Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बनके Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बनके Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove बनके आंसू बरसने लगे गाना, love बनके आंसू बरसने लगे, आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी, love बनके आंसू बरसने, आती है दुआ बनके तमन्ना,

  • 133 Followers
  • 779 Stories

Rajendra Prasad Pandey Kavi

#बनके बीमार तुझे घर में बुलाना चाहा

read more

स्मृति.... Monika

#heaven#बनके मैं बेल तेरी यादों से लिपट जाऊँ #तू मेरी साँसों के मानिंद

read more

Rani

जिंदगी के सफर में तुम ख्वाब बनके रहना
दिल के पन्नों में तुम ग़ज़ल की किताब बनके रहना

जीवन के सफर का हमसफर हो बस तुम ही
शीतलता तेरी छाँव में तुम महताब बनके रहना

मायूस कभी हो जाऊं तो मुस्कान तुम लाना
काँटों भरी इस दुनियाँ में तुम गुलाब बनके रहना

आ जाना तुम ख़्वाबों में दोनों साथ थोड़ा जी लें
हक़ीक़त में ना सही सपनों में याब बनके रहना

दिल में हमेशा बसा के रखना अपनी ' रानी 'को
चाहूँ तो बस इतना ही तेरे मन में नाब बनके रहना #nojoto#jindgikesafarme#rani#gajal

Diwan G

वो मेरा सनम है,लाखों में एक है। #खुश्बू #महक #जान #धड़कन #मन #चैन #सनम #हिंदीशायरी #nojotohindi

read more
वो लाखों में एक है, मेरी साँसों में जो...
खुश्बू बनके महकता है।
मेरी धड़कनों में जो...
जाँ बनके धड़कता है।
मेरे मन में हरपल...
जो चैन बनके रहता है।
वो मेरा सनम है,
वो लाखों में एक है।।

दिवानG वो मेरा सनम है,लाखों में एक है।
#खुश्बू #महक #जान #धड़कन #मन #चैन #सनम #हिंदीशायरी #nojotohindi

KUNDAN KUNJ

कैसे करूँ तुलना तुम्हारी,जमीं और आसमां से,
जब  तुम   खुद  हो, नूर  हमारे इस जहान  के ।

चुभते हैं कांटें जब प्रभा अंधेरी गलियारों से गुजरे,
क्यों अचानक से दमकती हो आशा की किरण बनके।।

लिख दूँ, तुम्हारी सुन्दर काया की प्रशंसा गजल बनके, 
पर कलम चलती नहीं बेसहारों,मासूमों के अश्क़ देख के।

ये चीख,दर्द और मासूमों पर अत्याचार को कैसे छोड़ दूँ, 
बस  एक  तेरे  हुस्न  का  एक  तलबगार  बनकर  के ।। 

हाँ,सच है,मैं तुम्हें अपना मानता हूं,रब से तुम्हें ही मांगता हूँ, 
पर झूठ को सच भी तो नहीं लिख सकता आशिक बनके।। 
✍🏻कुंदन 
पूर्णिया (बिहार) ३१.०८.१९

 #follow and read #moresuch #such of post #Motivational #nojotopower #satyaprem #amandeep #ArunRena#NojotoVideo #shivisharma#najoto

anamika

Happy Janmashtami हमने श्री कृष्ण से ये सीखा
........
कि मित्र जब राह भटक जाये
तो सारथी बनके साथ चलो
जब मुश्किलों के चक्रव्यूह में फँसने लगे
तो शत्रुओं पर महारथी बनके घात करो #श्रीकृष्ण #नोजोतोहिन्दी

RV Chittrangad Mishra

तेरी मिट्टी में मिल जावां

read more
तलवारों पे सर वार दिए अंगारों में जिस्म जलाया है 
तब जाके कहीं हमने सर पे ये केसरी रंग सजाया है 

ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं जो तेरे लिए सौ दर्द सहे 
महफूज रहे तेरी आन सदा चाहे जान ये मेरी रहे न रहे 
ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे 
पीका ना पड़े कभी रंग तेरा जिस्म से निकल के खून कहे 
तेरी मिट्टी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावां 
इतनी सी है दिल की आरजू 
तेरी नदियों में बह जावां तेरे खेतों में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरजू वो ओ.. 

सरसों से भरे खलिहान मेरे जहाँ झूम के भांगड़ा पा न सका
 आबाद रहे वो गाँव मेरा जहाँ लौट के बापस जा न सका 
ओ वतना वे मेरे वतना वे तेरा मेरा प्यार निराला था
 कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे मैं कितना नसीबों वाला था
 तेरी मिट्टी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावां 
इतनी सी है दिल की आरजू 
 तेरी नदियों में बह जावां तेरे खेतों में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरजू 

ओ हीर मेरी तू हंसती रहे तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो 
मैं मरता था जिस मुखड़े पे कभी उसका उजाला कम ना हो 
ओ माई मेरे क्या फिकर तुझे क्यूँ आँख से दरिया बहता है 
तू कहती थी तेरा चाँद हूँ मैं और चाँद हमेशा रहता है
 तेरी मिट्टी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावां 
इतनी सी है दिल की आरजू 
तेरी नदियों में बह जावां तेरे फसलों में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरजू तेरी मिट्टी में मिल जावां

-Apnikitabse

read more
मौसम इश्क़ है 
तू एक कहानी बनके आ
मेरी रूह को भीगा दे जो
तू वो पानी बनके आ

-Apnikitabse

read more
मौसम इश्क़ है 
तू एक कहानी बनके आ
मेरी रूह को भीगा दे जो
तू वो पानी बनके आ

Kaku Pahari

read more
लौट आए हैं फिर से हम,
मुसाफ़िर इश्क़ का बनके।
इस बार बदल गया हुस्न,
मेरा कातिल बनके।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile