Find the Best कहानियां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबच्चों की कहानियां hindi, एक तरह की कहानियां, नीलेश मिश्रा की कहानियां सीजन 5, नीलेश मिश्रा की कहानियां सीजन 6, खुशवंत सिंह की कहानियां,
voice of tales
White किस्से नए पुराने हुआ करते थे सिर्फ तारों के चादर से ढकी वो काली रात के साए में जब ना फोन था और ना ही था ये इंटरनेट, बस खुले आसमान के नीचे ठंडी ठंडी हवाओं के झौंको में बस किस्से कहानियां चल करती थी। वो कच्चे आंगन के आगोश में चारों तरफ चारपाई बिछा करती थी किस्से कहने वाला हमेशा बीच में हुआ करता था और बाकी के लोग बस चुपचाप सुना करते थे अब किस्सों कहानियों की जगह फोन ने ले ली और हमारे कीमती समय को अब ये इंटरनेट ही खा गया आने वाली पीढ़ी इन बातों को नहीं जानती और अगर आप समझाने भी लगे तो ये आपकी जनरेशन नहीं है कहकर है धुतकारती कितना अंतर आ गया है ना, भले ही हम तरक्की कर आगे बढ़ जाए लेकिन वो कीमती पल जो अपनों के साथ बिताए थे, वो कहां से लाए अब वो ज़माना भी बस किस्सा हो गया है, क्योंकि अब का ज़माना मॉडर्न हो गया है। ©Prachi Thapan #GoodNight #किस्से #Oldisgold #कहानियां #story #Life
#GoodNight #किस्से #Oldisgold #कहानियां #story #Life
read moreVic@tory
तुम भी न बन जाना कहीं मज़मून किसी किताब का, बड़े शौक से पढ़ते हैं लोग कहानियां बेवफाओं की। ©Vic@tory #कहानियां बेवफाओं की।
#कहानियां बेवफाओं की।
read moreDeepika
White तो चलिए शुरूवात करते हैं, कहानियों से । कुछ ऐसी कहानियां जो हमारे आस पास ही मौजूद होती है, बस हम ही उन्हें देख नहीं पाते। कुछ देख भी पाते हैं तो उन्हें शब्दों में बयां नहीं कर पाते। एक ऐसी ही सच्ची कहानी को बयां करने जा रही हूं। ये कहानी कड़ियों में बयां होगी। *जरा गौर- फरमाइयेगा* ©Deepika #alone_quotes #hindistory #Stories #hindikahaniyaan #कहानियां #कहानी
paras Dlonelystar
White खोया ही क्या है,ज़िन्दगी,ज़रा सुन ले जो ख्वाब थे, टूटे मगर, नये ख्वाब फिर, बुन ले की, धूप छाँव सी है, किस्से कहानियां वही सजाना रंग ज़रा, जो तुझे, सुकून दे ©paras Dlonelystar #parasd #nojotovibes #2024_ #ज़िन्दगी #सुकून #कहानियां
paras Dlonelystar
बहुत खूबसूरत है,ये पल और पल की कहानियाँ एक सफर है और एक ही मंज़िल दो दिलों की ज़िन्दगानियाँ काश के हम जी लेते इस पल को जिस पल पे ठहरी हर निशानियां ©paras Dlonelystar #myhappiness #parasd #पल #कहानियां
#myhappiness #parasd #पल #कहानियां
read moreNeha Gupta
अगर किसी से साथ तेरा छूटा हो अगर लगे दिल के कोई करीब हो और दिल तुम्हारा टूटा हो अगर लगे कुछ भी नही है इस जहां में उसके बिन तो सुनो दो चार शामें रो लेना उसकी यादों में फिर अगले शाम निकालना तुम मिलना खुद की शामों से हर चीज को देखना ,परखना और महसूस करना जिसके बिन लग रही थी दुनिया अधूरी उसी के बिना लगेगी तुम्हे ये दुनिया है कितनी पूरी और खूबसूरत कमियां है दुनिया में पर इतनी नही की जी न पाओ तुम उसके बिन हां यादों में रहना सही हैं पर अपनी यादें बनाना सीखो हां खुद के लिए जीना सीखो____!! ©Neha Gupta #BehtiHawaa #कहानियां 🖤
Poonam
अक्सर दिल पे गहरे असर छोड़ जाती है वो कहानियां जो अधूरी रह जाती है... ©Poonam #अक्सर #कहानियां