Find the Best चाय☕ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचायवाला शब्द में है, चाय पर चर्चा क्या है, चाय ठंडी हो रही है, शाम की चाय पर शायरी, चाय कैसे बनाई जाती है,
Nikhil nitin (Raja)
करना तो बहुत कुछ है ज़िन्दगी में, फिलहाल हम चाय में ही खुश हैं।❤️☕ ©Nikhil nitin (Raja) #चाय☕
चाय☕
read moreपूर्वार्थ
थोड़ा पानी रंज का उबालिये खूब सारा दूध खुशियों का थोड़ी पत्तियां ख्यालों की.. थोड़े गम को कूटकर बारीक, हंसी की चीनी मिला दीजिये.. उबलने दीजिये ख्वाबों को कुछ देर तक..! यह जिंदगी की चाय☕️ है जनाब.. इसे तसल्ली के कप में छानकर घूंट घूंट कर मजा लीजिये...!!✍️ ©पूर्वार्थ #चाय☕
चाय☕
read moreSushma
चाय कि पहली चुस्की कि गर्माहट सिर्फ जूबान को हि मन को भी सुकुन देती हैं... चाय तो कई तरह कि बनती पर जो बात हैं मसालेदार चाय कि वो कहाँ किसी चीज मे हैं , जब दुध में इलायची, लौंग, अदरक, दालचीनी डाल खौलाया जाता हैं तो उसकी खुशबू पूरे घर को आंगन में एक जगह ले आती हैं, फिर उसमें डालना हैं चायपत्ती और सबसे आखिर में स्वाद अनुसार चीनी, लाजवाब चाय बन कर हैं तैयार... बरसात में ये शाम कि चाय परिवार में प्यार कि गर्माहट को ताजा कर देती हैं.... ©Sushma #chai #चायप्रेमी #चाय_और_तुम #चाय_इश्क़_मेरा #चाय_लवर #चाय_के_दीवाने_हम #चाय☕ चाय कि पहली चुस्की कि गर्माहट सिर्फ जूबान को हि मन को भी सुकुन देती हैं... चाय तो कई तरह कि बनती पर जो बात हैं मसालेदार चाय कि वो कहाँ किसी चीज मे हैं , जब दुध में इलायची, लौंग, अदरक, दालचीनी डाल खौलाया जाता हैं तो उसकी खुशबू पूरे घर को आंगन में
#chai #चायप्रेमी #चाय_और_तुम #चाय_इश्क़_मेरा #चाय_लवर #चाय_के_दीवाने_हम चाय☕ चाय कि पहली चुस्की कि गर्माहट सिर्फ जूबान को हि मन को भी सुकुन देती हैं... चाय तो कई तरह कि बनती पर जो बात हैं मसालेदार चाय कि वो कहाँ किसी चीज मे हैं , जब दुध में इलायची, लौंग, अदरक, दालचीनी डाल खौलाया जाता हैं तो उसकी खुशबू पूरे घर को आंगन में
read moreबेजुबान शायर shivkumar
तुम स्वादिष्ट पेय हो। सबको प्रिय हो। तेरे बिना जीना नामुमकिन है। पर ऐ चाय, तु मेरी कमजोरी नही है। तुम स्वादिष्ट पेय हो सबको प्रिय हो। तेरे बिना जीना नामुमकिन है। माना कि तु मेरी कमजोरी नही है, पर तेरी मुझे अब तो आदत लग गई है। चाहे पीती हुं मैं चाय बहुत फिकी, फिर भी तु मेरी जरुरत बन गई है। कभी सोचती हुं, तुझे मैं छोड़ दु। तुझसे मुंह मोड़ लु, संयम से खुद को जोड़ दु। मगर यह भी, मेरे लिए नामुमकिन है, ऐ चाय तुझसे दूरी, मुझे प्यारी नही है। तुम स्वादिष्ट पेय हो...... नही पी है चाय मैंने सुबह से, फिर भी मैंने दो रचनाएं लिख दी। बाहर की चाय पीने पर भी, मन ने मुझ पर बंदिशे रख दी। बहुत सुस्ता रही हुं। बहुत उक्ता रही हुं। पल बिता रही हुं। खुद को सता रही हुं। बस तेरी सुरभी से सुस्ती उड़ना नामुमकिन है। ऐ चाय, तेरी यह दूरी, दिमाग को बुरी लग रही है। तेरे बिना दिनचर्या मेरी अधुरी लग रही है। तुम स्वादिष्ट पेय हो। सबको प्रिय हो, तेरे बिना जीना नामुमकिन है। ऐ चाय, तेरे बिना अब कमजोरी लग रही है। तुम अनिवार्य हो। आवकार्य हो, तेरे बिना जीना नामुमकिन है। ऐ चाय, तेरे बिना अब कमजोरी लग रही है। मुसीबत टल जाए इंधन की, ईश्वर से अर्जी यही है। 🙏🙏🙏🙏 बाहर की चाय पीना, आज मैंने बड़े ही यत्नो से टाला। मगर चाय पिए बिना, डरती हुं कही पड़ ना जाए सर दर्द से पाला। देखकर दिये की ज्योति, सुझी मुझे युक्ती, चाय उस पर बना ली, पीकर पाई स्फुर्ती। नही छोड़ पाउंगी कभी तुझे इस बात का यकीन है। ऐ चाय, तुझसे दूरी मुझे प्यारी नही है। तुम स्वादिष्ट पेय हो। सबको प्रिय हो। तेरे बिना जीना नामुमकिन है। ©Shivkumar #चाय #चाय_और_तुम #चायप्रेमी #चाय☕ Anupriya sonahhh Riya कृष्णा वाघमारे ,, Kumbhar Pimpalgaon, Jalna, 431211,maharastra
#चाय #चाय_और_तुम #चायप्रेमी #चाय☕ Anupriya sonahhh Riya कृष्णा वाघमारे ,, Kumbhar Pimpalgaon, Jalna, 431211,maharastra
read moreRuhi
tea quotes मोहब्बत में हम किसी का हक़ नहीं लेते बस दो घूंट चाय पीकर ख़ामोश हो जाते हैं ©Ruhi #चाय☕ #nojoyohindi #Nojoto
चाय☕ #nojoyohindi
read moreRJ Anand
चाय का स्वाद, तू ही मेरी शब है सुबह है तू ही दिन है मेरा ©Anand R J #TeaDay #गुडमॉर्निंग #चाय☕
#TeaDay #गुडमॉर्निंग चाय☕
read moreAs. Poetry
कॉफी वाली गर्लफ्रेंड तो हो सकती हैं। जनाब मगर चाय वाली तो सिर्फ पत्नियां ही होती है। 😂😂🤗🤗 ©Aman Saxena #चाय☕ #चाय #चाय_लवर
R...Khañ
है यह चाय.., या है फिर 'शबाब' कोई ☕ होटों को छू कर.., जो जगाए एक 'एहसास' नई! ©R...Khan #IFPWriting #चाय☕ #IFPWriting gudiya Sujata jha Saurav Das khubsurat Ramjan Ali
#IFPWriting चाय☕ #IFPWriting gudiya Sujata jha Saurav Das khubsurat Ramjan Ali
read morePranjal mishra
✨ ना #चाय☕ लेते है ना #कॉफी लेते है ✨ ✨ हम तेरे #इश्क_के_मरीज़ है मेरे #सनम✨ ✨ #_सुबह उठते ही #तेरा_नाम लेते है ✨ #ladoo ❣️❣️ ©Pranjal mishra #L♥️ve #Pyaar❤️ #pyaar #crush #Love #loveu