Find the Best हम_और_तुम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचर्चाओं में रहने का हमें शौंक नहीं हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें, तुम से ही है, तुम कहाँ से हो in english, मुसाफिर है हम भी मुसाफिर हो तुम भी, हम गलत नहीं है शायरी,
ANOOP PANDEY
Nature Quotes सूरज चाँद के जैसे है हम इक निकले तों इक छिपे दोनों की सीरत ही अलग है अजी तू चंदा मै सूरज हूँ तू है निकलता रात को यारा मै भोर को यारा उगता हूँ अजी तू देता है शीतल चाँदनी मै ठंडक से राहत देता हूँ तेरी ओ शीतल मधुर चांदनी सबको ही यार लुभाती है जो होते है व्यथित ओ थोड़ा यह सुकूं उन्हें पहुंचाती है गर सूरज की बात करूं यदि तों भोर में कहर ये ढाता है सुबह- सुबह जो कोई भी देखें ये उसका चित ही लुभाता है अब दोनों को ही छोड़ के यारा मै अपनी ही बात पे आता हूँ अजी मै हूँ ऐसा -यार अनौखा संग - राधे कृष्णा रखता हूँ.... रहता हूँ जो यदि शांत- चित मै तों जमके भी यार उबलता हूँ... अजी मेरा जो भी प्रारूप है यारों वो समझ कोई ना पाएगा....... अजी मेरी सोच कहाँ तक पहुंची यारों जान कोई ना पाएगा ...... ©ANOOP PANDEY #हम_और_तुम 💚 Anshu writer
#हम_और_तुम 💚 Anshu writer
read moreनिम्मी की कलम से
ना मंजिलें बदलेंगे,ना रास्ते बदलेंगे हम दोनों एक दूजे के वास्ते बदलेंगे। ©शब्दकार निम्मी #woaurmain #हम_और_तुम
Bhagyashri
दुख तब नहीं होता जब ससुराल में सब बहु को ही गलत समझे दुख तो तब होता है जिसके लिए हम अपना सब कुछ छोड़ कर आए और जिससे अपनेपन कि उम्मीद हो और वो भी हमे गलत समझे 😔😔😔 ©Bhagyashri #RajaRaani #हम_और_तुम #humsafar💖 #dhaage
#RajaRaani #हम_और_तुम humsafar💖 #dhaage
read moreRohit Saini
तेरा एक खुव्वाब मुझसे जुड़ा था, मेरा एक खुव्वाब तुझसे जुड़ा था । तेरा मेरा जुड़ना तो बे वजह समय की फरमाइश थी, मगर बिछड़ना हमारा एक वजह और समय की आजमाईश थी ।। ©Rohit Saini #हम_और_तुम
Dil Shayar badnaam
आज भी अकेले ही थे जैसे कल थे, बस कुछ आप जैसे दोस्तो का सहारा चाहिए, जिसे कह सके हम,हमारा है ,वो सहारा चाहिए, छोटी छोटी खुशियों में ही खुश रहना सीखा है, बस वो छोटी छोटी खुशियां देने वाला तारा चाहिए, बहुत बह लिए जिंदगी की इस नदी में, अब रोक ले मुझको वो ठहराव,वो किनारा चाहिए। ©Tanu #selflove #खुद_की_तलाश #किनाराकरलिया #तारा⭐बना #हम_और_तुम
#selflove #खुद_की_तलाश #किनाराकरलिया तारा⭐बना #हम_और_तुम
read moreAnusha Choudhary
एक सफ़र ऐसा जिसमें तुझे भूलना हैं एक सफ़र ऐसा जिसमें तेरे बिना जीना हैं सोचकर ही घबरा जाती हूं मैं अक्सर एक सफ़र ऐसा जिसमें तुझे खोना हैं ©Anusha Choudhary #जुदाई #हम_और_तुम #सफ़र
Dil Shayar badnaam
अकेले रहने का एहसास इतना नहीं डराता, जितना तुम बिन रहने का एहसास। ©Tanu #•तुम #हम_और_तुम #कांच
#•तुम #हम_और_तुम #कांच
read more"Happy Jaunpuri"
तेरे चेहरे का नूर देख मेरी हो सुबह, तेरी जुल्फों की छांव में मेरी शाम हो, इक तू ही रहे ज़िंदगी में मेरे, मेरी सारी ज़िंदगी बस तेरे नाम हो ©"Happy Jaunpuri" #हम_और_तुम
Diwan G
कि मैं एक किनारा था, तुम दूसरा किनारा, कलकल बहती नदी, बहती ये जीवन धारा। मिले जो हम, तो बने एक दूजे का सहारा, मैं से तुम, तुम से हम, हम से घर हमारा। कितना अच्छा लगता है, पाकर साथ तुम्हारा, तू मुझमें है, जैसे आसमां पे चमकता सितारा। कि खामोशियाँ भी, शुकून देती हैं रातों की, जब हाथों में मेरे, ऐ सनम हाथ हो तुम्हारा। मत पूछ मेरे महबूब, तुम बिन मेरा क्या वजूद, कि चाँदनी के बिना, कहाँ चाँद का उजियारा। ©Diwan G #चाँद #चाँदनी #हम #हम_और_तुम #दिवानजी #माहर_हिंदीशायर #किनारा
#चाँद #चाँदनी #हम #हम_और_तुम #दिवानजी #माहर_हिंदीशायर #किनारा
read more"ANUPAM"
🚩🙏सुप्रभात🙏राम🙏राम🙏🚩 पूज्य🙏आपके,अपने माता-पिता को प्रणाम 👣मात-पिता के चरणों में है चारो धाम👣 लिखना नहीं छोड़ा ,, मतलब जीना नहीं छोड़ा सब कुछ छोड़ दिया ,, लेकिन क़लम से याराना नहीं छोड़ा ठहर गई पल भर को ,, पर क़दम बढ़ाना नहीं छोड़ा उदासियों ने घेरा ,, फिर भी मुस्कुराना नहीं छोड़ा छोड़ दी खुदाई पर ,, ख़ुद पर यकीन नहीं छोड़ा.... न बोलूं न लिखूं तो ये मत समझना फिर भूल गए हम,, क्योंकि,, खामोशियों ने भी कुछ जिम्मेदारी संभाल रखी है,।। कभी फ़ुर्सत में ख़ुद से मिलेंगे लोगों से सुना है बहुत बुरे हैं हम 🙏दिजिए आशीर्वाद मुझे मेरा प्रसाद🙏 🌠🌠रमेश चंद्र 🌠🌠"अनुपम"🌠🌠 🚩 ▁▂▄▅▆▇██▇▆▅▄▂▁ ©"ANUPAM" #हम_और_तुम