Find the Best जहां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutयूं तो हमने घूम लिया सारा जहां लेकिन तेरी गली की बात ही कुछ और है, है जहां की रीत सदा, जहां है मोहब्बत, अरे हमको अपने तो लूटा गैरों में कहां दम था जहां पा, जहां है क्षीर सागर,
Shalini Nigam
💞तुम से ही दोस्ती तुम्ही से दिल्लगी, तुझमें ही सारा जहां नज़र आता है! तू माने या न माने तेरे पास आकर ये दिल धड़कना ही भूल जाता है 💞 ©Shalini Nigam #जहां #नजर #yqdidi #yqbaba #Nojoto #YourQuoteAndMine #Love #life #Shayari
#जहां #नजर #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine Love life Shayari
read moreSiraj Quraishi
#जहां jau vaha matlab Nidhi krisswrites Sethi Ji Beena Kumari Dp Singh mirrorsouls_sqsh अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) anuragbauddh Bratati Mishra Miracle Pooja Singh Akshu Saini sunli guttam Utkrisht Kalakaari मयुर लवटे
read moreATUL_NISHABD
चलो वहां चले जहां तुम और मैं हों, गीत गाते झरने हों, गुस्से में गरजते बादल हों, प्रेम में झुके पहाड़ हो, खूबसूरत नजारे हों चलो वहां चले जहां तुम और में हों हमको बुलाते रास्ते हों, जहां प्रेम की सौगात हों खिलते रंग बिरंगे फूल हों, जहां खुला आसमान हों, सूरज आके हमें जगाए, चांद लोरी सुनाकर सुलाए, चलो वहां चले जहां तुम और मैं हों फिर हम तुम भी फूलों से महकते हों, इस दुनियां से कहीं दूर, प्रकृति के हम तुम करीब हों इस द्वेष, ईर्ष्या, हीनता से दूर हों ऐ, चलो ना वहां चले जहां हम तुम हों।। ©ATUL_NISHABD #UskeSaath #चलो #वहां #चले #जहां #तुम #और #मैं #हों
गुस्ताख़शब्द
एक क़ैद है, एक खुली हवा। एक घर है, एक वही दूका। एक दूर है, एक पास जहां। एक साज़ है, एक सांस रवां। ©गुस्ताख़शब्द #पास #दूर #जहां #साज़ #क़ैद #गुस्ताख़शब्द #Deep
Amit Singhal "Aseemit"
खुदा जहां ख़ूबसूरती देते हैं, लाज़मी है थोड़ी हया और नज़ाकत भी। हम तो बस उन्हें देख लेते हैं, अपना सुकून भी, उनकी हिफाज़त भी। ©Amit Singhal "Aseemit" #खुदा #जहां #ख़ूबसूरती
Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel.Mishra3)
खामोशियों उतनी थी ठीक हैं, जितने में इज्जत का फालूदा ना हो, जहां इज्जत की बात आए, वहां जुबां का जहर बनना ही ठीक है©✓ ©Neel Lokesh Mishra #walkalone #खामोशियां #उतनी ही #ठीक हैं #जहां #इज्जत #का #फालूदा ना #हो
#walkalone #खामोशियां #उतनी ही #ठीक हैं #जहां #इज्जत #का #फालूदा ना #हो
read moreAliem U. Khan
#जहां में कोई #शय मुकम्मल कहां है! #ख़ुशी हो कि #ग़म हो मुसलसल कहां है! #poetrymonth #urdu #nojotopoetry #aamkhonKaKaajal #kahan_hai
read moreDr. Devbrat Pundhir
आओ बैठो मेरे पास, कांधे पे रखकर अपना सर, कहो अपने दिल की बात, आओ बैठो....... जो हुआ हो गया, जो हो रहा है होने दो, बस तुम रहना मेरे साथ आओ बैठो....... ये कठिन समय निकल जायेगा, मत हो तुम निराश, आओ बैठो....... वो मंजर बहुत जल्द आएगा, इन सितारों के बीच अपना इक जहां होगा, और होगा मेरे हाथ में तेरा हाथ, आओ बैठो....... ©Dr. Devbrat Pundhir #सितारे #मंजर #जहां #निराश
जीtendra
मैं वीरान एवं आत्मविलीन होना चाहता हूं। एक अलग जहां में भ्रमण करना चाहता हूं, जहां पक्षियों की चहचहाहट हो, नदियों का मधुर संगीत हो, वृक्षों की छाया हो और मैं तन्हा। जहां विचरण करने पर ये अहसास हो, मेरी आत्मा परमात्मा में विलीन हो गई है... 😔 ©जीtendra #जहां #भ्रमण #पक्षियों #नदी #मधुर #संगीत #वृक्ष #छाया #अहसास #आत्मा