Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best MrIndia Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best MrIndia Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutreal life love stories in india, love marriage and family problems in india, i love my india video song, i love my india quotes, i love my india video,

  • 11 Followers
  • 75 Stories

#Mr.India

ख़्वाहिशें तो बेपनाह हैं, मगर ख़ुद को तरसाना अभी बाक़ी है, सफ़र पर निकले हैं, लेकिन मंज़िल तक पहुंचना अभी बाक़ी है। उम्मीदें पलती हैं, फिर पल में बिखर जाती हैं, ठोकर लगती है तो ज़िंदगी रुककर ख़ुद सँभल जाती है। हर मोड़ पर आफ़तें हैं, हर रास्ता अजनबी है, सिरफ़रोशी का जज़्बा है, यही हमारी तलब है। तूफ़ानों में चलने का इरादा हमने बांधा है,

read more
White ख़्वाहिशें तो बेपनाह हैं, मगर ख़ुद को तरसाना अभी बाक़ी है,
सफ़र पर निकले हैं, लेकिन मंज़िल तक पहुंचना अभी बाक़ी है।
उम्मीदें पलती हैं, फिर पल में बिखर जाती हैं,
ठोकर लगती है तो ज़िंदगी रुककर ख़ुद सँभल जाती है।

हर मोड़ पर आफ़तें हैं, हर रास्ता अजनबी है,
सिरफ़रोशी का जज़्बा है, यही हमारी तलब है।
तूफ़ानों में चलने का इरादा हमने बांधा है,
जहाँ सहर नहीं, वहीं एक चिराग़ हमने जलाया है।

हवा के रुख़ से डरकर हम क़दम पीछे नहीं करते,
सूरज की तपिश में भी साया ढूंढ लिया करते।
मंज़िल नहीं तो क्या हुआ, सफ़र का मज़ा लिया जाएगा,
हर गिरते पत्थर को राह का नक़्शा बनाया जाएगा।

©#Mr.India ख़्वाहिशें तो बेपनाह हैं, मगर ख़ुद को तरसाना अभी बाक़ी है,
सफ़र पर निकले हैं, लेकिन मंज़िल तक पहुंचना अभी बाक़ी है।
उम्मीदें पलती हैं, फिर पल में बिखर जाती हैं,
ठोकर लगती है तो ज़िंदगी रुककर ख़ुद सँभल जाती है।

हर मोड़ पर आफ़तें हैं, हर रास्ता अजनबी है,
सिरफ़रोशी का जज़्बा है, यही हमारी तलब है।
तूफ़ानों में चलने का इरादा हमने बांधा है,

#Mr.India

लोग सिर्फ वही सुनते हैं जो उनकी मर्ज़ी हो, सच हो या झूठ, फर्क किसे पड़ता है, बस अपनी बात सही हो। अपनी गलती हो तो उसे हंसी में उड़ा देते हैं, और अगर दूसरों की हो, तो बिना देर किए गिरेबान पकड़ लेते हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि लोग बहस में चाय की चुस्की की तरह होते हैं, बस गर्मा-गर्म मुद्दे चाहिए, सही या गलत से उन्हें क्या वास्ता? अपनी बुराई पर ऐसे चुप्पी साध लेते हैं,

read more
White लोग सिर्फ वही सुनते हैं जो उनकी मर्ज़ी हो,  
सच हो या झूठ, फर्क किसे पड़ता है, बस अपनी बात सही हो।  
अपनी गलती हो तो उसे हंसी में उड़ा देते हैं,  
और अगर दूसरों की हो, तो बिना देर किए गिरेबान पकड़ लेते हैं।  

कभी-कभी ऐसा लगता है कि लोग बहस में चाय की चुस्की की तरह होते हैं,  
बस गर्मा-गर्म मुद्दे चाहिए, सही या गलत से उन्हें क्या वास्ता?  
अपनी बुराई पर ऐसे चुप्पी साध लेते हैं,  
जैसे मुंह में मिश्री रख ली हो,  
और दूसरों की गलती को ऐसा नमक लगाते हैं,  
कि अगले की जुबान जल जाए।  

तो जनाब, लोग वही सुनते हैं जो उन्हें सुहाता है,  
सच का क्या है, वो तो अपनी सहूलियत से बदलता रहता है।  
इसलिए ध्यान रखें, दूसरों की सुनें, मगर अपनी भी सुनाएं,  
वरना लोग आपको ही अपनी कहानी का विलेन बना जाएंगे!

©#Mr.India लोग सिर्फ वही सुनते हैं जो उनकी मर्ज़ी हो,  
सच हो या झूठ, फर्क किसे पड़ता है, बस अपनी बात सही हो।  
अपनी गलती हो तो उसे हंसी में उड़ा देते हैं,  
और अगर दूसरों की हो, तो बिना देर किए गिरेबान पकड़ लेते हैं।  

कभी-कभी ऐसा लगता है कि लोग बहस में चाय की चुस्की की तरह होते हैं,  
बस गर्मा-गर्म मुद्दे चाहिए, सही या गलत से उन्हें क्या वास्ता?  
अपनी बुराई पर ऐसे चुप्पी साध लेते हैं,

#Mr.India

जब लोग हद से ज्यादा इग्नोर करते हैं, तो वो दरअसल अच्छा ही करते हैं। क्योंकि वो सिखा जाते हैं, कि कैसे खुद को सबसे ऊपर रखना है, और कैसे खुद की अहमियत समझनी है। उनके इग्नोर करने से ज़िन्दगी के नए रास्ते खुल जाते हैं, जहाँ खुद को समझने का वक्त मिलता है,

read more
White जब लोग हद से ज्यादा इग्नोर करते हैं,  
तो वो दरअसल अच्छा ही करते हैं।  
क्योंकि वो सिखा जाते हैं,  
कि कैसे खुद को सबसे ऊपर रखना है,  
और कैसे खुद की अहमियत समझनी है।

उनके इग्नोर करने से ज़िन्दगी के नए रास्ते खुल जाते हैं,  
जहाँ खुद को समझने का वक्त मिलता है,  
और अपने आप से मिलने का मौका मिलता है।  
कभी-कभी उनकी ये बेरुखी हमें खुद से भी मिलवा देती है,  
जहाँ हम अपनी काबिलियत को पहचान पाते हैं,  
और अपनी राहें खुद बनाने का हुनर सीख जाते हैं। 

तो जो इग्नोर करते हैं, वो दरअसल हमें मजबूत बना जाते हैं,  
अपने भीतर की ताकत को पहचानने का अहसास दिला जाते हैं।

©#Mr.India जब लोग हद से ज्यादा इग्नोर करते हैं,  
तो वो दरअसल अच्छा ही करते हैं।  
क्योंकि वो सिखा जाते हैं,  
कि कैसे खुद को सबसे ऊपर रखना है,  
और कैसे खुद की अहमियत समझनी है।

उनके इग्नोर करने से ज़िन्दगी के नए रास्ते खुल जाते हैं,  
जहाँ खुद को समझने का वक्त मिलता है,

#Mr.India

तुम जो मुझे इतनी सादगी से पढ़ते हो, तुम भी मुझे मेरे जैसे ही लगते हो। बातें किया करो कभी तो मुझसे, हाय-हेलो भी लिखा करो कभी मुझसे। कब तक मेरे अल्फाज़ यूं ही पढ़ते रहोगे, हां, तुमसे ही कह रहा हूँ, कभी तो कुछ कहोगे।

read more
Girl quotes in Hindi तुम जो मुझे इतनी सादगी से पढ़ते हो,
तुम भी मुझे मेरे जैसे ही लगते हो।

बातें किया करो कभी तो मुझसे,
हाय-हेलो भी लिखा करो कभी मुझसे।

कब तक मेरे अल्फाज़ यूं ही पढ़ते रहोगे,
हां, तुमसे ही कह रहा हूँ, कभी तो कुछ कहोगे।

तुम्हारी खामोशी भी कुछ कह जाती है,
मेरे दिल को एक नई राह दिखा जाती है।
तुम्हारे लफ्जों का इंतजार रहता है हर पल,
तुम्हारी एक आवाज़ से ही दिल को सुकून मिलता है।

©#Mr.India  तुम जो मुझे इतनी सादगी से पढ़ते हो,
तुम भी मुझे मेरे जैसे ही लगते हो।

बातें किया करो कभी तो मुझसे,
हाय-हेलो भी लिखा करो कभी मुझसे।

कब तक मेरे अल्फाज़ यूं ही पढ़ते रहोगे,
हां, तुमसे ही कह रहा हूँ, कभी तो कुछ कहोगे।

#Mr.India

दूरियों भरी शाम को और चांद को निहारती हुई पत्नी ने, एक रोज़ अपने पति से कहा, "तुम्हारी याद आ रही है।" उधर से पति ने बोला, "रुको, मैं तुमसे बाद में बात करता हूं, अभी ऑफिस के एक दोस्त से काम की बात हो रही है।" पत्नी की आँखों में उदासी छा गई, चांदनी रात में भी दिल भारी हो गया। उसने सोचा, क्या अब हमारे रिश्ते में वो प्यार नहीं,

read more

#Mr.India

मेरी सुबह भी आप हों, मेरी शाम भी आप, मेरे जीवन का हर क्षण आप हों, मेरे प्यारे महादेव मेरे जीवन का निर्माण आप हों, मैं तो आपमें मिलना चाहता हूं, मेरा निर्वाण आप हों...!!! #mahadev #Shiva #Shiv #Bholenath #mahadev#bholebaba #shivajimaharaj #Shankar #MrIndia #mrindiapoetry

read more
मेरी सुबह भी आप हों, मेरी शाम भी आप,
मेरे जीवन का हर क्षण आप हों,
मेरे प्यारे महादेव
मेरे जीवन का निर्माण आप हों,
मैं तो आपमें मिलना चाहता हूं,
मेरा निर्वाण आप हों...!!!

©#Mr.India मेरी सुबह भी आप हों, मेरी शाम भी आप,
मेरे जीवन का हर क्षण आप हों,
मेरे प्यारे महादेव
मेरे जीवन का निर्माण आप हों,
मैं तो आपमें मिलना चाहता हूं,
मेरा निर्वाण आप हों...!!!

#mahadev #Shiva #Shiv #Bholenath #Mahadev❤ #bholebaba #shivajimaharaj #Shankar #MrIndia #mrindiapoetry

#Mr.India

नियम बनाने होंगे बदलने के लिए, आदतें बदलनी होगी कामयाब बनने के लिए, इतना ही काफी नहीं होगा, अगर खींची है कोई लकीर, तो उस पर चलना भी होगा, मेहनत करके रात को भी दिन में बदलना भी होगा..!! #thepredator #MrIndia #mrindiapoetry #motivate #Inspiration #motivatation #inspirationalquotes #motivatedthoughts #inspirational

read more
नियम बनाने होंगे बदलने के लिए,
आदतें बदलनी होगी कामयाब बनने के लिए,
इतना ही काफी नहीं होगा,
अगर खींची है कोई लकीर, तो उस पर चलना भी होगा,
मेहनत करके रात को भी दिन में बदलना भी होगा..!!

©#Mr.India नियम बनाने होंगे बदलने के लिए,
आदतें बदलनी होगी कामयाब बनने के लिए,
इतना ही काफी नहीं होगा,
अगर खींची है कोई लकीर, तो उस पर चलना भी होगा,
मेहनत करके रात को भी दिन में बदलना भी होगा..!!
#thepredator #MrIndia #mrindiapoetry #motivate #Inspiration #motivatation #inspirationalquotes #motivatedthoughts #inspirational

#Mr.India

मैं अपने काम में कुछ इतना खो गया था, अपना वक्त भी किसी और को दे गया था, हां मेरी गलती थी, कि मैं उसके अंधेरों का चिराग हो गया था, मुझे क्या पता था वो ही मेरा कातिल हो गया था...!!! #SadStorytelling #SAD #mrindiapoetry #MrIndia

read more

#Mr.India

आज मैं उसके लिए गुलाब लेके नहीं आया, क्योंकि कल ही मुझे मेरे टीचर ने, लायबिलिटी और एसेट के बारे में बताया था...!!! 😂🤣🤣 #roseday #MrIndia #mrindiapoetry #roseday #proposeday love❤ #Assets #RoseDay2021 #Rose

read more
आज मैं उसके लिए गुलाब लेके नहीं आया,
क्योंकि कल ही मुझे मेरे टीचर ने,
लायबिलिटी और एसेट
के बारे में बताया था...!!!
😂🤣🤣

©#Mr.India आज मैं उसके लिए गुलाब लेके नहीं आया,
क्योंकि कल ही मुझे मेरे टीचर ने,
लायबिलिटी और एसेट
के बारे में बताया था...!!!
😂🤣🤣

#roseday #MrIndia #mrindiapoetry #roseday #proposeday #love❤ #Assets #RoseDay2021 #Rose

#Mr.India

माता पिता तो उस माली की तरह होते हैं, जो बच्चों के रूप में पेड़ लगाते हैं, और ये सोचते हैं कि, बच्चे बड़े होकर हमारा सहारा बनेंगे, लेकिन माली को तो ये भी पता रहता हैं, कौन सा पेड़ छांव देगा और कौन सा झाड़...!! #MrIndia #mrindiapoetry #Family #maa #pita #Papa #Mother #fathetlove #father #Internationalfamilyday

read more
माता पिता तो उस माली की तरह होते हैं,
जो बच्चों के रूप में पेड़ लगाते हैं,
और ये सोचते हैं कि,
बच्चे बड़े होकर हमारा सहारा बनेंगे,
लेकिन माली को तो ये भी पता रहता हैं,
कौन सा पेड़ छांव देगा और कौन सा झाड़...!!

©#Mr.India माता पिता तो उस माली की तरह होते हैं,
जो बच्चों के रूप में पेड़ लगाते हैं,
और ये सोचते हैं कि,
बच्चे बड़े होकर हमारा सहारा बनेंगे,
लेकिन माली को तो ये भी पता रहता हैं,
कौन सा पेड़ छांव देगा और कौन सा झाड़...!!
#MrIndia #mrindiapoetry #Family #maa #pita #Papa #Mother #fathetlove #father
#Internationalfamilyday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile