Find the Best मध्यम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरात भी है कुछ मध्यम मध्यम, मध्यम in english, फिजिक्स इन हिंदी मध्यम class 12, विज़न आईएएस हिंदी मध्यम नोट्स, राइटिंग इस ा मध्यम व्हिच,
Manojkumar Srivastava
White पिछले दस सालों में मोदी सरकार के कामकाज का गहराई से विश्लेषण किया जाय तो निष्कर्ष निकलता है कि भाजपा सरकार द्वारा मध्यम वर्ग की लगातार उपेक्षा की जा रही है जबकि मध्यम वर्ग शुरू से भाजपा का प्रमुख मतदाता रहा है! इसके कारण मध्यम वर्ग की भाजपा से दूरी बढ़ती जा रही है! हो सकता है कि हालिया सम्पन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा के दयनीय प्रदर्शन में यह भी क्षेत्र प्रमुख कारण रहा हो। ©Manojkumar Srivastava #t20_worldcup_2024 #भाजपा_से_सवाल_करो #मोदीजी_बकवास_बंद_करो #मध्यम वर्ग
#t20_worldcup_2024 #भाजपा_से_सवाल_करो #मोदीजी_बकवास_बंद_करो #मध्यम वर्ग
read moreDr Jayanti Pandey
"मध्यमवर्गीय" चादर भले ही छोटी है पर अरमान बड़ा है हर दिन संघर्षों का कोई आयाम खड़ा है। (पूरी रचना अनुशीर्षक में पढ़ें) चादर भले ही छोटी है पर अरमान बड़ा है हर दिन संघर्षों का कोई आयाम खड़ा है। संघर्षों से वर्जिश हमको ताज़ा दम बनाते छोटे मोटे झटके तो आकर ही शरमाते। मैनेजमेंट के सारे नुस्खे जीवन में उतारे रहते।
चादर भले ही छोटी है पर अरमान बड़ा है हर दिन संघर्षों का कोई आयाम खड़ा है। संघर्षों से वर्जिश हमको ताज़ा दम बनाते छोटे मोटे झटके तो आकर ही शरमाते। मैनेजमेंट के सारे नुस्खे जीवन में उतारे रहते।
read moreपूर्वार्थ
मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के सबकी परवाह करते हैं पर ख़ुद के लिए सोचने का समय नहीं है। बहन-भाई की हर ज़रूरत का ख़्याल रखना है, घर की हर छोटी बड़ी ज़रूरत को पूरा करते हैं, ख़ुद के लिए सपने कहां देख पाते हैं... हां पिता के सपने पूरे करने की चाह बहुत रखते हैं। सोशल मीडिया के इस जमाने में अपने लिए ख़त के इंतजार में रहते हैं, प्यार और फ़र्ज़ में से हमेशा फ़र्ज़ कि सुनते हैं। उम्र से पहले घर की जिम्मेदारियों को संभाल लेते हैं, मां का रसोई में हाथ बढ़ाकर उन्हें अपना संस्कारी बेटा होने का फ़र्ज़ बता देते हैं। बस अपने प्यार को ही यूं ही जता देते हैं ख़ुद के लिए कहां सोचते हैं, महीने भर की तनख़ा से पहले ही सामान की उधारी चुकानी है इस बारे में पहले ही सोच लेते हैं। जब तक कामयाबी (नौकरी) नहीं मिल जाती जिंदगी जीते तो है पर अपनों के ताने सुन सुनकर पक जाते हैं। जेब से ग़रीब ही सही पर दिल के बहुत अमीर होते हैं। मन में हजारों परेशानियां लिए रहते हैं पर चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनाए रहते हैं, ख़ुद के अंदर कितना गुस्सा ये कहां जताते हैं, अंदर ही अंदर घुटते जाते हैं। मेहनत के पक्के बस अपनी तक़दीर (किस्मत) के तो मारे हैं, जिम्मेदारियों के बोझ तले अपने लिए कहा जी पाते हैं।उम्र से पहले ही बड़े हो जाते हैं ये मध्यमवर्गीय परिवार के लड़के ©purvarth #मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के
#मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के
read morekavika Kashyap
मध्यम वर्गीय परिवार मध्यम वर्गीय परिवार, खुशियो से गुलजार ना कम में चिन्ता,ना ज्यादा की चाह पेट भर खाना,बाकि मिले ना मिले किसे परवाह मध्यम वर्गीय परिवार उसमें होता चैन अपार।
Kiran Bala
मध्यम वर्गीय परिवार मध्यम वर्गीय परिवार की कथा कही न जाए टैक्स और किस्तों के मध्य जीवन बीता जाए घर- खर्च हेतु घर का, हर एक सदस्य कमाए कर्ज का बोझ फिर भी यहाँ कम न होने पाए झूठी शानौ -शौकत में यह कमी नहीं दिखाए एक पैर धरा पर तो दूजा अंबर पे धरना चाहे सरकार भी इसके प्रति, उपेक्षित भाव दर्शाए उच्च व निम्न वर्ग के मध्य ये पिसता ही जाए #MiddleClassFamily #nojoto#nojotohindi #life #truth#kalakaksh #tst #कविता #विचार #kiranbala
#middleclassfamily nojoto#nojotohindi #Life #Truth#kalakaksh #TST #कविता #विचार #kiranbala
read moreNilam Agarwalla
मध्यम वर्गीय परिवार कहते हैं न कि बड़े को पिता( ईश्वर) का प्यार नसीब होता है और छोटे को माँ( धरती) की ममता न मिलती है,हर सुख-सुविधा और प्यार से वंचीत जो रह जाता है वो है बीच वाला। मध्यम वर्गीय परिवार की नियती भी कुछ इसी तरह की होती है,न इधर के रहते हैं न उधर के समाज और प्रकृति की हर मार को झेलते हुए आगे बढ़ते जाते हैं,बैगेर शिकवा किए। #मध्यम वर्गीय परिवार
#मध्यम वर्गीय परिवार
read moreNilam Agarwalla
मध्यम वर्गीय परिवार कहते हैं न कि बड़े को पिता( ईश्वर) का प्यार नसीब होता है और छोटे को माँ( धरती) की ममता न मिलती है,हर सुख-सुविधा और प्यार से वंचीत जो रह जाता है वो है बीच वाला। मध्यम वर्गीय परिवार की नियती भी कुछ इसी तरह की होती है,न इधर के रहते हैं न उधर के समाज और प्रकृति की हर मार को झेलते हुए आगे बढ़ते जाते हैं,बैगेर शिकवा किए। #मध्यम वर्गीय परिवार
#मध्यम वर्गीय परिवार
read morePuja Shaw
मध्यम वर्गीय परिवार जिसे खुद ना मिला हो, पर देना जानता है , आधे हिस्से को भी बराबर में जो बाँटता है , अपनी ख़ुशी से ज्यादा,दूसरो के जो दर्द समझता है, एकजुट हो हर तकलीफ का सामना करता है , मध्यम वर्गीय परिवार साधारण और निम्न सही, पर अमीरो से भी ज्यादा खुश और संतुष्ट रहता है। #middleclassfamily #WOD #Family #NojotoChallenge #NojotoHindi
#middleclassfamily WOD #Family Challenge #nojotohindi
read moreTarun Dogra
मध्यम वर्गीय परिवार अरमानों से भरी आंखें और जिम्मेदारियों से लदे कंधे कोई कहां जानता है रोज़ कितने सपने खोता है एक मध्यम वर्गीय परिवार। #मध्यम #वर्गीय #परिवार
Diwan G
मध्यम वर्गीय परिवार दर्द सहने की आदत हो जाती है, जो मुफलिसी में जिया करते हैं। दर्द से बेफिक्र रहते हैं वो लोग, जो लोग रईसी में जिया करते हैं। मगर दोंनों के बीच में एक फर्क है, बीच में दोनों के मध्यम वर्ग है। अमीरों से नीचे वो गरीब होते हैं, गरीबों से उपर वो अमीर होते हैं। जाने कौन सी जिंदगी वो जीते हैं, वो दर्द सहकर रईसी में जीते हैं। वो न बहुत खुशनसीब होते हैं, और न ही वो बदनसीब होते हैं। सरकारी सुविधाओ से वंचित होते हैं, शानों शौकत से खंडित ये रहते हैं। सीमित साधनों में जीवन जीते हैं, जिंदगी का अनुभव ये करते हैं। Fantasy Writer® हैसियत का पैमाना #middleclassfamily #हैसियत #अमीर #गरीब #मध्यमवर्ग
हैसियत का पैमाना #middleclassfamily #हैसियत #अमीर #गरीब #मध्यमवर्ग
read more