Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best loveNlife Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best loveNlife Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove you with all of me, put one foot in front of the other and lead with love, sad love pictures with quotes, love with this song meaning in hindi, to you baby with love,

  • 5 Followers
  • 10 Stories

Sapan Kumar

ख़्वाहिश  हो मेरी और जाहिर तुम करो,
यही तो प्रेम की पराकाष्ठा है,
सोचू जो भी मैं अपने मन में ,
और वो पहले ही ,
अपने लफ्जो से बयां कर दो,
यही तो सच्चे प्रेम की भाषा है।
मिल जाये हमें भी ऐसा कोई,
बस इतनी सी ख्वाहिश और ,
एक छोटी सी आशा है।। #Lovequotes #Loveshayari #Hindilove #Lovenlife #Happyshayari

Sapan Kumar

आओ दीप जलायें रौशन करे सारा जहाँ और मनाएं खुशहाली,
अपनी चाहत की मैंने जलाये एक दीये,
हैरान हुआ तुझे देखकर, 
जब तूने भी एक मेरे नाम की जला ली,
तेरा साथ पाकर ऐसा लगा जैसे,
सारे संसार की अनमोल चीजें हैं मैंने पा ली ,
आओ दीप जलाये, और मिलकर बांटे खुशहाली ।
शुभ दीपावली । #happydiwali #Loveshayari #hindistory #lovepoem #lovenlife  #Dipawali2019

Sapan Kumar

शुभ दीपावली फिर से आई है शुभ दीवाली,
सारा जहाँ होगा रौशन
और चारों तरफ होगी खुशहाली,
मैं चारों तरफ़ जलाऊँगा ,
अपने चाहत के  दीये,
और संग संग चलना तुम ,
लेकर अपनी हाथों में थाली।
Happy Diwali. #Diwali #happydiwali #loveshayari #hindilove #lovenlife #Hindistory #love

Sapan Kumar

मोहब्बत के इश्तिहार दिखने लगे हैं  हम तो इश्क़ में और प्यार में बिकने लगे हैं,
पहले तो लोग इश्क भी,
 छुप कर किया करते थे,
मगर अब तो इश्क और प्यार,
 खुलेआम बिकने लगे हैं,
अब तो सारे जहाँ में,
 इश्क के बाजार दिखने लगे हैं। #hindishayari #loveshyari #sadshayari #hindistory #Lovenlife

Sapan Kumar

सुन मेरे हमसफ़र  ना हो कभी अपने रास्ते अलग,
हम चलेगें साथ साथ उम्र भर,
लगे ना मेरे प्यार को किसी की नजर,
रब ना करे कि हो जाए जुदा,
होकर जुदा हम जायेंगे किधर । #lovequote #Hindishayari #lovesong #Lovenlife #sadshayari #Lovenfeel #Dilkiawaj

Sapan Kumar

सुबह के सूरज की सबसे पहली रौशनी हैं तू , 
जो मेरे जीवन को करती हैं रौशन और भर देती खुशियाँ वो, 
दिल में जिसकी सदा रहती है चाहत,
 और जिससे हर रोज होता हूँ रु-बरु,
रौशनी है तू मेरे जीवन की, 
क्यों ना मैं तुझपे जा निसार करू। #lovequote #loveshayari #lovestory #hindishayari #romanticshayari #lovenlife #goodmorningshayari

Sapan Kumar

हर दिल कोई धुन गुनगुनाता है, होंठो पर जो खुद ही छलक जाता हैं,
उसमें बस तुम्हारा ही जिक्र आता है,
कुछ खुशियों के और कोई गम का 
जो नगमा गाते है,
वो हर पल मुझें तेरे साथ होने का 
अहसास दिलाता है,
मेरा होंठ जब भी कोई गीत गाता है,
हर पल मुझें तेरी याद दिलाता है। #Musicofheart #loveshayari #hindilove #shortstory #lovepoem #lovequoteshindi #lovenlife

Sapan Kumar

वादें टूट जाते हैं जब गैरों के  हाथों में हाथ डाले नजर आती हैं,
दिल टूट जाता और मेरी नजरें नही देख पाती हैं,
उससे और खुद से किये जो उसकी खुशियों के वादें,
वो वादे और इरादे खुद ब खुद टूट जाती है। #lovequote #loveshyari #sadshyari #lovenlife #beautifullife #lovestoryhindi

Sapan Kumar

एक झलक' मिल जाये उसकी तो ,
जैसे रब का दीदार हो जाता है,
दूर ही रहती हैं मुझसे मगर फिर भी,
दिल को करार मिल जाता हैं,
उसकी छुअन की चाहत नही हमें,
उसकी आँखों से ही ,
प्यार का एहसास मिल जाता हैं।
एक झलक से ही, दिल में फूल खिल जाता हैं।। #loveshyari #lovestory #lovepoem #lovenlife #loveyou

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile