Find the Best LetterToLovedOne Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove letter in hindi for boyfriend, love letter to wife in tamil 50, how to write love letter in marathi 110, you broke my heart love letter 10, love letter from johnny cash to june carter 10,
इकराश़
यूं तो कहते हैं शादी सात जन्मों का बंधन होता है। मगर मैं दुआ करूंगा कि भगवान तुम्हे अगले जन्म में मेरा बना कर भेजे। तुम पूछोगी कि मैनें ये क्यों नहीं कहा कि मुझे तुम्हारा बना कर भेजे। तो सुनो, मैं तो तुम्हारा हूं और हमेशा रहूंगा। मगर तुम, तुम मेरी नहीं हो इस जन्म में। अगर होती तो शायद हम किसी ऐसे वक्त पर मिलते जहां हमारा मिलना मुमकिन होता। मगर ये मुमकिन नहीं है। इसीलिए बस यही दुआ है ऊपरवाले से कि वो तुम्हे इस जन्म न सही अगले जन्म में तुम्हे मेरा बना कर भेजे। मैं तुम्हे किसी के साथ नहीं बाटूंगा, किसी के भी साथ नहीं। इस बार तो हम जीवन के ऐसे मोड़ पर मिले जहां हमने एक अरसा बिना एक दूसरे से मिले गुज़ार दिया। अगले जन्म में भगवान तुम्हे मेरे मोहल्ले के ही किसी घर में पैदा करे, मेरे पैदा होने के २-३ साल बाद। ताकि जब तक तुम्हारी शादी की उम्र हो, मैं कमा-धमा लूं और हक से तुम्हारे परिवार से तुम्हारा हाथ मांग लूं। और हां, प्यार तो मैं तुम्हे पहली नज़र से ही करूंगा, बचपन का प्यार रहेगा हमारा। इस बार मैं कोई धर्म, कोई मज़हब, कोई जिम्मेदारी बीच में नहीं आने दूंगा हमारे बीच। बिल्कुल नहीं। न किसी और को तुम्हारी तरफ़ आंख उठा कर देखने दूंगा। तुम्हे मैं इस जन्म से भी कई गुना ज्यादा प्यार करूंगा। मगर इतना कुछ सोचने के बाद, अब सोच रहा हूं क्या मैने भगवान से कुछ ज्यादा नहीं मांग लिया। क्या भगवान मुझे तुम्हे दे पाएंगे। क्या हम किसी भी जन्म में एक हो पाएंगे? अगर पुनर्जन्म होता है, और मैं फिर से मैं बनना चाहूंगा और तुम वैसी ही बनना जैसी तुम हो इस जन्म में, बिल्कुल ऐसी, मुझे तुम ऐसे ही पसंद हो, पूरी की पूरी, मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहूंगा तुममें। मुझे पता है मैं तुम्हे ये सब कभी कह नहीं पाऊंगा, तो बस लिख दिया। शायद यही मेरी नियति है, तुमसे बिछड़ना। इस जन्म में हम दुबारा मिलेंगे या नहीं, ये तो नहीं पता, पर तुम्हारी एक मुस्कान के लिए हमेशा ही इंतज़ार रहेगा जो तुम्हारे दिल से हो कर मेरे होठों से गुजरेगी और एक सुकून सा मिलेगा मुझे, जैसे पतझड़ में सूखे हुए पेड़ का वो आखिरी पत्ता, जो बस मुरझाने वाला है, अपनी आखिरी सांस गिन रहा है और तुम्हारी वो हंसी ने उस पत्ते में जान डाल दी हो। वादा करो, हमेशा ही दिल से मुस्कुराती रहोगी, हंसती रहोगी और खुश रहोगी। फिर मिलेंगे शायद अगले जन्म में, तुम तुम बन कर, और मैं, वही मैं बन कर। ~ इकराश़ ©इकराश़ #LetterToLovedOne #MissingLovedOne
#LetterToLovedOne #missinglovedone
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited