Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चालू Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चालू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove चालू है, नवरात्रि कब से चालू है, कुवार नवरात्रि कब से चालू है, सावन कितने तारीख से चालू है, ट्रेनें कब से चालू है,

  • 14 Followers
  • 12 Stories

Mangesh Dongre (Prem)

सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu

read more
Story No.: 01

Supriya सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज  की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 
                          आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu

Kavi VijAy KatiyA

"नेता जी"

read more
अगर कही मैं होता नेता 
TV चालू कर घर सोता ,
सास बहू के नाटक मे  थोड़ा मैं भी खोता ,
जनता को TV देखने की राय सुझोता 
बेरोजगारी कब से चली आ रही है सब पे भारी
ऐसे बड़ती है जैसे हो कोई  महामारी
बेरोज गारी का भी पूरा होगा निदान
सड़क किनारे सब लगा के ठेले बेचेगे पकवान 
पड़ लिखकर और कितने बनोगे महान 
पहले से अब और बड़ गई है ,मेरी बीबी कि डिमांड
आखिर नेता हूं पूरी करनी होगी , बीबी की हर डिमांड
 चाँद मे सबको घर बनवा दूंगा , 
आखिर नेता हूं नेता का हक अदा करूंगा
गांव गांव शहर शहर दूध की लाइन बिछवा दूंगा 
घर घर पानी के नल लगवा दूंगा 
 हर गांव मे स्कूल बनवां दूंगा ,
अगर कम हो तो सौ चार सौ वादे और कर दूंगा,
पड़े लिखो को डोर चरबाना सिखवा दूंगा
AC चालू करके ,फिर आराम करूंगा
नेता हूं ,नेता का हक आखिर अदा करूंगा "नेता जी"

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile