Find the Best स्वरचित_सुरमन_✍️ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Mansha Sharma
White 🍁मन के भाव 🍁 लापरवाह अक्सर एक सवाल गुंजता रहा हमारे जहन दिन रात यही रहता था मनन जिसकी करते रहे परवाह वो कैसे हो गये लापरवाह महफिलो मे जो लूटते रहे वाह वाह वो मेरे दर्द को ना समझ सके वो ना सुन सके दर्द भरी आह हमे अपने दिल मे अभी तक ना दे सके थाह वो जो औरो को दिल मे बसाने की करते है बात वो कब समझेगे मेरे जज्बात साथ रहकर भी वो नही है साथ हम उनकी मनशा जान ना पाये वो हमे जानकर भी रहे अनजान थक गये है हम तुम्हारी करते करते परवाह तुम कब तक रहोगे लापरवाह अब हमने भी कर लिया है एक फैसला क्यों ना खत्म कर दे रह रोज के तनाव का सिलसिला जो अब तक ना हमे मिला शायद मरने के बाद मिल जाये सब दूर हो जाये शिकवा गिला श्मशान तक पहूंचाने तक सबके सामने करोगे हमारी परवाह उस वक्त चंद लोगो के सामने तुम ना रहोगे लापरवाह #स्वरचित_सुरमन_✍️ 24/9/22 ©Mansha Sharma #मन के भाव #सांवरे की मनशा #सुरमन_✍️ #लापरवाह #sad_shayari #nojato
#मन के भाव #सांवरे की मनशा सुरमन_✍️ #लापरवाह #sad_shayari #nojato
read moreMansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 अंजाम भारत एक देश है ऐसा जहां जन्म लेने को तरसते देव सत्य के लिए हुआ महाभारत युद्ध यही पैदा हुए रामकृष्ण बुद्ध सतयुग में हुआ सीता का हरण द्रोपती का चीर हरण नारी पर अत्याचार कर महाबली रावण कसं का हुआ का मरण एक नारी के अत्याचार पर महाभारत को दिया अंजाम सत्य के लिए राम का हुआ अवतार आज भी नारी पर हो रहे अत्याचार मंदिरों में दुर्गा मूर्ति तोड़ रहे गली कूचों मे बलात्कार कर अर्थ मरा छोड़ रहे क्यों नहीं तुम राम कृष्ण जैसे बन जाते क्यों तुम कायर कहलाते मनशा मन मे ठानो खुद को पहचानो तुम भी नहीं किसी से कम दुनिया को दिखलाओ तुममे भी है दम नारी पर हाथ उठाने वालो को दो ऐसा अंजाम न कर सके दोबारा ऐसा काम कायर नहीं वीर कहलाओ दुनिया मे हो तुम्हारा नाम वरना यूंही नारी की आंखों से बहता रहे नीर नारी ही सहेगी हर पीर नारी कब तक रखे धीर #स्वरचित_सुरमन_✍️ 23/10/21 ©Mansha Sharma #मन के भाव #सांवरे की मनशा #सुरमन_✍️ #अजांम #Aansu #nojato
Mansha Sharma
White 🍁 मन के भाव 🍁 दस्तूर चाहात कुछ ना थी जमाने से उल्टा जमाने ने दामन था फैलाया नाम से थी मनशा ने हर किसी के दामन की झोली को भरवाया मनशा पूरी होने पर जमाने ने भूलाया तब कहीं जाकर हमे यह समझ मे आया मनशा तेरा नही कोई कसूर जमाने का यही है दस्तूर अपने स्वार्थ के लिए जीता है हर कोई यह जमाने ने सिखाया #स्वरचित_सुरमन_✍️ 5/5/20 ©Mansha Sharma #मन के भाव #सांवरे की मनशा #दस्तूर #milan_night #nojato
#मन के भाव #सांवरे की मनशा #दस्तूर #milan_night #nojato
read moreMansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 No_3394 मुश्किल कहना मुश्किल है ज़रा दिल गमों से है भरा दिल हाले दिल किसे सुनाएं दिल का जख्म अभी तक है हरा जूठो की दुनिया है सारी या किसका दिल है खरा किसी से दिल लगा कर प्रेम मे मेरा दिल बेमौत है मरा प्रेम करने को दिल रहता डरा डरा कहना मुश्किल है जरा मनशा तो ना थी पर प्रेम उससे था करा सपनों को तोड़ा मुझे बीच मझधार छोड़ा जिसे लगाई थी उम्मीदे सब रह गया धारा का धारा #स्वरचित_सुरमन_✍️ 16/6/24 ©Mansha Sharma #मन के भाव #सांवरे की मनशा #मुश्किल #nojato
Mansha Sharma
🌷 सांवरे की मनशा 🌷 No_3179 इल्तज़ा सांवरे उल्फत ने कर दिया मुझे इस कदर मजबूर हम तुमसे एक पल भी ना रह पायेगे दूर आंखो मे अश्क और ह्रदय मे तेरा नाम हमे तुमसे है प्रेम हमे दुनिया से हमे क्या काम सांवरे छोटी सी इल्तज़ा मेरी आगे मर्जी तेरी मुझे अपनी सेवा मे रखना जपती रहूं तेरा नाम कभी खुद से दूर ना करना मेरे प्रेम की ना देना इतनी बड़ी सजा मेरी श्वास का तुमसे गहरा रिश्ता तुम मानो ना मानो उसमे तेरी रज़ा मनशा यही है मेरी तेरे चरणों मे हो मेरी कजा़ #स्वरचित_सुरमन_✍️ 15/11/22 ©Mansha Sharma #सांवरे की मनशा #मन के भाव #सुरमन_✍️ #इलत्ज़ा #nojato
Mansha Sharma
White 🍁 मन के भाव 🍁 पहला कदम मेरी जीवन मे तुम सदा यूंही खिलखिलाना भूले नही वो तेरे बचपन की बाते वो तेरा मुस्कुराना वो तेरे नन्हे कदमो से पहला कदम बढ़ाना नन्हे कदमो से वो तेरा गिरना और गिर कर फिर उठना अब जैसे लगता है देखा कोई सपना भूला बचपन याद आता है तब दिल भर आता याद आती है तेरे चेहरे की वो प्यारी सी मुस्कान वो तेरा घर आंगन मे खिलखिलाना फूलो के जैसे घर को महकाना चिड़ियो की तरह सारे घर मे चहकना मनशा यही थी मेरे घर आये नन्ही परी तेरे आने जीवन मे कोई कमी ना रही अधूरी पहला कदम ही शुभ था तेरा मेरे जीवन मे हुआ था जैसे नया सवेरा तेरे आने से घर खुशियो से भर गया था मेरा #स्वरचित_सुरमन_✍️ 6/9/21 ©Mansha Sharma #मन के भाव #सुरमन_✍️ #पहला_कदम #life_quotes #nojato
#मन के भाव सुरमन_✍️ #पहला_कदम #life_quotes #nojato
read moreMansha Sharma
White 🍁मन के भाव 🍁 अकेला जिंदगी कहां है तू मै अकेला कब से तेरी देख रहा तेरे ना आने से मेरा वक़्त जैसे थम सा रहा मेरी नजरें तुम्हे ढूंढ रही चारो ओर मेरे दिल मे है बस धड़कन का शोर जिंदगी तेरे आने से मेरा वक़्त बदलेगा तब मुझे ये अकेला पन ना खलेगा तुम्हे अपनी जिंदगी है माना मेरे जीने की वजह हो तुम तेरे इंतजार मे तेरे ख्यालों मे हूं गुम मनशा यही है तुम वापस आओ तो मेरी श्वास मे श्वास आये जिंदगी कहीं तुम्हारे इंतजार मे मेरी श्वास ही ना थम जाये जिंदगी जहां कहीं भी हो तुम एक बार मेरे दिल की धड़कन तो सुन गर जिंदगी से जिंदगी मिल जाये तब गुंजेगी मिलन की धून #स्वरचित_सुरमन_✍️ 21/9/21 ©Mansha Sharma #मन के भाव #सुरमन_✍️ #अकेला #alone_quotes #nojato
#मन के भाव सुरमन_✍️ #अकेला #alone_quotes #nojato
read moreMansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 No_3391 अधूरा सच हाथो मे हाथ हो यह जरूरी नही उम्र भर का हो साथ क्या मालूम जो हाथो मे हाथ हैवो आखिरी हो मुलाकात तुमने देखा मान लिया प्रेमी प्रेमिका कर रहे बात देखने वाले किसी की मनशा को क्या जाने बिना सोचे-समझे किसी के रिश्तो के बदले मायने आधे-अधूरे सच को पूरा माने तुम क्या जानो यह हाथ थामने के कितने हो सकते मायने बहन बेटी मां भाभी या हो दोस्त यह बेसमझ समझ लोग क्या जाने लोग तो सिर्फ हाथो मे हाथ देखकर हंसी उड़ाये कसते ताने ताने सुन किसी के दिल पर क्या गुजरती यह दूसरा कोई कैसे जाने #स्वरचित_सुरमन_✍️ 6/6/24 ©Mansha Sharma #मन के भाव #सुरमन_✍️ #अधूरा_सच #nojato
Mansha Sharma
🌷 सांवरे की मनशा 🌷 No_3357 बंसी सांवरे की धून पर सांवरे के होठो पर बंसी बाजे सांवरे की बंसी संग लता पता और गईया नाचे कृष्ण की धून पर ऐसी खोयी गोपीया खुद की सुध बुध बिसरी सांवरे से मिलन मे कैसे उल्टे सीधे स्वांग रचे गोपियां मन ही मन सांवरे को चाहे मन की मनशा यही सांवरे हमे मिल जाये कृष्ण की धून पर बजती बंसी सबका मन मोह जाये बंसी की धून सुन राधे मन ही मन हर्षाये राधे के ह्रदय को कृष्ण है भाये कृष्ण के ह्रदय मे राधे है समाये #स्वरचित_सुरमन_✍️ 16/4/24 ©Mansha Sharma #सांवरे की मनशा #सुरमन_✍️ #बंसी #nojato
Mansha Sharma
🌷 सांवरे की मनशा 🌷 पहला कदम सांवरे पहला कदम बढ़ा दिया हमने तेरी ओर तुमसे बंधी है मेरे जीवन की डोर थामा है जो हाथ कहीं ना देना छोड़ तेरा मेरा जन्म जन्म का गठजोड़ मनशा यही हमारी टूटे ना तेरे मेरे प्रीत की डोर बना रहे यह बंधन तुम निकालो कोई ऐसा तोड #स्वरचित_सुरमन_✍️ 5/9/21 ©Mansha Sharma #सांवरे की मनशा #सुरमन_✍️ #पहला_कदम #nojato