Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तैनात Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तैनात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतैनात रूट, तैनात,

  • 39 Followers
  • 59 Stories

Mahir sayar

#जवान

read more
देश की सीमा पर तैनात, तू क्या क्या बिगाड़ेगा 
गीदड़भप्की चिल्लाने वाले 
 देश की सीमा पर तैनात हैं 
जब तक वतन की  रखवाले #जवान

sc_ki_sines

#deshkiseemapartainaatrahe@wordoftheday

read more
देश की सीमा पर तैनात,  जवा देश कि शान रहे  ,जो वीर देश की सीमा पर  तैनात रहे।
तीन रंगों का का रंगा तिरंगा, मेरे देश का ये अभिमान रहे
न धर्म जाति का भेद रहे ,हर एक व्यक्तितव में अगन रहे
इस मिट्टी पर मर मिटने को ,हर जवा देश की शान रहे 
जब तक है जान मेरी रग में, इक इक रग का तुझपे अहसान रहे
मेरा तुझ पर ये अभिमान रहे ,तू आन बान और शान रहे
सब कुछ तुझ पर है छोड़ रहे ,तेरे खातिर खुद को तोड रहे
है दफन आग जो सीने में, उसकी  लौ में ज़ल करके हम
अपना सब कुछ है मोल रहे ,दुश्मन की नजर न टिकने देंगे 
इस सर को न झुकने देंगे ,जो आग  दिल  में लगाई है
 ये अपनी आजादी कि लडाई हैं जो हमने सीने पे गोली खाई हैं 
इसको न तो रुकने देंगे और खुदको न मिटने देंगे।
हर जवा देश की शान रहेो  हर वीर की बस ये मांग रहे 
जो वीर देश की सीमा पर तैनात रहे।



जय हिन्द।
जय भारत। #deshkiseemapartainaatrahe@wordoftheday

LAKP

देश की सीमा पर तैनात, वो तो अपना फर्ज निभा चले है, 
अपने देश की सीमा पर अपनी जान लगाए खड़े है,
अले हम तो अपनी अपनी ज़िंदगी बचाते है 
मगर सीमा तैनात जवान देश की जान 
बचाये ,शान बचाये सीमा पर खड़े है #kargilvijaydiwas

Sanchit bhatt

read more
देश की सीमा पर तैनात, है जब तक फौजी वीर जवान 
देश मेरा नही झुकेगा
यह हर मुश्किल से लड़ते है
यह हर पल आगे बढ़ते है
मारते जब जब है हुंकार 
तो झुक जाये पहाड़ आकाश
नही दुश्मन की है औकात
सामने से जो करदे वार 
देश मेरा नही झुकेगा
देश की सीमा पर तैनात 
है जब तक फौजी वीर जवान

BABA

read more
देश की सीमा पर तैनात, देश की सीमा पर तैनात हमारी सेना है,
हर मुश्किल से लड़ती रहती सेना है।
हमारा फर्ज है कि हम याद करें उन्हें,
मात्ृभुमि को घायल जिनका सीना है।।
बाबा

Arzooo

देश की सीमा पर तैनात,  देश की सीमा पे तैनात है देश के ये जवान।।
हर रोज़ लिए फिरते हैं हाथो में अपनी जान ।।

ये जागते हैं ताकि सब सो सके सुकूं से ।।
इनकी हिफ़ाज़त में है सरे मुलक की अवाम ।

जुदा कर देते हैं अपना घर माँ बाप बीवी बचचे।।।।
वतन इनकी ज़िम्मेदारी वतन ही इनका ईमान।।।

रखते हैं फ़िदा होने का जज़बा दिलो मे
देश के लिए एक दिन हो जाते हैं क़ुर्बान

कोई देखे ज़रा झाँक कर दिलो में  इनके।।।
एक नाम बसा है हिंदुस्तान हिंदुस्तान हिंदुस्तान 
 -Arzooo😍😍 #KargilVijayDiwas #CTL

Baisa_Raj_Neha_Pandya

देश की सीमा पर तैनात, वो शेर दिल फौजी हैं।
जिसके सिने में भरा फोलाद,
वो शेर दिल फौजी हैं।
जिसे देख पाकिस्तान कांपे,
वो शेर दिल फौजी हैं।
देश की हर मुश्किल में हो सबसे आगे,
वो शेर दिल फौजी हैं।
देश की सीमा पर तैनात,
वो मनमोजी हैं।
वो मेरा फौजी हैं। #देश_की_सीमा_पर_तैनात

ManPreet SingH

KargiL_VijaY_diwas🙏🏼 #कुर्बानी Desh_bhakt😍😍

read more
देश की सीमा पर तैनात, देश की सीमा पर तैनात,
थे वो वीर जवान,
अपना देश बचाकर,
हो गए वो कुर्बान,
चलो सबको उनकी याद दिलाए,
अपना तिरंगा फिर लहराए।। #KargiL_VijaY_diwas🙏🏼
#कुर्बानी
#Desh_bhakt😍😍

गौरव गोरखपुरी

#OpenPoetry जवान

read more
देश की सीमा पर तैनात,  जब तक तुम सीमा पर तैनात
दुश्मन की क्या है औकात
तुम ही अब श्री राम हो
तुम ही हो मेरे भोले नाथ
तुम ना हिन्दू मुस्लिम
ना सिख ईसाई
तुम एक वीर अज्ञात
जब निकले वीरो की टोलियां
फीकी लगती रंगीन बारात
तुम ही मेरे हो काबा
तुम ही मेरे अमरनाथ
तुम इस युग में
हो भगवान साक्षात #OpenPoetry जवान

aamil Qureshi

#kaargilldivas Suraj Srivastav Ganesh Prasad Mamta Shilpa Kumari Jha Pritam Kumar

read more
देश की सीमा पर तैनात, 




देश की सीमा पर तैनात,वीर इस धरा के,
प्रदर्शन यूँ कर रहे

दुश्मन  मेरे  देश  के   देख  कर  थर  थर   थर थर हैं डर रहे 

आमिल 


















 #kaargilldivas Suraj Srivastav Ganesh Prasad Mamta Shilpa Kumari Jha Pritam Kumar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile