Find the Best unprofessionalwriter Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutquotes for unprofessional person, sanu ek pal unplugged by arijit singh, professional misconduct and unprofessional conduct, punjabi poetry unp, maahi ve unplugged by neha kakkar,
safernama _withme
उसके इश्क़ पर एतबार कैसे करू!! वो मुझे वो बनाना चाहता!! जो मैं हूँ नही!! मुकम्मल इश्क़ तो तब हैं !! मैं जैसी हूँ!! मुझे वैसा ही अपना लिया जाये! ©safernama _withme #Chhavi #love4life #thought#safernama#unprofessionalwriter #just_a_thought
safernama _withme
safernama _withme
karka always back वो ये नहीं देखता की आप कोन हैं?? उसको ना आपकी जाति से मतलब हैं!! ना ही मतलब हैं !! आपकी दौलत से और ना ही मतलब हैं!! कितने लोग आपको जानते हैं!! बस इतना जानता हैं आप क्या करते हैं! दूसरों के साथ जैसा आप करोगे वैसा आपकों मिलेगा!! इसलिए तो कहते हैं!! karma always back ©safernama _withme #me #Karma #karmabeliever #karmaalwaysback#unprofessionalwriter#safernama
safernama _withme
सासु माँ का favourite dialog शादी के बाद मेरा बेटा बदल गया । मुझे उन सासु माँ से पूछना है । की बेटा ही पैदा किया था या छिपकली की शादी के बाद ही रंग बदल दिया। और दोष लड़की को देने के वजाए अपनी परवरिश पर सवाल उठाओ की की किसी लड़की के आने से आप के रिश्ते मे खटास पैदा हो रहा है। और हाँ और किसी भी रिश्ते मे आपसी साझेदारी और समझदारी हो ना तो कभी भी तिसरे की वजह से खराब नही होता हैं। फिर कोई फर्क नही पड़ता की वो रिश्ता माँ बेटे का हो या फिर पति पत्नि का। और ये जो बोलती हैं ना कि सीखा दिया ।तो जब आप 30 साल मे अपने बेटे को नही सीखा पाई तो कोई लड़की 30 दिन मे नही सीखा सकती हैं। और हा सीखा भी रही हैं तो किया अपने बेटे को बचपन से लेकर अभी तक गोबर खिलाया था किया । तो किसी लड़की पर सवाल उठाने से पहले अपने ऊपर सवाल करो। #just dil ki baat😊 ©safernama _withme #alone #complain #just_a_thought #Relationship #safarnama #unprofessionalwriter
safernama _withme
किस्मत किस्मत की बात होती हैं!! किसी के हिस्से मे ख़ुशी तो किसी के हिस्से मे ग़म पर तु मेहनत कर!! मेहनत से वो भी मिलता हैं! जो क़िस्मत में नहीं होता हैं!!! ©safernama _withme #sadquotes #motivatation #motivate #Quote #Zindagi #safarnama #unprofessionalwriter #safernamawithme
safernama _withme
उसने ख़ुद को पढ़ा - लिखा बतलाया !! पढ़ाई की किमत उसने कुछ इस तरह लगाया!! डॉक्टर बना तो 20 लाख,इंजीनियर बना तो 25 लाख सरकारी नौकरी की तो तुम छोड़ ही दो बात !! अपने दम पर तो कुछ नहीं कमाया !! पर बाप दादा की ज़मीन का बढ़िया दाम लगाया!! बियाह नहीं उसने अपने खर्च का मानो बजट हो बनाया!! ये लेने देने का रिवाज हमारे देश का तो नहीं हैं!! पर हम भारतीयों ने विदेशी रिवाज को बड़े अच्छे से हैं अपनाया !! रिस्तों में रिश्तेदारी करो सौदेबाज़ी नहीं बहुत प्यारा सा बंधन हैं!शादी इसे प्यार होना चाहिए!ना कि पिता को ये चिंता कि दहेज के पैसे कहा से आएगा!! खुशी के माहौल में ज़मीन बेचने का ग़म नहीं होना चाहिए!! ©safernama _withme #Hum #motivatation #motivate #vivah #Dahej #shaadi #educationsystem #thought #safarnama #unprofessionalwriter
safernama _withme
लिखनी हैं!ख़ुद से ही ख़ुद की कहानी! समझ तो नहीं आ रहा हैं! क्या,क्यु,कैसे करना हैं! पर एक जिद्द कुछ तो करना हैं! वक़्त से हैं!जंग मेरी ! इससे तो मुझे हर हाल मे जंग लड़ना है!! ©safernama _withme #motivatation #SelfMotivation #waqtsehaijang#safernama#unprofessionalwriter
safernama _withme
मेरी तमाम कोशिशें नाकामयाब हो गई!! मैं मोहब्बत में कुछ इस तरह से बदनाम हो गई!! मेरे आखों के आसु सिर्फ़ पानी लगे!! मेरी मोहब्बत सिर्फ़ उसे एक कहानी लगी!! अपने ज़ज्बात उसे समझा ना पाई!! अल्फाज़ मेरे सिर्फ़ उससे बात करने के बहाने लगे!! ©safernama _withme #sadquotes #lovebroken #sayari #alfaaz #safernama#unprofessionalwriter #safernama_withme
safernama _withme
कि मोहब्बत,, मोहब्बत से की जाती हैं !! इस दिल पर जबरदस्ती कहा चलती हैं!! स्वार्थी दुनिया से अलग भी एक दुनियां हैं!! जहाँ दिल के सिवा किसी और की मर्जी कहा चलती!! ©safernama _withme #Dil #Dil__ki__Aawaz #love❤ #Mobbhat #Soul #unprofessionalwriter #safernama #safernama_withme
#Dil #Dil__ki__Aawaz love❤ #Mobbhat #Soul #unprofessionalwriter #safernama #safernama_withme
read more