Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जज़्बात_ए_आश्ना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जज़्बात_ए_आश्ना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 2 Stories

Anubha "Aashna"

White छह साल हो गए.. लेकिन ये रात आज भी बिल्कुल वैसी ही है वहीं उसी पल में ठहरी हुई... एक काश में उलझी हुई.. काश कि उस एक मैसेज का जवाब दे दिया होता तो शायद हमारी कहानी का अंत कुछ और होता.. एक सच्चे दोस्त को इस तरह अलविदा कहने से ज्यादा बुरा और क्या हो सकता है.. जानते हो आज भी मैं दुनिया की इस बात पर यकीं करने की पुरजोर कोशिश करती हूं कि किसी के चले जाने से जिंदगी नहीं रुकती.. फिर भी ये रात वहीं थमी हुई है और जिंदगी अब भी वहीं थमी हुई है.. तुम्हारे न होने से क्या क्या बदला है ये लफ्ज़ों में बयां करना मुमकिन नहीं है, अब तक तो तुम अपनी नई दुनिया बना चुके होगे जहां इस दुनिया के लोगों और यादों की कोई जगह नहीं होगी फ़िर भी मुझे यकीं है कि हम फिर मिलेंगे और मेरी रूह तुम्हें पहचान लेगी.. तुम भी मुझे पहचान लोगे न.. तुम्हें पहचानना ही होगा.. मैं अब भी तुम्हें तारों में नही खोजती.. क्योंकि जानती हूं मैं आकाश कभी एक सितारा हो सकता है भला... और हां रूमी को पढ़ती हूं लेकिन तुम्हारे पसंदीदा अब भी मेरी पसंद नही है.. और हां हमारी कहानी का असल अंत अभी बाकी है सही गलत के उस पार...  तब तक तुम अपनी नयी दुनिया में खुश रहना और उस दुनिया से यूं अचानक अलविदा मत कहना.... तुम्हारी यादों को संभाल रखा है तुम्हारी इस दोस्त ने...

©Anubha "Aashna"  #जज़्बात_ए_आश्ना #आकाश_सा_इंतजार

Anubha "Aashna"

यूँ तो खुद में ही रहती हूँ बहुत व्यस्त पर 
जब तुम साथ वक़्त बिताते हो 
तब अच्छा लगता है..
यूँ तो  किसी से नही जरा भी हूँ मैं कम पर
जब इस बात पर तुम इतराते हो
तब अच्छा लगता है..
यू तो लड़ना सीखा है मैंने हालातो से खुद ही पर
जब साथ खड़े तुम हो जाते हो
तब अच्छा लगता है..
देर रात, वीरान सड़क पर जाने से नही डरती मैं पर
घर पहुँचाने साथ मेरे जब  तुम आते हो
तब अच्छा लगता है
आदत है मुझे अकेले हर सफर तय करने की पर
जाते जाते तक सारी हिदायतें  जब बार बार दोहराते हो 
तब अच्छा लगता है..
यूँ तो हूँ अचल, अड़िग, मजबूत बहुत मैं पर 
 सर रख अपने कांधे पर जब सहलाते हो
तब अच्छा लगता है..
भीड़ में घूरती निगाहों से फर्क नहीं पड़ता अब मुझको..
पर जब हाथ थाम मेरा तुम तेवर उन्हें दिखलाते हो 
तब अच्छा लगता है..
यूँ तो जीवन का हर निर्णय लेने में हूँ सक्षम मैं
पर उन पर आंख मूंद विश्वास जब तुम दिखलाते हो
तब अच्छा लगता है..r
 घर  के बाहर के सारे कामों को करती हूं मैं खुश होकर
पर छोटे छोटे कामों में जब तुम मेरा हाथ बटाते हो तब अच्छा लगता है..
यूँ तो हर गम सहना, और आंसू पीना सीखा है मैंने
पर मेरी एक हंसी के खातिर जब लाख जतन कर जाते हो, तब अच्छा लगता है
यूँ तो भरोसा खुद पर भरपूर है मुझको पर
जब तुम हौसला बढ़ाते हो तब अच्छा लगता है..
हालातों  से समझौता करना नहीं जानती मैं पर
उनसे लड़ने साथ मेरे  जब तुम डट जाते हो
तब अच्छा लगता है..
नहीं जानती थकना और रुक जाना मैं पर
हमसफर बन जब तुम कदम मिलाते हो 
तब अच्छा लगता है..
सबपर प्यार लुटाना तो आदत है जैसे मेरी
पर जब तुम हक से मुझ पर प्यार जताते हो
तब अच्छा लगता है...
यूँ तो घर की बेटी नहीं बेटा हूँ मैं पर
जब जब तुम बिटिया मुझे बुलाते हो 
तब अच्छा लगता है  हां तब तब अच्छा लगता है

©Anubha "Aashna" #जज़्बात_ए_आश्ना


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile