Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फेहरिस्त Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फेहरिस्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about फेहरिस्त का अर्थ, फेहरिस्त meaning, अल फेहरिस्त, फेहरिस्त,

  • 6 Followers
  • 6 Stories

Krish Vj

ख़्वाहिशों की फ़ेहरिस्त  बड़ी पुरानी है 
चुन-चुन के कलियाँ "फूल" बनानी है

सुकून का पथ हो या "कांटों" की राहें 
चलना और  पाना है, महबूब की बाहें 

हर 'ख़्वाहिश'  जुड़ी सनम  से है मिरी
ख़्वाहिश हो पूरी  यहीं आरज़ू  है मिरी

साथ हो  उनका, हाथ  में  हाथ  भी हो
हर "ख़्वाब"  "ख़याल" में  नाम भी हो  फ़ेहरिस्त:_ सूची list 

#collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #kkpc19 #विशेषप्रतियोगिता #ख्वाहिश #फेहरिस्त #poetry

Durgesh Dixit

तुझ तक पहुंचने के सारी राह बंद हो गई हैं
इतनी आवाजें दी तुझे की आवाज मंद हो गई है
एक तू भी थी शामिल मेरी खुशियों की फेहरिस्त में
तेरे बाद तो मेरी खुशियां ही चंद रह गई हैं #राधाकादीवाना
#yqbaba #yqdidi #yourquotedidi #yourquote #फेहरिस्त #चंद_लमहातों_में_ज़िंदगी #खुशियां_मेरी_तुझी_से

Sanjeev Jha

प्रेम का पहाड़ा पहाड़ हो गया
रोग कोई नहीं, पर बीमार हो गया
औरों के जरूरी काम गैरजरूरी लगे
अपने भी काम में बेकार हो गया
पहले चाहतों की फेहरिस्त न थी
अब तो उन्हीं का तलबगार हो गया
सपनों में होती थी बेहिसाब कहानियां
अब इन आंखों का भी पहरेदार हो गया
झटके में जो कर लूं खुद को बयां
इश्क किया और बेरोजगार हो गया

©संजीव #प्रेम #पहाड़ा #पहाड़ #गैरजरूरी #फेहरिस्त #तलबगार #पहरेदार

Rhyme Shine

#फेहरिस्त Nandu charan J Jarves Ankush Raj Ahake SILU KUMAR I Pandit Ji G pragati tiwari 𝓡𝓪𝓼𝓱𝓲𝓭 𝓡𝓲𝓭𝔀𝔂 __Anika__ Sohit Tiwari Ambika Jha Tormal Bharti Abhinav jain Khushi Sankhla rahat shah sandeep Bishnoi Rahi Chauhan Roshni Bano Lawyer Bhati Nadha jaggi Isha Rajput ~Real Poetry~ Sk_writes King sajid khan syed umar05 NiyaaKa____❤ 𝓙𝓪𝓪𝓷𝓲𝓲 lavi ji hk LALIT MEGHWAL 𝐓ᗴŘเ ЎⒶⒹ𝕖ℕ hidden girl Kiran Marskole/ Annu Charnjeet Singh दिव्य मनोरथ vks Siyag Anjali Yogesh@@@ Pinki Mishra Rampravesh

read more

Vinay S Tiwari

एक बारगी तुम्हारे बगैर भी चाय पिया था उस रेस्तरां में । #कहानी

read more
मैंने एकबारगी तुम्हारे बगैर भी चाय पिया था उस रेस्तरां में ।
तुम्हारे लिए ही , ये जानने कि, जब तुम्हें लाऊँगा तो इसकी चाय तुम्हें पसंद आएगी न !!
किसी ने कहा था, कि तुम चाय सबसे लज़ीज़ बनाती हो । तुम्हें बड़ा शौक है चाय पीने का ।
और ये भी कि तुम अपनी बनाई चाय सिर्फ उन्हें पिलाती हो जिनसे मोहब्बत होती है तुम्हें ।
इसी फेहरिस्त में शामिल होने के लिए मैं सोचता था कि मैं तुम्हें चाय पे इनवाइट करूँ और 
जब तुम रेस्तरां की चाय पियो तो कह दो, कि मैं चाय पिलाऊँगी तुम्हें अपने हांथों से बना कर
तब कहना चाय कैसी होती है ?
और इस तरह शायद मैं उस फेहरिस्त में शामिल हो जाऊँ जिनसे तुम्हें प्यार है ।
फिर मैंने कॉफी भी पी लिया था इस अंदेशा से कि कहीं तुम चाय के एवज में कॉफी पीना चाहो तो !!
मैंने कॉफी भी पिया ।
फिर कॉफी नहीं पसंद आई तो मैं गया इंडियन कॉफी हाउस की शायद ,
तुम्हारे इच्छित स्वाद के तकरीबन तो रहे इन कॉफियों का स्वाद ।

फिर मैं हो आया था थिएटर ! और घूम कर सारी सीटें परख ली थी कि कौन सी सीट तुम्हें
सबसे ज्यादा आरामदेह लगेगी ।
लेकिन इत्तेफ़ाक़ तो देखो तुम मिली भी मुझे तो बस में । वो भी ऐसी बस में जो सिर्फ अपने
 मुक़ाम में पहुँच कर रुकती है ।
और जब उतरा तो कोई और ही शहर था वो ! मुझे नहीं पता था चाय यहाँ कहाँ अच्छी मिलती है ?
तुम्हें चाय न पिला पाने के अफ़सोस में मैं तुमसे पूँछ भी नहीं पाया कि ये तुम्हारा शहर तो नहीं ? 
फिर जब मैंने कहा, कि आओ चाय पीते हैं तो तुमने ही तो कहा था न ! कि यहाँ नहीं चलो घर चलते हैं,
मैं अच्छी चाय बनाती हूँ , शायद तुम्हें मेरी चाय पसंद आए !!
और मैं ईश्वर द्वारा अपनी इस तरह की पूर्वनियोजित मिलन देख कर हतप्रभ रह गया ।
मुझे यकीन हो गया था कि वाकई ईश्वर हमारे लिए हमसे बेहतरीन तलाश करता है फिर चाहे वो रास्ते हों 
या मंज़िल । एक बारगी तुम्हारे बगैर भी चाय पिया था उस रेस्तरां में ।

Dev Sharma

 #DPF #Kavishala #ख्वाब #फेहरिस्त
#NOJOTO #hugday
"दो टूक!"


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile