Find the Best मटका Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove मटका, घोडी की नाल मटका, जादू का मटका, का मटका मधुर बाजार, सटका का मटका चाट,
aditi the writer
White मिट्टी की सौंधी खुशबू में, ग्राम्य जीवन की अनोखी छवि, मटका बना प्रकृति की गोद में, थोड़ी सी साधारण, थोड़ी सी रहस्यमयी।रखता वो शीतल जल, धूप की तपिश से हमें बचाता, संकट के समय, प्यासी धरती को जीवन का अमृत पिलाता।हाथ से गढ़ा, दिल से सहेजा, हर घर का वो खास अंग, अपनी शांति में, कहता है मटका, जिंदगी जीने का सरल संग।धूल मिट्टी से आया, फिर भी कितनी धीर, सिखाता धैर्य का पाठ, मटका, तुम हो सबके लिए प्रिय।जोड़े रखता है रिश्ता, गांव और नगर का, संपन्नता से नहीं, सादगी से भर देता है यह जीवन। ©aditi the writer #मटका Kundan Dubey vineetapanchal shraddha.meera Niaz (Harf) Kumar Shaurya
#मटका Kundan Dubey vineetapanchal shraddha.meera Niaz (Harf) Kumar Shaurya
read moreRV Chittrangad Mishra
आर वी चित्रांगद के कलम से चींटा की मिस चींटी के संग,जिस दिन हुई सगाई। चींटीजी के आंगन में थी,गूंज उठी शहनाई। घोड़े पर बैठे चींटाजी, बनकर दूल्हे राजा। आगे चलतीं लाल चींटियां,बजा रहीं थीं बाजा। दीमक की टोली थी संग में,फूंक रहीं रमतूला। खटमल भाई नाच रहे थे,मटका-मटका कूल्हा। दुरकुचियों का दल था मद में,मस्ताता जाता था। पैर थिरकते थे ढोलक पर,अंग-अंग गाता था। घमरे, इल्ली और केंचुएं,थे कतार में पीछे। मद में थे संगीत मधुर के,चलते आंखें मींचे। जैसे ही चींटी सजधज कर,ले वरमाला आई। दूल्हे चींटे ने दहेज में,महंगी कार मंगाई। यह सुनकर चींटी के दादा,गुस्से में चिल्लाए। 'शरम न आई जो दहेज में,कार मांगने आए। धन दहेज की मांग हुआ,करती है इंसानों में। हम जीवों को तो यह विष-सी,चुभती है कानों में।' मिस चींटी बोली चींटा से,'लोभी हो तुम धन के। नहीं ब्याह सकती मैं तुमको,कभी नहीं तन-मन से। सभी बाराती बंधु-बांधवों,को वापिस ले जाओ। इंसानों के किसी वंश में,अपना ब्याह रचाओ चींटा की मिस चींटी के संग, जिस दिन हुई सगाई। चींटीजी के आंगन में थी, गूंज उठी शहनाई। घोड़े पर बैठे चींटाजी, बनकर दूल्हे राजा। आगे चलतीं लाल चींटियां,
चींटा की मिस चींटी के संग, जिस दिन हुई सगाई। चींटीजी के आंगन में थी, गूंज उठी शहनाई। घोड़े पर बैठे चींटाजी, बनकर दूल्हे राजा। आगे चलतीं लाल चींटियां,
read moreRajesh Raana
कौवा अब प्यासा ही रह जाता है , पानी से ज्यादा अब कंकड़ हो गए है । अब सब प्यासे रहते है #कौवा , #प्यास , #पानी , #कंकर , #पत्थर , #मटका #Nojoto #Nojotohindi #Hindi #Hindinojoto
अब सब प्यासे रहते है #कौवा , #प्यास , #पानी , #कंकर , #पत्थर , #मटका #nojotohindi #Hindi #hindinojoto
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited