Find the Best letyougo Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlet me love you when your heart is tired, let me love you and tum hi ho, how to let go a person you love, against the current let me love you, let fall in love for the night,
HeartfeltWrites_
"ऐ ज़िंदगी, बार-बार ना रुलाया कर, हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता। तू समझती नहीं, तेरे दिए आँसुओं का बोझ, हर एक दिल संभाल नहीं पाता। मैंने सीखा है खामोश रहकर मुस्कुराना, भीड़ में छिपाकर दर्द को निभाना। किसी ने पूछा नहीं, 'क्या हुआ?' और मैंने कभी जताया भी नहीं। अक्सर अकेली रातों में खुद से बातें होती हैं, खामोशी में छिपी मेरी हर शिकायत रोती है। पर दुनिया की भीड़ में मैं सिर्फ़ एक साया बनकर, हर ग़म को सीने में दबाए जीती हूँ। ज़िंदगी, तू क्यों हर बार आज़माती है? हर दर्द को शब्दों में ढालना आसान नहीं होता, हर आंसू को कोई समझ ले, ये भी ज़रूरी नहीं होता। बस, अब इतना ही कहना है तुझसे, कि हर किसी के पास चुप कराने वाला नहीं होता।" ©silent_03 #letyougo #tanhaiyan #khamooshi #yegindgi
#letyougo #tanhaiyan #khamooshi #yegindgi
read moreGarg_girl
मैं तुम्हें देख सकती हूं अपने ही घर से विदा लेते हुये क्यूंकि मैं जानती हूं तुम पर जिम्मेदारियों बहुत है मैं तुम्हे देख सकती हूं नाराज़ क्योंकि मनाना जानती हूं मैं तुम्हे देख सकती हूं खुद से दूर जाते हूं क्योंकि मैं तुम्हारा इंतजार करना जानती हूं ©Garg_girl #letyougo
official ਕਾਤਿਲ ਲਿਖਾਰੀ
ਮਤਲਬ ਦੇ ਮੁਮਤਾਜ਼ ਕਦੇ ਤਾਰੀਫ਼ ਦੇ ਕਾਬਿਲ ਨੀ ਹੁੰਦੇ ਕਾਤਿਲ ਲਿਖਾਰੀ ✍️ ਅਨਮੋਲ ਸਿੰਘ 🙏 ©the Royal king0786 #letyougo #writer #Shayar #viral #nojoto#followme#insta
पथिक..
क्यों? तू मुझ पर सितम करता है, मेरे प्यार को ,क्यूं ,तू कम समझता है ,मैंने जमाना छोड़ा है, तेरे लिए, तू पागल क्यों ?मुझको बीच राह में छोड़ता है, जरा सोच की कैसे, गुजरेगी ,मेरी ये जिंदगी, जिसमें की मैंने, बस तेरी बंदगी,अब सिला ये मिला है,मेरी वफाओं का,की में न जमीं की रही ,ना आसमा की, क्यों? तू मुझ पर जुल्म करता है, मेरे प्यार को ,क्यों ? तू कम समझता है, मैने कोशिश की ,की उम्र भर तेरा साथ निबाऊं, तू मेरी कोशिश को , क्यों नाकाम करता है, कभी, यकीं तो कर ले, ए _सीतम गर मेरा, की, ये बेजुबान दिल बस तुझ पर मरता है, क्यूं तू मुझ पर सितम करता है, मेरा दिल अब भी तूझसे मोहब्बत करता है. ********* ©पथिक #letyougo
Pankaj μtales
कभी फुरसत में अपनी कमियों पर गौर करना, दूसरों के आईने बनने की ख्वाहिश मिट जाएगी। ©Pankaj Microtales #letyougo
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited