Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqmdwriting Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqmdwriting Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 8 Stories

S. Bhaskar

जीवन हुंकार

तुम पाप करो हम पाप मिटाते जाएंगे,
हा सरहद पर तिरंगा लहराने जाएंगे,
तुम दस मारोगे हजार खड़े पाओगे,
हमरी तबाही की अभिलाष में ढेर हो जाओगे।

अब अश्रुपूर्ण समझौते नहीं इन्कलाब की बोली होगी,
हमारे वीरों के आहुति के बदले देनी तुमको बली होगी,
अब ना और विचार होगा सिंधु के माटी के ऊपर,
संग हथियारों के वार होगा कश्मीर के घाटी के ऊपर।

तुम संभल जाओ की पारा अब पार हो गया है,
गुस्सा अपना उबल कर हथियार हो गया है,
सामने आओगे तो बस गोली है चलेगी,
तुम्हारे रक्त से ही अब ये हुंकार रुकेगी।

तुम तो कायर निकले छुप के वार करते हो,
निहत्थों पर इतना क्रूर अत्याचार करते हो,
खुद को अल्लाह का नुमाएंदा समझते हो,
कुरान की वाणी का खुद ही मतलब समझते हो।

मजहब कभी नहीं कहता कि आपस में वार करो,
न्याय कहता है कि जी भर के बदले को वार करो,
हम थक गए है लाशों को कंधे पर उठाते उठाते,
कुछ ऐसा करो की सामने वाला सो के ना जागे।

तुम हमे क्या मिटाओगे गोली और बारुदों के वार से,
तुम खुद खाख हो जाओगे हमारी ज्वाला के ताप से।
 जीवन हुंकार
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqmdwriting #yqmdwriter #yqwriters #yqdidichallenge #yqdidihindi

S. Bhaskar

हम खास है

हम बाह्य सुरूप नहीं आंतरिक सुंदरता है,
हम कर्कश स्वभाव नहीं वाणी में मधुरता है,
हम पवित्र संगम नहीं गंभीरता का दर्पण है,
हम अहम का भंडार नहीं बस प्रेम समर्पण है,
औरों से अलग नहीं पर शांत विचार पास है,
हम लाख खामियों के बाद भी खास है।

ज्ञान का भंडार नहीं पर ज्ञानी होने की आस है,
खूबसूरती भले नहीं पर होशियार होने का विश्वास है,
हूं समृद्ध में पर मन आज भी दास है,
हा नामुमकिन ख्वाहिशों से आज भी उदास है,
परिचय मेरा नहीं किसी का मोहताज है,
हा हम लाख खामियों के बाद भी खास है।

हा नादानी हमारी की हम अपनी काबिलियत भूल बैठे,
आपकी उम्मीदों पर नाकाबिल मेरी जिंदगी है,
ये जिंदगी उसी ने दी है और वो ही संवारेगा,
मेरे मन कब उसने मुझे करने दी है,
मेरी खुशियां भी उसके बंद मुट्ठी की आस है,
पता नहीं फिर भी क्यों खाली होते हुए भी हम खास है। हम खास है
#yqdidi #yqbaba #yqdidichallenge #yqdidihindi #yqbabachallenge #yqmdwriting #yqquotes #yqhindi

S. Bhaskar

प्रयास जारी है

तू कौन है क्या है और किसकी परछाई है,
तुझमें झलकती हर साहिल की गहराई है,
तू क्या है ये प्रश्न अब भी भारी है,
तुझे समझने का प्रयास अब भी जारी है।

तू दोस्त है पर क्यों तेरा अक्स अब भी अंधेरों में है,
तू गैर नहीं पर क्यों तू अजनबियों के घेरे में है,
तू कहता है खुली किताब है पर कुछ पन्ने बंद अलमारी है,
तुझे समझने का प्रयास अब भी जारी है।

मन करता है मीच के आंखें तुझपे यकीन कर लूं,
पर अब तो यकीन में भी यकीन बचा नहीं है,
तेरे चेहरे पर लिखे अल्फ़ाज़ अब भी भारी है,
तुझे समझने का प्रयास अब भी जारी है। प्रयास जारी है
#yqbaba #yqdidi #yqdidichallenge #yqmdwriter #yqmdwriting #yqdidihindi #yqdidihindipoetry #yqbabachallenge

S. Bhaskar

झूठा मुखौटा

लोग अक्सर लोगों को सीढ़ी समझ बैठते है,
खुश होते है अक्सर अपना उल्लू तेज कर,
गिरगिट भी थक जाए जितने लोग रंग बदलते है,
हैरानियत है यहां मुखौटे पर मुखौटा देख कर।

सामने तारीफों के पुल अनकहे बांध देते है,
फिर हाथ सेकते है आपस में भिड़ा कर,
पल में शोला और पल में शबनम दिखाई देते है,
मासूमियत सा चेहरा दिखाते है बदसूरती छिपा कर।

माना उन्नति के लिए जंग अच्छी है, पर खुद से,
दूसरों के अशक्तता पर तो कुत्ते भी राज करते है,
दुर्बलों पर शाशन कहां इंसानियत सिखाता है,
यहां लोग सब एक रंग में ही आगाज़ करते है।

हा मैं भी शामिल हो गया इनकी भेड़चाल में,
शक्लों पर मोटी परत जमा रखी है,
पर मन साफ है अपना यहां हर हाल में, 
पर आज भी नीयत पूरी तरह से जख्मी है। झूठा मुखौटा
#yqdidi #yqbaba #yqdidhindi #yqdidchallenge #yqmdwriter #yqmdwriting #yqquotes #yqhindi

S. Bhaskar

गुलाम हो गए

आजाद जीने की चाह में जाने कब कैद हो गए,
नए अखबार पर पुरानी खबर हो गए,
कभी जिनको अच्छी लगती थी मेरी जुबान,
जाने कब उनके नजरों में हम गुलाम हो गए।

मुझे समझ नहीं आया जीने का सलीका आज भी,
आंखों में मेरे है नए रंग, ख्वाब और ताज भी,
कभी जिनको अच्छा लगता था मेरे बातो का सिलसिला,
जाने कब उनके नजरों में हम गुलाम हो गए।

परिचय में पढ़ते है लोग कसीदें अब भी,
उनके नजरों में मेरी इज्जत ही कब थी,
जिनको अच्छा लगता था मेरा मदद करना,
जाने कब उनके नजरों में हम गुलाम हो गए।

हम कल जो थे आज भी वही है,
अपने नजरों में हम अब भी सही है,
पर अब लोगों को लगता है गलत विचार मेरा,
उनके लिए हम जाने कैसे गुलाम हो गए। गुलाम हो गए
#yqdidi #yqdidihindi #yqquotes #yqbaba #yqhindi #yqmdwriting #yqmdwriter #yqdidichallenge

S. Bhaskar

रौशनी के मोहताज

जरा सा अंधेरा क्या हुआ जुगनू भी कहीं छिप गए,
मोमबत्ती के लौ के साए में अपने भी कहीं छिप गए,
कहते थे कि कभी साथ ना छोड़ेंगे अंधेरों में,
क्या खूब मोहताज रौशनी के है जो अंधेरों में छिप गए।

तुमसे मेरा हाल देखते भी नहीं बनता था कभी,
परेशानियों को पूछने का हक भी था सभी,
सून कर परेशानी तुम छोड़ गए मुझे अंधेरों में,
क्या खूब मोहताज रौशनी के है जो अंधेरों में छिप गए।

अब खयालों में नहीं हो तुम पर साथ तो रहो मेरे,
माना तुम साथ रहते हो पर अजनबी एहसास है घेरे,
तुम कहते हो हम नहीं बदले पर जज़्बात दूर हो गए,
क्या खूब मोहताज रौशनी के है जो अंधेरों में छिप गए।

प्रेम के धागे तो हमने कभी तोड़ा नहीं को आवाज करें,
पर जाने क्यूं उसमे भी अब है हजारों गांठ पड़े,
अब दोस्ती आप पर भारी बोझ सी दिखती है,
क्या खूब मोहताज रौशनी के है जो अंधेरों में छिप गए। मोहताज रौशनी के
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqbabachallenge #yqmdwriting #yqmdwriter #yqdidihindi #yqdidichallenge

S. Bhaskar

मुझसे ही रुसवाई #yqbaba #yqdidi #yqmdwriting #writersduniya #yqdidihindi #yqhindi #yqquotes #yqmdwriter

read more
क्या खूब तूने ये दुनियां बनाई,
हर किसी को दिया बस मुझे ही रुसवाई।

तूने क्या दिया कि खुद पर घमंड करूं,
किस बात के लिए अब मैं धीरज धरूं,
बस खुशियों से मेरी ही हो क्यों जुदाई,
हर किसी को दिया बस मुझे ही रुसवाई।

लोग यहां शक्ल में मुझसे भी अच्छे है,
अकल के बस हम ही यहां कच्चे है,
सीरत पर अपने आज भी आता है रुलाई,
हर किसी को दिया बस मुझे ही रुसवाई।

कुछ किस्मत के बड़े ही धनी मिलेंगे,
कुछ बोली के बड़े ही मीठे मिलेंगे,
कुछ खास बातें हर किसी के हिस्से में है आईं,
सबको दिया बस मुझे ही रुसवाई।

हर जगह से तू पूरा करना भूल गया,
हाथ लगा के सहारा देना तू भूल गया,
इस जहां में बस मेरे पर ही दिखती तेरी लापरवाही,
सबको कुछ ना कुछ दिया बस मुझसे ही रुसवाई। मुझसे ही रुसवाई
#yqbaba #yqdidi #yqmdwriting #writersduniya #yqdidihindi #yqhindi #yqquotes #yqmdwriter

S. Bhaskar

मेरा भारत बढ़ रहा है #yqdidi #yqhindi #yqbaba #yqbabachallenge #yqbabaquotes #yqdiary #yqmdwriting #yqmdwriter

read more
मेरा भारत बढ़ रहा है

सुदृढ़ स्वराज को सिंहासन चमक रहा था,
आधुनिकता के युग में ये धमक रहा था,
कोमल करों से ये सज रहा है,
मेरा भारत सम्मान से बढ़ रहा है।

लोग मिट्टी छोड़ अब मशीनों पर आ गए है,
धरती छोड़ो हम तो चांद पर भी छा गए है,
मगल पर भी कदम विचर रहा है,
मेरा भारत सम्मान से बढ़ रहा है।

शत्रु अब भय से ग्रस्त है मिलते है,
कदमों के गूंज से अपने, दिल इनके हिलते है,
सैन्य बल से शसक्त हो रहा है,
मेरा भारत सम्मान से बढ़ रहा है।

अपना छोड़ो हम गैरों के खेल में भी अव्वल है,
अपने देश में भी नन्हों का भविष्य उज्वल है,
सत्ताधारी भी ईमान धर रहा है,
मेरा भारत सम्मान से बढ़ रहा है। मेरा भारत बढ़ रहा है
#yqdidi #yqhindi #yqbaba #yqbabachallenge #yqbabaquotes #yqdiary #yqmdwriting #yqmdwriter


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile