Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best माधवेन्द्र_फैज़ाबादी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best माधवेन्द्र_फैज़ाबादी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about माधवेन्द्र प्रताप सिंह, माधवेन्द्र महल, माधवेन्द्र पुरी,

  • 1 Followers
  • 51 Stories

Madhvendra Pratap Singh

तेरे संग रहकर मेरे रहबर तेरे रंगत में रंग गए
वरना इश्क को हमने भी धुएँ में उड़ाया है बहुत है

#माधवेन्द्र_फैज़ाबादी

Madhvendra Pratap Singh

कुछ कहना है क्या सुनोगे तुम
क्या जैसे तुमने मेरे साथ ख्वाब बुने वैसे ही उनके साथ भी बुनते हो रात रात भर
क्या उनके भी कन्धे पर सिर रखकर हर दर्द बयाँ कर लेते हो तुम
क्या वो बातें जो किसी से नहीं कहीं तुमने सिवाय मेरे उनसे भी कह लेते हो तुम
क्या वो भी तुम्हारी आँखों में देखकर पढ़ लेते है तुम्हारे मंसूबे को
क्या तुम्हारे ओंठ देखकर वो तुम्हारी प्यास और जबाब समझ जाते है
क्या वो भी मेरे तरह तुम्हारी जुल्फों में अपनी उंगलिया उलझा कर उन्हें सुलझाते है
क्या तुम उतनी ही नादानी से अपनी हर कहानियाँ उन्हें भी सुना दिया करती हो 
कुछ कहना है तुमसे सुन सकोगे क्या?
तुम्हारे साथ इतना अर्से बीते हर लम्हें संजोये है मैंने अपने दिल के अजायबघर में 
दिल का हर वो पन्ना जो फाड़कर फेंक दिया था तुमने उसे सम्भाल कर रखा है मैंने
तुम्हारे हर सवाल जो अक्सर परेसान करते थे उनके जबाब है मेरे पास सुनोगे
बारिश के मौसम में भीगकर जब तुम बीमार होते थे और फिर मुझमें दवा ढूढ़ते थे 
मेरी हर आदत तुम्हारी पसंद हुआ करती अगर बदलूँ तो बिगड़ जाया करते थे
आज बहुत बदल गया हूँ मैं पर कोई खफा नहीं होता
कुछ कहना है एक बार तुमसे सुनोगे क्या??

#अधूरे_एहसास 

#माधवेन्द्र_फैज़ाबादी

Madhvendra Pratap Singh

कभी खुद से मिलकर रोये हो ?
कभी अपनी गलतियों पर
खुद से नजर न मिला सको तब ठीक से सोये हो ?
कभी यूँ ही वेवजह किसी की खातिर रात भर जाग कर सपने संजोए हो?
कभी मंदिर में बैठकर किसी अंजान कि खातिर भजन में खोए हो ?
कभी अपने अच्छे कर्मों से कुछ जख्म खुद के धोए हो ?
कभी टूटे हुए कतार से नीचे लोगों को खुद में पिरोए हो?
जो गिर रहे थे दबाए हुए लोग उनका हाथ थामकर उनकी तकलीफों को डुबोये हो?
कभी दूसरों की खुशी की खातिर खुद को खंजर चुभोए हो ?
अगर हाँ तो इंसान हो तुम ।
और दुआ है कि तुममें ये असर जिंदा रहे।

#माधवेन्द्र_फैज़ाबादी

Madhvendra Pratap Singh

सिर्फ नुक़्ता या ज़ेर ज़बर की बात नहीं थी साहेब
वहां तो कई अल्फ़ाज़ बदले बदले से थे

जरा सा रईसों के साथ बैठे क्या महफ़िल में चार रोज
उनके मिज़ाज बदले बदले से थे।

#माधवेन्द्र_फैज़ाबादी

Madhvendra Pratap Singh

जो लोग सवाल नहीं करते बहुत अच्छे होते हैं ?
सवाल सत्ता से ?
सवाल नेता से सवाल शोषण के खिलाफ?
सवाल गलत परम्पराओं नियमों के खिलाफ?
सवाल हर एक जिम्मेदार से ?

मौन होकर शोषण सहने वाले और अच्छे होते हैं ?
बुरे होते हैं तो मुखर लोग जो सवाल करते हैं 
या फिर लड़ते हैं।
हमें बुरे लोग पसन्द हैं ।
हम बुरा बनना पसन्द करेंगे।
तमाशा बीन लोग हाशिये पर हैं वो अच्छे होते हैं क्योंकि वो तालियां बजाते हैं।

#माधवेन्द्र_फैज़ाबादी

Madhvendra Pratap Singh

अक्सर अपने दिल की बातें 
कह लेता था खुलकर मैं
जब भी दर्द जरा होता था
रो लेता था मिलकर मैं

तब शायद मेरे दिल में एक बच्चा होता था
जब भी परेशान हो तो वो रोता था

अब शायद वो बड़ा हो गया
घुट घुट जीना सीख गया
दिल की बातें दिल में रखकर
उस दर्द को पीना सीख गया

पर आज अकेले जब भी होता तब वो रोता है
तब शायद दिल से फिर बच्चा होता है

#माधवेन्द्र_फैज़ाबादी

Madhvendra Pratap Singh

ये रस्म है एक फरियाद नही
मैं क्या हूँ मुझको याद नहीं
तुम समझ गए हो इस दिल को
तो फिर क्यों कोई आगाज़ नही

तुम लाख मुकम्मल बादल हो
पर मुझको तेरी प्यास नहीं
बरसो जाकर उस महफ़िल में
जिसका कल था पर आज नहीं

तू रोज बहाने करता चल
क्या होगा शायद अंदाज नही
ये आसमान तो होगा पर
होगी तेरी परवाज़ नहीं

मैं तो आवारा शायर हूँ
मुझमें है कोई बात नहीं
तू तो निज़ाम है मलिक है
पर तेरी भी तो औकात नहीं

#माधवेन्द्र_फैज़ाबादी

Madhvendra Pratap Singh

मुझे खोये हुए अर्सा हुआ है 
..........मैं खुद को ढूंढता हूँ

#माधवेन्द्र_फैज़ाबादी

Madhvendra Pratap Singh

तुम गए फिर हम गए ये सिलसिला चलता रहा

इश्क़ यूँ लुटता रहा और काफिला चलता रहा।


बेखबर थे सब मुसाफिर उस लुटेरे शाह से

बस्तियां जलती रही और कारवां चलता रहा।


#माधवेन्द्र_फैज़ाबादी।

Madhvendra Pratap Singh

वक्त की तारीफ में क्या लिखे साहेब
गुरूर में हो तो औकात बता देता है

#माधवेन्द्र_फैज़ाबादी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile