Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बच्चपन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बच्चपन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about बच्चपन की शायरी, बच्चपन पर शायरी, बच्चपन शायरी, बच्चपन hindi mean,

  • 20 Followers
  • 70 Stories

INDIANTRUST.IN ( BY VISHNU SAINI)

Ankit Srivastava

क़ाश मैं तुझे बच्चपन में ही माँग लेता
क्योंकि उस वक़्त ज़रा सा रोने से ही
मेरी सारी ख़्वाहिशें पूरी हो जाती थी। #Ankit_Srivastava_Thoughts.
#YQ_ANKIT_SRIVASTAVA
#बच्चपन #myfeelingsinmywords #mylove #yqhindi #yqdidi #yqbaba

priya naveen

बच्चपन का जमाना 

एक बचपन का जमाना था
खुशियो का खजाना था
चाहत चाँद को पाने की थी और
दिल तितली का दीवाना था

खबर ना थी सुबह की ना साम का ठिकाना था
थक हार के स्कूल से आना फिर खेलने भी जाना था
बारिश में काजल की कश्ती थी
हर 
मौसम सुहाना था 
हर खेल में साथी होते थे
हर रिस्ता भी निभाना था

पापा की वो डाट गलती पर
मम्मी का मनाना होता  था
गम की जुबा न होती थी
ना जख्मो का पैमाना था

रोने की वजह ना होती थी
ना हँसने का बहाना था
अब नही रही वो ज़िन्दगी 
जैसा बच्चपन का जमाना था
 
                             babu bitu #बच्चपन

Shweta patel Patel

काश ये वक्त थोड़ा पीछे चला जाता, मेरा खोया हुआ बच्चपन मुझे वापस मिल जाता ।
काश ये वक्त उस वक्त, में बदल जाता 
मेरा खोया हुआ बच्चपन मुझे वापस मिल जाता । #बच्चपन

Pagal Awara

वक़्त घड़ी की सुईओं के साथ बीत रहा था, और एकाएक मुझे एहसास हुआ कि हमारी महफिल से अलविदा दोस्तों!
दूर जा रहे हैं अलविदा दोस्तों!!
ऐसी शुखियों का दौर शायद फिर नसीब ना हो!
आने वाली खुशियों में मैं भी शायद शरीक न हो!!
पर जब भी जिन्दगी में खुद को परेशान पाएगें!
फिर आप के साथ बिताए हुए दिन याद आयेंगें!!
दौर अपना खत्म हुआ अब ,जाना ही होगा!
कदमों को इन राहों से हटाना ही होगा!!
पर जब भी ईन राहों पर औरों को पायेंगे!
फिर आपके साथ बिताये हुए दिन याद आएगें!!
कमी तुम्हारी हम कभी न भूल पायेंगे!
नाचते समय तुम तुरन्त याद आओगे!!
खेल हमारे अब हम न खेल पायेंगे!
आपके साथ बिताए दिन बढ़े याद आयेंगे॥
"रणदेव" #Waqt #यादें #nojoto #अहसास #दोस्ती #बच्चपन

gopal Bajag

Guruvar Datt Puri

#मासूम बच्चपन

read more
मासूम सा वो बच्चपन कहा गए
खेलने के उम्र में,काम पर चल दिए 
बस पेट के ख़ातिर,खुद ब खुद बड़े हो गए 
ने झेले उसने किताबों के बोझ को 
काट दिया अपनी बच्चपन फूट पाथ और रोड पर
लोगों ने इनकी भूख का फायदा उठाया 
नन्ही सी उम्र में ही उनसे काम करवाया।

By:-Guruvar Datt Puri #मासूम बच्चपन

Nilesh kushwaha

#बच्चपन-से रिश्ते, कहीं जवानी-सी न उलझ जाये

read more
 बच्चपन-से रिश्ते, कहीं जवानी-सी न उलझ जाये
की बुढ़ापे के अनसुलझी कहानी सी न सुलझ पाये। 

 #NojotoQuote #बच्चपन-से रिश्ते, कहीं जवानी-सी न उलझ जाये

Sumit Bari

#OpenPoetry मुझे बच्चपन में लड़कियों की तरहा संवारती थी
मेरी बहन हर रोज मेरी नजर उतरती थी

माँ, बाबा तो चले जाते थे मजदूरी पर
माँ की तरहा दिन भर प्यार लुटाती थी

गलती से उसकी गुड़िया को छू लेना मेरा
वो पूरे घर को सर पर उठा लेती थी

शादी के बाद परायो सा लगता है,घर उसको
जो खुद को बच्चपन में घर का वारिश बताती थी.

.सुमित बरी.13/08/2019

Ashish Avsare

#OpenPoetry पुरानी उन गलियों मे आज सैर लगा आया
बिछडा बच्चपन मानो मै गले लगा आया

कहानीयाँ उसके माहोल मे आज भी वही थी
जो बच्चपन मे हमने कभी आपस मे कही थी

उसके आँचल मे अपने सारे गम छोड आया
खर्ची थी जो खुशियाँ उससे फिर उधार ले आया #childhood
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile