Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best एक_बात Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best एक_बात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 12 Followers
  • 15 Stories

@thewriterVDS

एक बात जो याद,
अभी किसी से ना बताई यार,
तुमको, उनको, हम सभी को,
वहीं बचपन की बात, जो है याद
एक बात जो याद,
अभी किसी से ना बताई यार।

वो बात जो बताना चाहता हूं आप सबको
एक लड़की जो रहती है मेरे पड़ोस में
जिसे देखा करता हूं हमेशा दरवाजे से
कभी पलक झपकते सामने तो कभी पलकों से ओझल
कभी रास्ते में उस पर फूल फेकना,
तो कभी देखते रहना
जितना भी बताऊं अपने बचपन के बारे में
कम है आपको सुनने और सनाने को।

मेरे ख्याल से वो भी अपने बचपन में करती होगी वही
शायद नहीं भी
एक बात जो याद
अभी किसी से ना बताई यार। #एक_बात #चाहता_हूं #तुमको_उनको_हम_सभी_को #बचपन #याद #किसी_से_ना_बताई #एक_लड़की #पड़ोस #देखा #दरवाजे #पलक_झपकते_सामने #पलकों_से_ओझल #फूल_फेकना #देखते_रहना #सुनने_और_सनाने #शायद

#YQdidi
Vaibhav Dev Singh

Himanshoo Khosla

पिलाकर एक दो कतरे,
यूं बहलाया नहीं करते .....!!!

अरे साकी किसी प्यासे को,
तरसाया नहीं करते.....!!!

©Himanshoo Khosla #एक_बात #किस्सा #इश्क_ऐसा_भी  #इश्क

Himanshoo Khosla

#दिल_के_बहलाने_को_ ग़ालिब_ये_ख्याल_अच्छा_है। #एक_बात #किस्सा #शायरी

read more
नफ़रत करने से भली,
कुछ पल की नाराज़गी ...

©Himanshoo Khosla #दिल_के_बहलाने_को_
#ग़ालिब_ये_ख्याल_अच्छा_है।
#एक_बात #किस्सा

Rohit Singh

#एक_बात-पूछूँ #LIFEGIF

read more
"एक बात पूछूँ? 
बताओगे तुम? 
कभी मैं रोऊँ, 
हंसाओगे तुम.
या... 
यूँ ही ऐसे छोड़ दोगे, 
यूँ ही ऐसे ही मुंह मोड़ लोगें.
एक बात पूछूँ? 
बताओगे तुम? 
कभी मैं रोऊँ, 
हसाओगे तुम.
               ( रोहित सिंह)

©Rohit Singh #एक_बात-पूछूँ

#LIFEGIF

Karan Shayar

बुरा ना मानो,
तो एक बात कहूं तुम्हें?
खेल चुकी हो मेरे दिल से,
तो मेरी सांसें लौटा दो।।
      {Kannu-Ke-Lafzz} #nojoto #hindishayari #बुरा #एक_बात #खेल #दिल #सांसें #myinkedwords #inkpower #hindiwriter

Himanshu Patel

"उन्होंने कहा तुम मेरे हो 
और मेरे दिल ने ये मान लिया"

Himanshu #एक_बात

Poonam Jangid

✅ एक न एक दिन ये #कोरोना चला ही जायेगा.....✌
इस #दौरान हो सकता है #मैं आप लोगों के #बीच_न_रहूं, 
या हम लोगों में से #कुछ_लोग इस #दुनियां में न रहें।😢

👉🔥🙏 #मगर जो #बच_जाएं, वो #एक_बात ज़रूर सीखना और उसे कभी मत #भूलना कि ...... हमारी #आने_वाली_पीढ़ी को #हिंदु_मुसलमान #मंदिर, #मस्जिद, #चर्च #गुरुद्वारे नहीं,  अच्छी #शिक्षा और #अस्पताल की #ज़रूरत है।🙏                                          
  




                                   writer
                                       Poonam Jangir

abhisri095

शेर इतने थे 
सुनाए न गए

लोग कितने थे
बताए न गए

मोहब्बत का भरम
इस कदर टूटा

जख्म इतने थे
छुपाए न गए #एक_बात

Sanjay khasa

बदल जाते है लोग वक़्त की तरह, #एक_बात ☝ हमेशा याद #रखना की 😌
#पुरानी_आदतें 😒 कभी भी नए रास्ते 🛣 #नहीं खोलती ।। 😏😏

Sanjay khasa

#एक_बात ☝ हमेशा याद #रखना की 😌
#पुरानी_आदतें 😒 कभी भी नए रास्ते 🛣 #नहीं खोलती ।। 😏😏
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile