Find the Best recpect Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutvoice recorder with background music, english poetry recitation for class 1, hindi poem recitation competition for class 4, how to know who visited my facebook profile recently, recent events in the world,
!! ℝudraksh Om !!{बोलो दिल खोलकर}
Bittu Paswan Ji
इक शख्स.. कुछ लम्हे.. कई यादें बतौर इनाम मिले इक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले। ©Bittu Paswan Ji #Teachersday #i #recpect #all #teacher
#Teachersday #i #recpect #all teacher
read moreRajasthani writer Mahi
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे तुम दिन को रात कहो तो रात कहेंगे ©Mahi Prajapati 718 #love #recpect
love #recpect
read moreAnamika Nautiyal
सबसे पहले ऊपर जो गुस्ताख़ी की है उसके लिए माफ़ी writing बचपन से ही घटिया है और भविष्य में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है😂 आगे भी कुछ गुस्ताख़ी करने वाली हूँ उसके लिए भी एडवांस में माफ़ी माँग लेती हूँ 😛🙏🙏 तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं महा भंडारा 🤣🤣
सबसे पहले ऊपर जो गुस्ताख़ी की है उसके लिए माफ़ी writing बचपन से ही घटिया है और भविष्य में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है😂 आगे भी कुछ गुस्ताख़ी करने वाली हूँ उसके लिए भी एडवांस में माफ़ी माँग लेती हूँ 😛🙏🙏 तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं महा भंडारा 🤣🤣
read moreAbhay Chaudhary
किसी नेता विधायक के तलवे चाट कर महल बनाने से अच्छा है मेहनत करके ईमानदारी से अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाएं । ©Abhay Chaudhary #Self#recpect#
butterfly sweety
बेटी सिर्फ जिस्म,सकल से खूबसूरत नहीं होती इसलिए प्यारी होती क्योंकि काली ऊंगली कुछ हो जाय तो पूरा घर उठा लेती है एक टाइम आता जब उन्हें हर महीने उन्हें दर्द से गुजरना पड़ता है, किसी को खबर तक नहीं होने देती है। भाई मर दे तो रो रो कर घर सर पर उठा लेती है , अपने अस्तित्व से एक नया जन्म देते वक्त अपने सारे दर्द भुला देते है । कोई कुछ बोल दे तो मुंह फूला कर बैठ जाती है ससुराल में हर किसी का सुन कर भी उफ्फ तक नहीं करती है । #recpect #Women #बेटी
Teरa PरeeT Saकshi
ख़ाली हाथ आये थे और ख़ाली हाथ ही जाना है फिर क्यों मेरी-मेरी करता फिरता ये ज़माना है किस बात का है घमन्ड यहां रावण जैसे शक्ति शाली चार भेदों के ज्ञानी ना रहे तुम्हे भी मिट्टी में मिल जाना है रखे दुआओं में चार लोग याद तुम्हे कुछ ऐसा कर जाओ आख़िर में साथ तो एक कफ़न ही जाना है ©TeRa_P₹EEt_$aK$H¡😢 #Hopeless 💔 #recpect #careing