Find the Best Beti💖 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about shayari on maa beti love two liner, papa beti love shayari, beti images with quotes, shayari for beti in hindi, poem for beti in hindi,
Izrail
"बेटियाँ चिड़ियाँ होती है लेकिन पंख नही होते " "मायका भी होता है और ससुराल भी पर घर नही होते बेटियो के " "मां बाप कहते है बेटियां तो परायी है और ससुराल वाले कहते है ये पराये घर से आई है " भगवान अब तू ही बता.... ये बेटियां किस घर के लिए, बनाई गई है। ©Izrail #Beti💖
Beti💖 #Quotes
read moreRiya Singh
कन्यादान हुआ जब पूरा, आया समय विदाई का ।। हँसी ख़ुशी सब काम हुआ था, सारी रस्म अदाई का । बेटी के उस कातर स्वर ने, बाबुल को झकझोर दिया।। पूछ रही थी पापा तुमने, क्या सचमुच में छोड़ दिया ।। अपने आँगन की फुलवारी, मुझको सदा कहा तुमने।। मेरे रोने को पल भर भी, बिल्कुल नहीं सहा तुमने।। क्या इस आँगन के कोने में, मेरा कुछ स्थान नहीं ।। अब मेरे रोने का पापा, तुमको बिल्कुल ध्यान नहीं । । देखो अन्तिम बार देहरी, लोग मुझे पुजवाते हैं ।। आकर के पापा क्यों इनको, आप नहीं धमकाते हैं।। नहीं रोकते चाचा ताऊ, भैया से भी आस नहीं । । ऐसी भी क्या निष्ठुरता है, कोई आता पास नहीं । । बेटी की बातों को सुन के, पिता नहीं रह सका खड़ा।। उमड़ पड़े आँखों से आँसू, बदहवास सा दौड़ पड़ा।। कातर बछिया सी वह बेटी, लिपट पिता से रोती थी।। जैसे यादों के अक्षर वह, अश्रु बिंदु से धोती थी।। माँ को लगा गोद से कोई, मानो सब कुछ छीन चला ।। फूल सभी घर की फुलवारी से कोई ज्यों बीन चला।। छोटा भाई भी कोने में, बैठा बैठा सुबक रहा ।। उसको कौन करेगा चुप अब, वह कोने में दुबक रहा ।। बेटी के जाने पर घर ने, जाने क्या क्या खोया है ।। कभी न रोने वाला बाप, फूट फूट कर रोया है.. ©Riya Singh #chai beti ki kahani meri zubani #beti #Betiyan #BetiBachao #BetiBachao #Beti💖 #betia #BETIPADHAOBETIBACHAO #BetiHuiHai #dard💔
#chai beti ki kahani meri zubani #beti #Betiyan #BetiBachao #BetiBachao #beti💖 #betia #BETIPADHAOBETIBACHAO #BetiHuiHai dard💔 #शायरी #Beti💖
read morekrishna_ek_aavaj
#masoom Beti💖 # मैं बेटी हूं बदनाम नहीं करूंगी written by Krishna Gorkha SEM AHIR Payal @ek khwab #nojotovideo #Nojoto
read moreuneasyneha
कहते हैं की बेटी को जन्म से ही एसा बना दो की बाद मे वो दुखी हो तो संबल जाएँ पर एक बार उस बेटी का बारे मे सोचा जो अपने घर मे भी वो तकलीफ से रहे ओर आगे जिस घर मे वो जाये वहां भी उसकी जिंदगी एसी बन गई इसलिये उसे संभलना सिखाओ । पर उसकी ये जिंदगी उसे खुशी से जीने दो। @ uneasyneha #Beti💖
Beti💖
read more