
☑️अबला : पति को साथ जाना चाहिए ना
☑️वकील : अरे बेटी, अब अगर पति काम छोड़ कर हॉस्पिटल जाएगा तो उसके काम पर भी तो इसका असर पड़ेगा!
☑️अबला : (अपनी मॉ से) मम्मी जी, चलो यहां से, ये वकील तो उन लोगों की ही #तरफदारी किये जा रहा है
☑️वकील : अरे बेटी तुम तो गुस्सा हो गयी, मैं तो तुम्हें समझा रहा हूँ के तुम अपने पति के साथ अपना घर बसा सको, नहीं तो तुम जो बोलो वैसे कर लेते हैं
☑️अबला : ठीक है, आप मेरा घर बसाना चाहते हैं तो मेरे ससुराल वालों को सीधा कर दो, ताकि ये छोटी-मोटी किच-किच बन्द हो जाये, मैं अपनी सास से दुखी हो चुकी हूं
☑️वकील : ठीक है, जैसा तुम कहो बेटी
☑️अबला : तो अंकल अब बस ये करो कि मेरे ससुराल वाले मेरे सामने सिर झुका के रहें और मैं महारानी की तरह राज करूँ
☑️वकील : बेटी हम केस डाल देते हैं, इस से वो डर जाएंगे और जैसा तुम चाहोगी वैसा होगा
☑️अबला : तो जल्दी डालिये केस
☑️वकील : आप 5000₹ दे जाओ मैं कागज़ तैयार करवाता हूँ, आप लोग परसों आ कर दस्तखत कर देंना, फिर देखना वो ससुराल वाले कैसे तुम्हारे पैरों में पढ़कर भीख मांगेंगे
☑️अबला : (अपनी मॉ से) मम्मी जी पैसे दो वकील साहब को, और अबला वापिस अपने घर आ जाती है

२-४  दिन बाद

☑️वकील : आ गए आप लोग, कैसे हैं आप?
☑️अबला : सर हाल-चाल बाद में, पहले केस डालो जल्दी से
☑️वकील : अरे पहले कागज़ पढ़ लो और फिर दस्तखत कर दो, एक दो दिन में केस डाल देंगे
☑️अबला : (कागज़ पढ़ते हुए) सर ये तो #दहेज_उत्पीड़न की शिकायत है, परंतु उन लोगों ने तो #ऐसा_कभी_कुछ_नहीं किया 
☑️वकील : अरे तभी तो उनकी अकड़ टूटेगी, तुम दस्तखत करो बस, बाकी सब मुझ पर छोड़ दो, मैं देख लूंगा
☑️अबला : सर कब तक मैं ससुराल जा पाउंगी?
वकील : ज़्यादा से ज़्यादा ३-४ महीने में तुम अपने ससुराल में महारानी की तरह जाओगी, तुम्हारा पति हाथ जोड़कर ले जाएगा
☑️अबला : अरे सर, पति ने तो कुछ भी नहीं किया, मुझे तो सास की अक्ल ठिकाने लगानी है
☑️वकील : अरे जब उनका बेटा ही तुम्हारे काबू में आ जायेगा तब वो क्या कर लेंगे, तुम देखती जाओ मेरा कमाल
☑️अबला : ठीक है सर, आप डाल दो केस

👉केस चलते हुए आज ५ साल हो गए, न पति झुका, न लेने आया, न ही अंदर जाने से घबराया

☑️अबला : सर आपने कहा था के ३-४ महीने लगेंगे, अब तो ५ साल हो गए, क्या होगा?
☑️वकील : देखो तुम्हारा पति बहुत ही समझदारी से केस लड़ रहा है
☑️अबला : हां, वो तो दिख ही रहा है, हम उनको #फंसा_रहे_थे पर अब तो नौबत ये आ गयी है के हमारे #अन्दर_जाने_का_खतरा मंडरा रहा है, कुछ करो वकील साहब
☑️वकील : आप अपने पति से बात क्यों नहीं करते, कचहरी के बाहर ही निबटा लो ये सब, कुछ नहीं रखा यहां पर, आपका पति तो बोलता फिरता है या तो #अंदर_जाऊंगा, नहीं तो #अंदर_करवाऊंगा 
☑️अबला : शुरुआत में तो बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे आप, ऐसे कर देंगे, वैसे कर देंगे, हुआ कुछ नहीं आपसे?
☑️वकील : मुझे क्या पता था के आपका पति सिरफिरा है, उसने तो अपना लक्ष्य चुन लिया है और अब वो मेरे पीछे भी पड़ा हुआ है, आपने एक सीधे आदमी को टेढ़ा बना दिया है, अब आप जानो या वो जाने
☑️अबला : अब करना क्या है ये बताओ मुझे?
☑️वकील : बताया तो है, कचहरी के बाहर ही निबटा लो मामला नहीं तो वो अंदर जाए या न जाये, आपके खिलाफ उसके पास इतना कुछ है के आपको तो वो पक्का #अंदर_करवायेंगे और साथ में आपकी #माता जी और #भाई को भी, मेरी सलाह मानो तो निबटा लो
☑️अबला : वो तो बात ही नहीं करता है, पहले मेरे मम्मी ने नखरे दिखाए ओर अब वो दिखा रहा है
☑️वकील : तो बेटी, #सुप्रीम_कोर्ट तक की तैयारी कर के रखना, अभी तो तुम्हारे शहर में है केस, ज़्यादा से ज़्यादा १ साल ओर केस यहां रहेगा, उसके बाद तो #हाइकोर्ट जाना पड़ेगा 
☑️अबला : कैसे #लड़ाके लोगों से पाला पड़ गया, मेरी तो किसमत ही खराब है 

☑️वकील : बेटी, जिन लड़कियों को लगता है के वो अपने ससुराल वालों को #दबा_के रखें, अक्सर उनके साथ यही होता है, या तो उनके पति उनको #तलाक दे देते हैं और कुछ #तुम्हारे_पति जैसे होते हैं, जो न तो #साथ रखते हैं और न ही तलाक देते हैं, वो तो खुले आम बोलता है, न रखूंगा ओर न छोडूंगा, जिसने जो करना है कर ले.
.
.

🔴अब आप सब समझ लो के झूठे दहेज उत्पीड़न के मामले में अगर लड़का अड़ियल रवैया इख्तियार कर ले तो #आ_बला न तो ससुराल की रहती है और न ही मायके की, वो अपनो की 
✍️✍️✍️✍️

वास्तविक कहानी

©जय श्री राम ANIL SIDHU हकीकत
#Travel

#Jitendra777

वो कब हमारी #तरफदारी करते हैं!
जब भी मिलते हैं #होशियारी करते हैं।

सवाल करते है हम से उल्टे-सीधे,
बाते भी बड़ी #कमाल करते हैं।

कायदा हम करते हैं किसी वजह से,
वरना हम भी क़भी-क़भी धमाल करते हैं। #वरना


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile